सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फ्रेश पेयरिंग वाली फिल्म ‘परम सुंदरी‘ आने वाली है। ये फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि प्यार की वो जादुई यात्रा है जो दिल को छू लेगी। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार हो रही है। फिल्म के गाने जैसे ‘परम सुंदरी टाइटल ट्रैक’ पहले ही चार्टबस्टर्स बन चुके हैं, दर्शक इसे ‘शुद्ध देसी रोमांस’ जैसी फील वाली मूवी बता रहे हैं।
रिलीज डेट और टिकट बुकिंग:
फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, यानी इस शुक्रवार से ही मजा शुरू हो जाएगा। अगर आप प्यार की कहानियां पसंद करते हैं, तो बुकमायशो या पेटीएम जैसे ऐप्स से टिकट बुक कर लो। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इसे एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, खासकर मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में। ये फिल्म न सिर्फ एंटरटेनमेंट देगी बल्कि प्यार को सेलिब्रेट करने का मौका भी देगी।
The ultimate battle of love and destiny is about to unfold on 29th August! 💘
— Maddockfilms (@MaddockFilms) August 26, 2025
Advance booking for #ParamSundari is now open, grab your seats! 😍
🔗 –https://t.co/XqYI8q6RYw
3 days to go for the biggest love story of the year – #ParamSundariInCinemas this friday!… pic.twitter.com/I8WA4SIVMA
स्टार कास्ट और डायरेक्टर की कमाल की टीम
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक चार्मिंग हीरो के रोल में हैं, जबकि जान्हवी कपूर सुंदरी बनकर स्क्रीन पर छा रही हैं। ये उनकी पहली साथ वाली फिल्म है, जो दोनों के फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है। डायरेक्टर तुषार जलोटा जो पहले ‘दसवीं’ जैसी फिल्म बना चुके हैं, इस बार प्यार को सीमाओं से परे दिखा रहे हैं। फिल्म की कहानी संस्कृति और दिलों को जोड़ने वाली है, जिसमें इमोशंस और ह्यूमर का परफेक्ट मिक्स है।
ट्रेलर और म्यूजिक ने मचाई धूम
पिछले हफ्ते रिलीज हुए ट्रेलर ने यूट्यूब पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर लिए हैं। गाने कंपोजर अमित त्रिवेदी के हैं जो ‘उड़ान’ और ‘क्वीन’ जैसी फिल्मों से फेमस हैं। फैंस कह रहे हैं कि ‘परम सुंदरी’ के सॉन्ग्स दिल को छूने वाले हैं, ये फिल्म 2025 की सबसे Awaited रोमांटिक मूवी बन गई है।
READ MORE
आलिया भट्ट ने नए बंगले की वीडियो लीक पर सख्त रुख अपनाया
rangasthalam: राम चरण की वो फिल्म जिसने 60 करोड़ में कमाए 216 करोड़ जाने ऐसा क्या है ख़ास ?