Khushi Mukherjee: ट्रोलिंग के बाद खुशी मुखर्जी ने पढ़ी कैमरे पर हनुमान चालीसा यूजर्स ने की कमेंट्स की बरसात

by Anam
Khushi Mukherjee Fashion Controversy Bold Style Sparks Social Media Debate in 2025

खुशी मुखर्जी आज कल अपनी बोल्ड और आधे अधूरे ड्रेसेस के लिए काफी चर्चाओं में है। उन्हें उनके आउटफिट के लिए काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।इसी के साथ उनके खिलाफ फलक नाज और रोजलिन खान जैसी सेलिब्रिटी ने भी आवाज उठाई है। अब खुशी मुखर्जी ने कैमरा पर हनुमान चालीसा पड़ कर यह बताने की कोशिश की है कि वह अपना कल्चर नहीं भूली है।जिस पर यूजर्स अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

“मै अपना कल्चर नहीं भूली”:

खुशी मुखर्जी अचानक चर्चाओं में आ गई है इसकी वजह उनकी कोई वेबसेरीज नहीं बल्कि उनके अतरंगी आउटफिट है जो लोगों के मुताबिक बोल्डनेस की हदे पार करते दिखाई दे रहे है।

Khushi Mukherjee

काफी ज्यादा ट्रोलिंग के बाद अब खुशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके यह बताने की कोशिश की है कि वह अभी भी अपना कल्चर फॉलो करती है। उन्होंने कहा कि “मैं आज की वीडियो में बताना चाहती हूं कि मुझे अपने कल्चरल रूल्स पता है मुझे पता है आज भी लोग मुझे ट्रोल करेंगे”।साथ ही उन्होंने बताया कि मैं बंगाली ब्राह्मण फैमिली में पली बड़ी हूं तो थोड़ी बहुत चीजों का मुझे भी ज्ञान है।

कैमरे पर पढ़ा हनुमान चालीसा:

खुशी इस वीडियो में रेड सलवार सूट में नजर आ रही है और उन्होंने बताया कि वह सबके सामने हनुमान चालीसा पढ़ना चाहती है। इसके बाद उन्होंने कैमरे पर पूरा हनुमान चालीसा पढ़ा और दर्शकों को बताया कि वह कुछ प्रूफ नहीं कर रही बस वह कहना चाहती है कि “अगर मैं किसी भी टाइप के कपड़े पहन रही हूं तो इसका यह मतलब नहीं है कि मैं अपना भारतीय कल्चर भूल गई हूं”। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पता है कि लोग अभी भी मेरी यह वीडियो देखकर मुझे ट्रोल करेंगे।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया:

खुशी मुखर्जी की इस वीडियो पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी कुछ ने उनकी तारीफ करते हुए कहा “आपको इस तरह हनुमान चालीसा पढ़ते देख बहुत अच्छा लगा” तो एक यूजर ने उनकी आलोचना करते हुए लिखा “यह विक्टिम कार्ड खेल रही है” वही एक यूजर ने खुशी मुखर्जी के लिए नकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए लिखा “कल्चर रूल्स क्या है रोड पर अश्लीलता फैलाना? पहले ठीक से कल्चर रूल पढ़ो फिर यहां बताना”।

READ MORE

F1 मूवी 5वें दिन भारत में 4.18 करोड़ की कमाई कुल कलेक्शन 28.93 करोड़, 1225 करोड़ वर्ल्डवाइड

बॉलीवुड के वो कपल्स जिनके उम्र के फासले ने नहीं रोका प्यार, जानकर रह जाएंगे हैरान

Bring Her Back Review: हॉरर मिस्ट्री से ज्यादा दिल को खराब कर देने वाले सीन्स के साथ बनी फिल्म

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now