Netflix 300 Million Subscribers: हॉलीवुड की दिग्गज कंपनी ‘वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी’ (WBD) के भविष्य पर इस समय सबसे बड़ा सस्पेंस चल रहा है। क्योंकि इसको खरीदने के लिए सिर्फ ‘नेटफ्लिक्स’ ही नहीं अब ‘पैरामाउंट ग्लोबल’ और स्काईडांस मीडिया ने भी $108.4 बिलियन का हॉस्टाइल टेकओवर बिड पेश कर दिया है। इससे नेटफ्लिक्स की बोली को सीधी टक्कर मिल गई है और यह पूरी डील सस्पेंस में आ गई है।
कल्पना करो रात के 2 बजे तुम्हारा फोन रिंग करता है और नेटफ्लिक्स का एक पर्सनलाइज्ड मैसेज आता है। “हाय , कुछ भी नहीं बदल रहा आज…”कुछ ऐसा ही हुआ है नेटफ्लिक्स के 30 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ। ये कोई प्रैंक नहीं बल्कि असली खबर है। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में वॉर्नर ब्रदर्स को 82.7 बिलियन डॉलर (करीब 7 लाख करोड़ रुपये) में खरीद लिया है।
Paramount Skydance is seeking to derail Netflix's deal to buy Warner Bros. by launching a hostile takeover bid.
— Variety (@Variety) December 8, 2025
Paramount's bid for Warner Bros. Discovery is valued at $108 billion.https://t.co/Byv3klAEyL
ये डील हॉलीवुड की सबसे बड़ी डील्स में से एक है,इसके बाद कंपनी ने अपने सभी यूजर्स को एक स्पेशल लेटर भेजा ताकि सबको भरोसा हो कि उनकी पसंदीदा शोज और मूवीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। चलिए इसकी पूरी स्टोरी डिटेल में समझते हैं।
नेटफ्लिक्स के नोटिफिकेशन में क्या लिखा था?
नेटफ्लिक्स के को-फाउंडर और CEO रीड हेस्टिंग्स ने खुद इस लेटर को साइन किया। लेटर कुछ इस तरह शुरू होता है: “हम जानते हैं कि ये खबर सुनकर उत्सुकता हो रही होगी। लेकिन चिंता मत करो आज कुछ भी नहीं बदल रहा।
मुख्य बातें जो लेटर में कही गईं:
- डील का स्टेटस: वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी की फिल्म स्टूडियो, HBO, HBO मैक्स सब नेटफ्लिक्स के साथ मर्ज हो रहे हैं। लेकिन ये प्रोसेस 12 से 18 महीने चलेगा क्योंकि रेगुलेटरी अप्रूवल और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी चाहिए।
- तुम्हारी मेंबरशिप सेफ है: तुम्हारा अकाउंट, पासवर्ड, प्लान – सब वैसा ही रहेगा। HBO मैक्स और नेटफ्लिक्स अलग-अलग चलेंगे जब तक डील फाइनल न हो।
- फ्यूचर का वादा: एक बार मर्ज होने के बाद, दुनिया की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट लाइब्रेरी बनेगी। सोचो, स्ट्रेंजर थिंग्स के साथ फ्रेंड्स या गॉट जैसी शोज एक ही जगह!
- ये नोटिफिकेशन रात में भेजा गया ताकि सुबह उठते ही सबको पता चल जाए। हां यह 301 मिलियन (करीब 30.1 करोड़) सब्सक्राइबर्स तक पहुंचा। नेटफ्लिक्स ने कहा कि ये डील इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी लेकिन यूजर्स की प्राइवेसी और एक्सपीरियंस पहले रहेगी।
वॉर्नर ब्रदर्स डील से हॉलीवुड में भूचाल क्यों आया?:
नेटफ्लिक्स पहले से ही स्ट्रीमिंग का बादशाह है वह भी पुरे 30 करोड़ सब्सक्राइबर्स के साथ, लेकिन वॉर्नर ब्रदर्स जैसा दिग्गज स्टूडियो खरीदना ये तो गेमचेंजर है।
वॉर्नर के पास क्या क्या हैं:
- HBO की ब्लॉकबस्टर सीरीज जैसे द क्राउन, सक्सेशन।
- DC सुपरहीरोज
- मूवीज – बैटमैन, वंडर वुमन।
हॉलीवुड की क्लासिक फिल्में।
डील की वैल्यू 82.7 बिलियन डॉलर है जो पैरामाउंट-स्काईडांस डील से भी बड़ी है। लेकिन ट्विस्ट ये कि डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा “ये डील एक प्रॉब्लम हो सकती है इस लिए इसके अप्रूवल में मई खुद भी इन्वॉल्व रहूंगा, क्योंकि ट्रंप का मानना है कि ये अमेरिकन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को प्रभावित करेगी। फिलहाल, डील पर कोई रोक नहीं लगी है लेकिन रेगुलेटर्स की नजर इस पर बानी हुई है।
सब्सक्राइबर्स के लिए क्या फायदा?
- ज्यादा कंटेंट: हजारों नई मूवीज और शोज।
- बेहतर रेकमेंडेशन: AI से परफेक्ट मैच।
- ग्लोबल रीच: इंडिया में बॉलीवुड से हॉलीवुड तक सब मिक्स।
नेटफ्लिक्स ने ये भी कहा कि क्रिएटर्स और फैंस की आवाज सुनी जाएगी। तो अगर तुम्हें लगता है कि कोई शो मिस हो रहा तो कमेंट्स में बताओ शायद नेक्स्टफ्लिक्स सुन ले!
नेटफ्लिक्स का भविष्य क्या?
ये डील नेक्स्टफ्लिक्स को डिज्नी+ और अमेजन प्राइम से आगे ले जाएगी लेकिन याद रखो अभी सब स्पेकुलेशन है और रेगुलेटर्स अप्रूव करेंगे तो ही यह डील फाइनल होगी।
READ MORE
Who was Rehman Dacoit? धुरंधर फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार की सच्ची कहानी











