Agar Affair amazon mx player trailer breakdown hindi:अमेजॉन एमएक्स प्लेयर एक के बाद एक वेब सीरीज लेकर आता जा रहा है,जिसमे आज इन्होंने एक ही दिन पर अपने आने वाले दो शोज़ का ट्रेलर लॉन्च कर दिया। जिनमें चिड़िया उड़ और ‘आगरा अफेयर’ शामिल है।
चिड़िया उड़ के ट्रेलर ब्रेकडाउन आर्टिकल को हमने पहले ही पब्लिश कर दिया है। अब हम अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे सीरीज आगरा अफेयर के बारे में। जिसके मुख्य किरदार में आकाश दहिया, हर्षित गौर, प्रतीक पचौड़ी, अमन गुप्ता, अपर्णा उपाध्याय,दिवाकर, नीता सिद्धार्थ राय त्रिपाठी,चकोरी द्विवेदी नजर आएंगे।
inke love ka tour shuru hone waala hai 😌💕#AgraAffair presented by #pilgrim releasing 8 Jan for FREE on Amazon MX Player ✨@diceindia#AgraAffair #AgraAffairOnAmazonMXPlayer #AmazonMXPlayer #ComingSoon pic.twitter.com/is1CQUxMDx
— Amazon MX Player (@amazonMXPlayer) January 6, 2025
ट्रेलर ब्रेकडाउन-
सिरीज़ मुख्य रूप से दो अंजान लोगों पर फोकस करती है जिनके नाम आकाश और तनवी हैं।आकाश जोकि एक होटल मालिक है और उसके होटल का नाम ‘आलीशान’ है।तो वहीं दूसरी तरफ तनवी जो एक हॉलीडे ओवरसीज कंपनी में जॉब करती है।पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है
जब तनवी के क्लाइंट की एक होटल बुकिंग ऐन टाइम पर कैंसिल हो जाती है जोकि आगरा में ताज महल के इर्द गिर्द स्थित था।तभी तनवी आकाश से जा कर टकराती है जहां वह अपना एक लोकल होटल चलाता है।अब कैसे तनवी अपने उस वीआईपी क्लाइंट के लिए इस होटल को सेटअप करती है वही इस सीरीज की कहानी है हालाकि आगे इसमें प्यार वाला एंगल भी देखने को मिलता है।
आकाश तन्वी और मेघा का त्रिकोणीय लव एंगल-
जहां एक ओर आकाश तन्वी से प्यार करता है, तो वहीं दूसरी ओर आकाश के बचपन की दोस्त मेघा है जो आकाश के घर वालों की पहली पसंद है। अब इन दोनों नावों पर सवार आकाश की कहानी क्या नया मोड़ लेगी। जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह वेब सीरीज।
शो की रिलीज़ डेट-
फिलहाल इस शो की कोई भी ऑफिशल रिलीज डेट कंफर्म नहीं की गई है पर फिल्मीड्रिप के अनुसार इसे फरवरी माह के शुरुआत में ही रिलीज कर दिया जाएगा।
एमएक्स प्लेयर जोकि अपना सभी कंटेंट बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराता है, जिसे देखते हुए इस शो का हिट होना तय है क्योंकि मुफ्त होने के कारण यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पकड़ बना पाएगा।
रिलीज़ डेट क्या है
Sch me free hey
Please upload lov ypaa trailer
लव
We hope good
Please provide more details
Col
Your reviews was amazing
एपिसोड कितने है
Mx player all wayz rockkk.
बहुत एक्साइटेड ट्रेलर है