अगर आपको कोरियन शो में इंटरेस्ट है और उसके साथ ही रियलिटी शो देखना पसंद है, तो आने वाले समय में आपको एक बहुत ही बेहतरीन कोरियन रियलिटी शो देखने को मिलेगा। इस खबर की घोषणा नेटफ्लिक्स की तरफ से की गई है और साथ ही शो की कास्ट टीम भी पूरी तरह से डिसाइड कर ली गई है। 18 जून 2024 को इस रियलिटी शो का सीजन 1 आया था, जिसमें रहस्यमय तरीके से एक रोमांचक कहानी दिखाई गई थी।
कोरिया के 6 लोकप्रिय कलाकार ली योंग-जिन, जॉन पार्क, ली यून-जी, ली हये-री, किम दो-हून और करीना का नाम शो के 6 एजेंट्स के नाम में शामिल है, जो लगातार 6 घंटे तक रहस्य से भरपूर अलौकिक थीम वाले मिशन को हल करने की कोशिश करते हैं। इसके साथ ही इस रियलिटी शो में उनकी मेंटैलिटी और टीमवर्क को भी जज किया जाता है।
Agents of Mystery Season 2 is coming starring Lee Yong Jin, John Park, Lee Hyeri, Kim Do Hoon, Gabee and KARINA!#Karina #카리나 #aespa #에스파#AgentsOfMystery pic.twitter.com/UJVVWeIQ6d
— KARINA GLOBAL UNION (@KRNGlobalUnion) August 6, 2025
कैसा था सीजन 1 का कॉन्सेप्ट?
बात करें अगर सीजन 1 के कॉन्सेप्ट और टोटल एपिसोड की, तो पहले सीजन में टोटल 6 एपिसोड देखने को मिले थे, जिसमें मुख्य रूप से दो कहानियाँ दिखाई गई थीं, तीन-तीन एपिसोड की एक कहानी थी। पहली कहानी एक कल्ट से तीन महिलाओं को बचाने की है और दूसरी कहानी में पनडुब्बी में हो रही रहस्यमयी घटनाओं को दिखाया गया है। यह शो अपनी हाई प्रोडक्शन वैल्यू के लिए जाना जाता है, साथ ही रोमांचक कहानियों को हाथों-हाथ पूर्ण तरीके से दिखाने के लिए।
जिन लोगों को यह रियलिटी शो बहुत ज्यादा पसंद आया था, उनके लिए 7 अगस्त 2025 को नेटफ्लिक्स कोरिया ने अपने आधिकारिक अकाउंट के माध्यम से इस बात की पुष्टि की है कि कोरियन रियलिटी शो एजेंट्स ऑफ मिस्ट्री का सीजन 2 बहुत जल्द आने वाला है। इस आने वाले रियलिटी शो के निर्माता हैं जंग जोंग-योन, जिन्होंने इससे पहले द डेविल्स प्लान, द जीनियस, द ग्रेट एस्केप जैसे शो को पहले ही बनाया है।
एजेंट्स ऑफ मिस्ट्री सीजन 2 कास्ट:
इस शो में पिछले 6 मुख्य कलाकारों के साथ एक नए एजेंट का नाम और जुड़ चुका है और वो नाम है गैबी। सभी कलाकार अपनी-अपनी विशेषताओं के साथ शो में जान डालने का काम करते हुए दिखने को मिलेंगे। ली योंग-जिन शो में उस नेता की तरह हैं, जो अपने तेज दिमाग से अपनी टीम का मार्गदर्शन करते हैं, वहीं जॉन पार्क पूरी टीम के लिए एक मास्टरमाइंड की तरह काम करते हैं, रहस्यों को सुलझाने में।
वहीं, हये-री टीम को संकट से बचाने के लिए महत्वपूर्ण सुराग खोजते हुए दिखने को मिलेंगे। करीना का किरदार एक चतुर किरदार है, जो किसी भी स्थिति को पहले से ही पहचान लेने वाली एक गुप्त हथियार का काम करेगी। शो के निर्माता जंग जोंग-योन अपने इस आने वाले शो की नई कास्ट टीम से काफी खुश हैं और इनकी केमिस्ट्री को अपने शो में दिखाने के लिए काफी उत्साहित भी हैं।
अगर आपको भी इस तरह के रियलिटी शो देखना पसंद है, तो तैयार हो जाइए शो को एन्जॉय करने के लिए। जैसे ही इसकी प्रीमियर डेट क्लियर होती है, आपके साथ शेयर की जाएगी।
READ MORE
जन्माष्टमी 2025 के मौके पर वायरल हुआ खेसारी लाल यादव का वीडियो
War 2 vs Coolie Advance Booking: किस फिल्म की हो रही है ज्यादा चर्चा?