आदित्य रॉय कपूर की नई लव स्टोरी,जॉर्जिना डिसिल्वा के साथ नया रिश्ता?

Aditya Roy Kapur Georgina Disilva Dating Rumors

Aditya Roy Kapur Georgina Disilva Dating Rumors: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय आदित्य रॉय कपूर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है। एक तस्वीर में एक लड़की का हाथ दिखाई दिया, जिसके नाखूनों पर सफेद नेल पॉलिश थी। बस फिर क्या, फैंस ने जासूस बनकर इस मिस्ट्री को सॉल्व करने की ठान ली। खबरों की मानें तो ये लड़की कोई और नहीं, बल्कि गोवा की मॉडल और फोटोग्राफर जॉर्जिना डिसिल्वा हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के एक दूसरे को फॉलो करने और कमेंट्स ने इन अफवाहों को और हवा दी है। फैंस अब बस यही जानना चाहते हैं कि क्या आदित्य का दिल वाकई में फिर से किसी के लिए धड़क रहा है?

पहले अनन्या, अब जॉर्जिना?

आदित्य का नाम पहले एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ खूब जुड़ा था,इन दोनों ने लगभग दो साल तक डेट किया, लेकिन पिछले साल अप्रैल में उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद आदित्य ने अपनी लव लाइफ को प्राइवेट रखा। लेकिन उनकी लेटेस्ट वेकेशन तस्वीरों और एक वीडियो ने फैंस को फिर से एक्साइटेड कर दिया।

वीडियो में आदित्य को दो लड़कियों के साथ फुटबॉल खेलते हुए देखा गया और फैंस को यकीन है कि उनमें से एक जॉर्जिना हैं। जॉर्जिना एक फ्रीलांस फोटोग्राफर और मॉडल हैं, जो इंग्लैंड में पली बढ़ी हैं और अब गोवा में रहती हैं। उनकी बोल्ड और आर्टिस्टिक पर्सनैलिटी आदित्य के ऑफबीट स्टाइल से काफी मेल खाती है।

हालांकि, आदित्य ने अभी तक इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की है। एक इवेंट में जब उनसे डेटिंग के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मजाक में कहा “कट के बाद बात करेंगे” ये सुनकर उनकी को-स्टार सारा अली खान भी हंस पड़ीं। दूसरी तरफ, आदित्य अपनी फिल्म “मेट्रो इन दिनो” के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। लेकिन उनकी ये नई लव स्टोरी फैंस के लिए किसी फिल्मी ट्विस्ट से कम नहीं। क्या ये जॉर्जिना के साथ नई शुरुआत है या बस एक कोइन्सिडेंस? ये तो वक्त ही बताएगा।

READ MORE

18 Again Korean Series: पिता का अपने बच्चों के लिए प्यार जो अधेड़ को बना दे 18 साल का लड़का

Priyanka Pandit की गुपचुप शादी,भोजपुरी सितारे से भक्ति के रास्ते तक का सफर।

Zareen khan: पीछे से कैप्चर करने पर ज़रीन खान ने लगाई पैपराजी की क्लास बोला मुझे देखो… यहां नहीं

Under A Dark Sun Review: मर्डर मिस्ट्री और फैमिली ड्रामा से भरपूर फ्रेंच शो नेटफ्लिक्स पर देखें हिंदी में एडल्ट सीन्स के साथ

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts