Adult Website Had To Delete 90% videos: लड़की ने निकाल दी गंदी वेबसाइट की हेकड़ी, करना पड़ा 90% वीडियो डिलीट

Adult Website Had To Delete 90% videos

Adult website had to delete 90% videos: कहानी की शुरुआत होती है फ्लोरिडा के एक छोटे से गांव डेवी से। साल था दिसंबर 2018 का। इसी गांव से एक सुबह 15 साल की लड़की गायब हो जाती है। लड़की के माता-पिता गायब होने की कंप्लेंट पुलिस को देते हैं।

काफी जांच-पड़ताल के बाद एक स्टोर में यह लड़की दो लड़कों के साथ सीसीटीवी कैमरे में कैद होती नजर आती है, पर फिर भी लड़की का सुराग नहीं लगता। एक समय के बाद इस लड़की की सौतेली मां को एक टिप मिलती है। टिप में बताया जाता है कि आपकी लड़की को पॉर्नहब वेबसाइट पर वीडियो में देखा गया है।

Trap Porn Website News

पुलिस की जांच में आगे पता चलता है कि लड़की को जबरन ह्रास किया जा रहा था और उसकी दो लोगों के द्वारा वीडियो बनाई जा रही थी। इन वीडियो को पॉर्नहब वेबसाइट पर अपलोड करके कमाई हो रही थी, जिन वीडियो पर रोजाना के लाखों में व्यू आते थे। लड़कों को जेल में भेज दिया गया और लड़की सुरक्षित घर आ गई।

पॉर्नहब की हेकड़ी

जब पुलिस के लाख कहने पर भी पॉर्नहब ने उस लड़की के 57 वीडियो को डिलीट नहीं किया, बार-बार बोले जाने के बावजूद पॉर्नहब पुलिस को हल्के में लेता रहा। बाद में पता चलता है कि इन 58 वीडियो का ही मामला नहीं है, जो पॉर्नहब इसे हटा नहीं रहा है,

Trap Porn Website Girl

बल्कि 7 लाख ऐसी पेंडिंग रिक्वेस्ट पहले से हैं, जिन पर सिर्फ एक आदमी काम कर रहा है, वह भी हफ्ते में सिर्फ 5 दिन। लाइला नाम की लड़की अब पॉर्नहब की जिंदगी में एक तूफान लेकर आने वाली थी।

कैसे एक लड़की बनी पॉर्नहब का काल

लाइला नाम की इस लड़की ने पॉर्नहब के खिलाफ एक मुहिम-सी छेड़ दी। लाइला ने अपनी रिसर्च के दौरान यह पाया कि पॉर्नहब पर किसी भी तरह का वीडियो बिना वेरिफिकेशन के अपलोड किया जा सकता है। साल 2021 में 14 और लड़कियों ने पॉर्नहब पर केस दायर किया,

और कहा कि उनकी बिना परमिशन के उनका आपत्तिजनक वीडियो पॉर्नहब पर अपलोड किया गया। 2021 में इतने सारे केस होने के बावजूद भी पॉर्नहब ने अपनी हेकड़ी दिखाई और एक भी वीडियो अपनी वेबसाइट से डिलीट नहीं किया।

Trap Porn Website 1

लाइला ने की शुरुआत सिग्नेचर कैंपेन की

लाइला ने दुनिया भर में पॉर्नहब के खिलाफ एक सिग्नेचर कैंपेन की शुरुआत की। इस कैंपेन ने ऐसी आग पकड़ी कि 23 लाख लोग इस कैंपेन के पक्ष में आए। कई महीनों तक एक्स पर हैशटैग शटडाउन पॉर्नहब ट्रेंडिंग में रहा। लोगों के गुस्से को देखते हुए कनाडा पार्लियामेंट में इस कंपनी के ऊपर इन्वेस्टिगेशन बैठाई गई।

कुछ समय बाद सभी पेमेंट गेटवे ने इस कंपनी से अपने हाथ पीछे खींच लिए। अब किसी भी तरह की खरीदारी या सब्सक्रिप्शन प्लान पॉर्नहब से नहीं लिया जा सकता था। अब पेमेंट गेटवे न होने की वजह से पुराने सब्सक्रिप्शन प्लान भी रिन्यू नहीं हो पा रहे थे।

पॉर्नहब से एक करोड़ वीडियो हुए डिलीट

पॉर्नहब से कहा गया कि वह अपने एक करोड़ ऐसे वीडियो को डिलीट करें, जो अनवेरिफाइड हैं। भारत में पॉर्न वेबसाइट पूरी तरह से बैन है इस तरह की वेबसाइट देखने पर भी सजा का प्रावधान है। पॉर्न वेबसाइट पर जाकर वीडियो देखना फिजिकल और मेंटली तौर पर बीमार करता है। इस तरह के वीडियो को देखने से बचना चाहिए।

READ MORE

Jyoti Malhotra Net Worth: यह भारतीय यूट्यूबर क्यों बनी पाकिस्तानी स्पाई एजेंट जानिए इनकी सालाना कमाई।

Thug Life Trailer: कमल हासन की नई फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर, देखें।

Laika Na Chahi Defender Wala Song Delete Youtube: काजल राघवानी का ‘लाइका ना चाही डिफेडर वाला’ गाना हुआ यूट्यूब से डिलीट जानिए क्यों?

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now