कोरियन लैंग्वेज में बनी एक वेब सीरीज हिंदी डब के साथ नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 22 अगस्त 2025 को रिलीज की गई है। यह एक मिनी सीरीज है जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे, सभी एपिसोड 22 अगस्त फ्राइडे के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए गए हैं। एपिसोड का रनिंग टाइम 50 मिनट का है।
इस सीरीज में मुख्य कलाकार के तौर पर कोरिया के बेस्ट एक्टर्स में से एक ली हा नी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इनके साथ और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी जैसे – बंग ह्यो रिन, जिन सियों क्यू, जो ह्यून चुल, ह्यून बोंग सिक, आह्न किल कांग, वू जी ह्यून आदि। शो के डायरेक्टर और लेखक हैं ली हे यंग।
आइए जानते हैं कैसी है इस सीरीज की कहानी और किस ऑडियंस के लिए शो को बनाया गया है।

Aema सीरीज स्टोरी:
शो की कहानी की शुरुआत मुख्य भूमिका निभा रही जंग हुई रैन (ली हा नी) के साथ होती है जो दक्षिण कोरिया के 1980 के दशक में फिल्म उद्योग की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक है। सीरीज में दिखाई गई कहानी मुख्य रूप से एक ऐसी प्रोडक्शन कंपनी के चारों ओर घूमती है जो इरॉटिक 18 प्लस कंटेंट बनाती है
और अपने इसी 18 प्लस कंटेंट और बेहद खूबसूरत होने की वजह से जंग हुई रैन लोगों के बीच बहुत ज्यादा फेमस हो जाती है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट यह देखने को मिलेगा कि 18 प्लस कंटेंट बनाने वाले प्रोड्यूसर की इस एक्ट्रेस से बिल्कुल भी नहीं बनती है जिसकी वजह से वह अपनी आगे की फिल्मों के लिए जंग हुई रैन के सामने एक दूसरी लड़की को लाकर खड़ा कर देता है ताकि लोगों के बीच इस फेमस एक्ट्रेस की लोकप्रियता कम हो जाए।

शो की कहानी हमारे सामने मैडम ऐमा नाम की एक फिल्म की कहानी को प्रस्तुत करती है जो साउथ कोरिया की पहली इरॉटिक फिल्म थी और उसके साथ ही कहानी कुछ रियल इंसिडेंट पर भी बेस्ड है कि कोरिया में बनी स्पेलबाइंडिंग रोटी फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स को किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा था। आगे कहानी में क्या होगा, क्या नई एक्ट्रेस को लाकर जंग हुई रैन का करियर बर्बाद करने की प्रोड्यूसर की मनोकामना पूरी होगी या फिर कहानी कोई नया मोड़ लेगी, यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा। अच्छी हिंदी डबिंग के साथ यह शो आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगा।
किन लोगों को देखनी चाहिए यह सीरीज:
जिन लोगों को एडल्ट कंटेंट की तलाश रहती है, उनके लिए यह एक बेस्ट सीरीज है जिसमें आपको बहुत सारे एडल्ट सीन देखने को मिलेंगे। अगर आपको कोरियन लैंग्वेज में बनी इरॉटिक थ्रिलर फिल्म देखना पसंद है तो यह फिल्म आपके लिए है। शुरू से लास्ट तक कहानी आपको पूरी तरह से इंगेज करके रखेगी, न सिर्फ अपने एडल्ट कंटेंट की वजह से बल्कि कहानी में कुछ ऐसे इमोशनल सीन्स भी डाले गए हैं जिनसे आप पूरी तरह से जुड़ जाएंगे।
उसके साथ ही अगर कोरिया के बेस्ट एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग देखना चाहते हैं तो ये शो आपको कई ऐसे एक्टर्स को दिखाएगा जो एक्टिंग के मामले में सबको मात देने वाले हैं।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
कहानी के अकॉर्डिंग यह एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जिसमें मेकर्स के साथ-साथ एक्टर्स का अच्छा खासा एफर्ट देखने को मिलता है। सीरीज में जिस कलर ग्रेडिंग के साथ 80s के समय को दिखाया गया है, उसे देखकर आपको मजा आने वाला है। बाकी कोरियन ड्रामा की तरह इस ड्रामा में आपको बहुत ज्यादा एक्शन देखने को नहीं मिलेगा।
निष्कर्ष:
अगर आप एक ऐसी सीरीज देखना चाहते हैं जिसमें कोरिया की पहली इरॉटिक थ्रिलर फिल्म बनने के पीछे की कहानी दिखाई जाए तो यह शो आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है। उस पहली इरॉटिक एडल्ट फिल्म बनाने के पीछे मेकर्स, प्रोड्यूसर और फिल्म की हीरोइन के बीच कैसी-कैसी स्ट्रेटजी ने जन्म लिया और कैसे फिल्म के पीछे एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी होने के बाद भी ये उस समय की हिट फिल्म साबित हुई थी, जानने के लिए आपको इस मिनी सीरीज को देखना होगा जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
रजनीकांत की ‘कूली’ जैसी 4 जबरदस्त फिल्में, एक्शन और थ्रिलर का तड़का