आगया है हॉटस्टार पर एक्शन और एडवेंचर का बेस्ट शो, Wanda Vision का बाप

Agatha All Along Hindi Review

Agatha All Along Hindi Review:डिज्नी + हॉटस्टार पर आपको एक शो देखने को मिलेगा जिसे 18 सितम्बर से स्ट्रीम किया गया है और अभी इस शो के सिर्फ दो एपिसोड ही आपको देखने को मिलेंगे लेकिन शो मे जिस लेवल का एक्शन और एडवेंचर स्पेशली डेविल और विच वाली कहानी दिखाई गयी है आप शो के पूरे एपिसोड देखने का डिसीजन कर लेंगे।

क्या है शो की कहानी?
इस शो मे आपको खूब सारे दमदार करैक्टर देखने को मिलेंगे और कहानी भी बहुत ही इंट्रेस्टिंग वे मे आपके सामने प्रेजेंटे की गयी है।जिस तरह इस शो मे आपको एक्शन,थ्रीलर,डार्क फंतासी, हॉरर सब कुछ देखने को मिलेगा तो ये एक बेस्ट शो हो सकता है। अभी सिर्फ दो ही एपिसोड देख कर आपको इसमें सारे मजे मिल जायेंगे और आप शो को पूरा देख कर ही मानेगे।

शो की कहानी की बात करें तो इसमे आपको अगाथा जो कि शो की मेन करैक्टर और चुड़ैलों के ग्रुप की लीडर है जब एक साथ काम करते है तो उस पूरे कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है। इन चुड़ैलों का एक साथ काम करना स्पेशली टीन नाम कै करैक्टर का जिसे “जो लॉक” ने निभाया है,आपको बहुत ही इंट्रेस्टिंग लगने वाला है। एक अलग कांसेप्ट इस शो का होने वाला है।

इस शो से पहले देखें Wanda Vision शो –
अगर आपने मार्वल टेलीविज़न की इससे पहले रिलीज हुई सीरीज वांडा विज़न अभी तक नहीं देखी है तो एक बार इस अगाथा ऑल अलॉन्ग को देखने से पहले इस शो को ज़रूर देखना चाहिए। शो की कहानी भी आपको कई हद तक एक दूसरे से मिलती हुई नज़र आयेगी और करैक्टर्स भी एक दूसरे से जुड़े हुए है।

अगाथा ऑल अलॉन्ग के लगभग सभी कलाकार भी आपको वांडा विज़न वाले ही दिखने वाले है लेकिन कहानी एक दूसरे से जुड़ी हुई नहीं है दोनों का कॉन्सेप्ट तो एक ही है एक्शन थ्रीलर फैंटासी लेकिन कहानी अलग तरह से प्रेजेंटे की गयी है।

इस शो मे अगाथा अपनी खोयी हुई शक्ति को वापस पाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर प्रयास करती है। क्या अगाथा अपने प्रयासों मे सफल होगी उसे अपनी शक्तियाँ वापस मिलेंगी ये कई सवाल आपके मन मे आएंगे शुरू के दो तीन एपिसोड को देखने के बाद।जिनके जवाब पाने के लिए आपको ये शो देखना होगा।

वांडा विज़न रेकमेंड करने का कारण-
अगर आप इस सीरीज को देखेंगे तो आपके मन मे ये जानने की जिज्ञासा जागेगी कि आखिर इस अगाथा नाम की चुड़ैल का जन्म कहाँ से हुआ है तो आपको बता दे ऊपर रिकमेंड की गयी वांडा विज़न ही वो शो है जहाँ से अगाथा का जन्म हुआ था और अब इस अगाथा नाम के शो मे दिखाई गयी अगाथा अपने पूरे ग्रुप के साथ एक अपनी कहानी के साथ सबको इंटरटेन करने आगयी है। डिज्नी + हॉटस्टार पर आप इस शो को एन्जॉय कर सकते है।

शो मे आपको एक दमदार कास्ट मिलेगी जिसमें कैथरीन, अगाथा हरकनेस का रोल कर रही है और जो लॉके – टीन के रोल मे नज़र आरहे है। इसके अलावा और भी कई बेहतरीन कलाकार अमेरिकी सिनेमा के इस शो मे आपको नज़र आने वाले है जैसे औब्रे प्लाजा,पट्टी लुपों,देबरा जो रप,सशीर ज़माता आदि।इस शो के निर्माता है जैक सचाइफर।इस शो की imdb रेटिंग की बात करें तो 6.7 है और रोटेन टोमेटोज पर शो को 68% की रेटिंग मिली हुई है।

निष्कर्ष :
इस शो मे आपको कॉमेडी देखने को मिलेगी जो दूसरे ही क्षण मे एक डरावने सीन मे बदल जाती है और साथ ही शो मे आपको खूब सारे ड्रामेटिक सीन्स भी मिलने वाले है तो ये शो अगर आप एक्शन हॉरर मे इंट्रेस्टेड है तो आपके लिए ही है जिसे आपको एक बार ज़रूर देखना चाहिए। मेरी तरफ से शो को 7* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Saiyaara Movie Location: मोहित सूरी की सुपरहिट फिल्म और इसकी खूबसूरत शूटिंग लोकेशन्स

Saiyaara Tittle Track: कौन है वो कश्मीरी सिंगर जिसने सैय्यारा टाइटिल ट्रैक को बनाया रूहानी

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts