आंखों की गुस्ताखियां सिनेमाघरो के बाद देंगी अब ओटीटी पर दस्तक

by Anam
Aankho ki Gustaakhiya On Ott

बॉलीवुड फिल्म आंखों की गुस्ताखियां 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी । इस फिल्म को दर्शकों से अलग अलग प्रतिक्रियाएं रही है। अब जो लोग सिनेमाघरों में जाने में असमर्थ है उनके लिए एक खुशखबरी है, यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज की जाएगी जिसे आप घर बैठे देख सकते है। आंखों की गुस्ताखियां फिल्म को संतोष सिंह ने निर्देशन दिया है फिल्म में शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की जोड़ी नज़र आई है। आपको बता दे शनाया कपूर का इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू हुआ है। और दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे है।

कब होगी ओटीटी पर रिलीज:

फिल्म आंखों की गुस्ताखियां 11 जुलाई को रिलीज हुई इसी दिन राज कुमार राव की फिल्म मालिक को भी रिलीज़ किया गया शायद यही वजह थी कि ऑडियंस दो फिल्मों के बीच बट गई। और कुछ ऐसी भी ऑडियंस है जो इस फिल्म का ओटीटी पर इंतजार कर रही है।

अगर आप भी सिनेमाघरों में जाने में असमर्थ है और घर बैठे इस फिल्म का आनंद लेना चाहते है तो आपको बता दे कि आंखों की गुस्ताखियां जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी। बात करे इसके ओटीटी रिलीज डेट की तो विक्रांत मैसी की फिल्म आंखों को गुस्ताखियां को 5 सितम्बर के दिन ZEE5 ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा। हालांकि

क्या है फिल्म की कहानी:

आंखों की गुस्ताखियां फिल्म की कहानी फेमस राइटर रसकिन बॉन्ड की कहानी द आईज हैव इट से ली गई है।
फिल्म की कहानी एक जहान (विक्रांत मैसी) नाम के लड़के की है जिसे दिखाई नहीं देता है और उसे गाने का शोक है और वह इसलिए मसूरी आता है। दूसरी तरफ एक लड़की सबा (शनाया कपूर) है जिसे एक्टिंग का बहुत शोक है और वह फिल्मों में काम करना चाहती है।

जिसके लिए उसे ऑडिशन देना है यह ऑडिशन एक अंधी लड़की के किरदार के लिए उसे देना है। ऐसे में जहान उसकी मदद के लिए आगे बढ़ता है। हालांकि कहानी में ट्विस्ट यह है को सबा को नहीं पता कि जहान सच में देख नहीं सकता इसके बाद कहानी और नए मोड़ के साथ आगे बढ़ती है।

READ MORE

Sitaare Zameen Par a hit or a flop,सितारे ज़मीन पर हिट या फ्लॉप

Kota Shrinivasa Rao Died: साउथ एक्टर कोटा श्रीनिवास ने ली अंतिम सास 83 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा।

पवन सिंह “मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता” 2025 री-रिलीज़

Nobody 2: बॉब ओडेनकिर्क की एक्शन से भरपूर सीक्वल की VOD स्ट्रीमिंग अपडेट

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Optimized Notification Watermark