बिगबॉस ओटीटी सीज़न 3 के बाद बिगबॉस 18 में देखने को मिल सकते है ये कंटेस्टेंट।

by Anam
Bigg Boss 19

After Bigg Boss OTT Season 3, these contestants can be seen in Bigg Boss 18:आने वालो सालों के साथ बिगबॉस की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है कलर टीवी का लोकप्रिय शो बिगबॉस हर साल अक्टूबर के महीने से शुरू होता है और हर साल दर्शक इसका बेसबरी से इंतजार करते है,अभी हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाला बिगबॉस ओटीटी का तीसरा सीजन खत्म हुआ है जिसकी विजेता खूबसूरत टीवी अभिनेत्री सना मकबूल बनी हैं।


वहीं दर्शकों को सीजन 18 का इंतजार है बिगबॉस 17 के विजेता मुन्नवर फारूकी बने,वहीं दर्शकों को अब बिगबॉस सीजन 18 का इंतजार है,और साथ ही ये जनने की उत्सुक्ता भी कि इस बार बिगबॉस 18 में कोन से कंटेस्टेंट देखने को मिलेंगे।

बिगबॉस 18 में आने वाले हैं ये कंटस्टेंट

शोएब इब्राहिम –


बिगबॉस 18 में आने वाले कन्टस्टेंट की बात करे तो शोएब इब्राहिम का नाम आ रहा है। दरअसल खबर ये भी आई थी कि शोएब इब्राहिम को बिगबॉस ओटीटी 3 के लिए अप्रोच किया गया था और अब बिगबॉस 18 के लिए भी शोएब इब्राहिम को अप्रोच किया गया है।शोएब इब्राहिम एक टीवी एक्टर हैं जिन्होंने ससुराल सिमर का और अजूनी जैसा टीवी शो किया है और ये बिगबॉस 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ के पति भी हैं।

समीरा रेड्डी –


इस बार बिगबॉस 18 में खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री समीरा रेड्डी भी नज़र आ सकती हैं, लेकिन बिगबॉस 18 के लिए समीरा रेड्डी को अप्रोच किया जा रहा है।समीरा रेड्डी मैंने दिल तुझको दिया, प्लान, दे दना दन जैसी बड़ी फिल्मो में काम कर चुकी है।

फैसल शेख उर्फ फैसु-


जैसे कि बिगबॉस में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भी मौका मिलता है तो आपको बता दें कि इस बार फैसल शेख के आने के काफी चांस हैं, फैसल शेख को इससे पहले भी बीते सीजन में अप्रोच किया गया है

सुरभि ज्योति-


मशहूर टीवी अभिनेत्री सुरभि बिगबॉस 18 में दिख सकती है, सुरभि ज्योती नागिन औए कुबुल है जैसे लोकप्रिय टीवी शो कर चुकी है।औए इनके फैन्स इनको बिगबॉस में जरूर देखना चाहेंगे।

करण पटेल –


बिगबॉस 18 के कांटेस्टेंट लिस्ट में करण पटेल का भी नाम आ रहा है।करण पटेल छोटे पर्दे के जाने माने एक्टर हैं, करण पटेल ने कस्तूरी, कसौटी जिंदगी की, ये हैं मोहब्बतें, गुमराह आदि जैसे टीवी शो किए हैं और हो सकता है इस बार बिगबॉस 18 में करण पटेल को देखने का मौका मिले।

अर्जुन बिजलानी-


बता दें कि अर्जुन बिजलानी को बिगबॉस 17 के लिए अप्रोच किया गया था, उनके फैन्स ने उनका बिगबॉस 17 के लिए इंतजार भी किया था लेकिन अर्जुन बिगबॉस 17 का हिस्सा नहीं बने, अब बिगबॉस 18 में अर्जुन बिजलानी के प्रशंसक उन्हें देख सकते हैं।अर्जुन बिजलानी ने मिले जब हम तुम, नागिन,इश्क में मरजावा जैसा और भी कई टीवी शोज किए हैं।

डॉली चायवाला-


बिगबॉस 18 की लिस्ट में डॉलीचायवाला जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है इनका भी नाम आ रहा है। डॉलीचायवाला को बिगबॉस ओटीटी 3 में एक मौका मिला था पर वो किसी वजह से नहीं आ पाए।

पूजा शर्मा-


महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली पूजा शर्मा भी बिगबॉस 18 नज़र में आ सकती हैं।पूजा शर्मा एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है।

कशिश कपूर –

कशिश कपूर एक मॉडल है और कशिश कपूर एमटीवी स्प्लिट्सविला x5 की कांटास्टेंट रह चुकी हैं।कशिश अपने बोल्ड बिहेवियर की वजह से काफी चर्चित हुई है।

शीज़ान खान –


शीजान खान टीवी शो अली बाबा में अली बाबा का किरदार निभा चुके हैं और पिछले साल खतरों के खिलाड़ी में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे और अब बिगबॉस 18 में भी दिखायी दे सकते हैं।

दलजीत कौर-


दलजीत कौर एक टीवी एक्ट्रेस हैं और हाल ही में वे अपनी दूसरी शादी के तलाक को लेकर चर्चा में रही हैं।और अब बिगबॉस 18 का भी हिस्सा बन सकती है।

अभिषेक मल्हान –


अभिषेक मल्हान जिन्हे यूट्यूब की दुनिया में फुकरा इंसान के नाम से जाना जाता है अभिषेक मल्हान बिगबॉस ओटीटी 2 में फर्स्ट रनर अप रहे थे और अब बिगबॉस 18 में भी अभिषेक मल्हान की आने की खबर आ रही है।

दीपिका आर्या-


बिगबॉस 17 में आए यूट्यूबर सनी आर्य की पत्नी दीपिका आर्या भी बिगबॉस 18 की कंटेंट लिस्ट में है।

हर्ष बनिवाल –

प्रसिद्ध यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष बनिवाल के इंस्टाग्राम पर 6.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और हर्ष बनिवाल भी बिगबॉस 18 की कंटेंट लिस्ट में हैं।

नुसरत जहां-

नुसरत जहां एक अभिनेत्री और राजनेता हैं। नुसरत बांग्ला फिल्मों में काम कर चुकी हैं। और अब बिगबॉस 18 पर नजर आएंगी।

ज़ैन सैफी-

ज़ैन सैफी एक यूट्यूबर है और इनका यूट्यूब चैनल राउंड2हेल यू ट्यूब के बढ़े बढ़े चैनल्स की लिस्ट में आता है।इनके चैनल round2hell पर 34.1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।और अब ज़ैन सैफी बिगबॉस 18 में एंट्री करने वाले हैं।

दिग्विजय सिंह राठी-


रॉडीज़ और स्प्लिट्सविला x5 के एक्स कांटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी भी बिगबॉस 18 की कांटेस्टेंट लिस्ट में शामिल है।

READ MORE

Beyond The Bar Trailer Release: जानिए कब कहां और किस भाषा में रिलीज होगा यह कोरियन शो

Biggboss 19 contestant entry : “मिले जब हम तुम” की यह एक्ट्रेस हो सकती है बिगबॉस 19 का हिस्सा

मेरा पहला प्यार लैस दैन 1% चांस देखे 5 अगस्त से सोनी लिव पर

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts