Anil Kapoor Ka Viral Video: अनिल कपूर झकास नहीं बकवास, वीडियो हुआ वायरल।

Anil Kapoor Ka Viral Video

Anil Kapoor Viral Video: बीते दिनों जिस तरह से अनिल कपूर की माता श्री ‘निर्मल कपूर’ का देहांत हुआ वह पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक काफी दुखद खबर थी। जिसे सुनकर इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार शोक में डूब गए और हर कोई उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर गया।

और क्योंकि 2 मई 2025 के दिन अनिल कपूर की माता का देहांत हुआ था और आज उन्हें शरीर छोड़े हुए तकरीबन 13 दिन हो चुके हैं,जिसके चलते आज निर्मल कपूर की तेरहवीं मनाई गई। जिसमें उनके बेटे अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर के साथ साथ,

निर्मल कपूर के ग्रैंडचिल्ड्रंस भी उनकी तेरहवीं शोक समारोह में शामिल हुए हालांकि इसी बीच अभिनेता “अनिल कपूर का वायरल वीडियो” तेजी से ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है, जिसके कारण अनिल को काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है।

Actor-Anil-Kapoor-Reached-His-Mothers-Funeral-Video-Went-Viral-Due-To-His-Dressing-Sense

अनिल कपूर का वायरल वीडियो:

जैसा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में आमतौर पर हर एक इवेंट्स में पैपराजी मौजूद होते हैं,फिर चाहे वह अच्छे सिचुएशन हो या फिर बुरे, ठीक उसी तरह से अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर की तेरहवीं के मौके पर भी कैमरा लेकर घर के बाहर पूरी पैपराजी की भीड़ खड़ी थी,

और जैसे ही अनिल कपूर अपनी मां की तेरहवीं को अटेंड करके बाहर आ रहे थे सभी उन्हें देखकर शॉक हो गए। क्योंकि जिस तरह की वेशभूषा में अनिल कपूर बने थे और मेकअप में नजर आ रहे थे उसे देखकर बिल्कुल भी यह नहीं लगा कि उन्हें मां के जाने का जरा भी दुख है,

जिसके चलते सोशल मीडिया पर अनिल कपूर का यह वायरल वीडियो तेजी से ट्रेंड करने लगा और हर कोई उन्हें ट्रोल करता हुआ नजर आ रहा है।

अनिल के वायरल वीडियो पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं:

अनिल कपूर के वायरल वीडियो में जिस तरह से वे तैयार नजर आ रहे हैं जैसे कि वह किसी हाई फाई पार्टी में जा रहे हैं,उसे देखकर उनके फैंस काफी आक्रोश में हैं जहां एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा

“अनिल कपूर थोड़ी तो शर्म करो” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा “एक्टिंग के मामले में तो अनिल भाई झकास हैं, लेकिन इमोशन के मामले में बिल्कुल जीरो”।

READ MORE

Tastefully Yours Episode 4 Release Date: टॉप डाइनिंग ओनर जो स्वाद से है अंजान कैसे बना एक बेस्ट शेफ का लवर??

Criminal Justice Season 4: क्रिमनल जिस्टिस ए फैमिली मैटर, की पहली झलक।

Madhuri Dixit birthday 2025: जिस एक्टर के साथ की 14 से अधिक फिल्में उसी के साथ आई अफेयर की चर्चाओं में

Cleopatra: 3320 करोड़ रुपये में बनी,60 साल पहले हॉलीवुड की फिल्म जिसके बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush