Acide Review HINDI by filmydrip:आप अपने घर से कॉलेज की तरफ निकलते है। और आप देखते है के काले-काले बादल आसमान में आपकी तरफ दौडते हुए आरहे होते है। और ज़बरदस्त बारिश होने वाली है। अगर आपको बारिश पसंद नहीं है तो ये देख कर आपको बिलकुल भी अच्छा नहीं लगने वाला।
अगर आप को बारिश पसंद है तो आप को बारिश भरे बदल देख कर अच्छा लगेगा पर तभी आप को आपके सामने से दो घोड़े बढ़ते हुए दिखाई देते है और वो घोड़े जले हुए है अब आपको अपनी जान भी बचानी है और साथ ही ये भी पता लगाना है के ये चल क्या रहा है। इन्ही सब चीज़ो को प्राइम विडिओ इंडिया के OTT प्लेटफार्म पर एक फिल्म देख सकते है जिसका नाम है एसिड और ये हिंदी में भी डब्ड की गयी है बात की जाये अगर इसकी हिंदी डब्ड वर्जन का तो वो बहुत अच्छे से डब्ड किया गया है।
फिल्म की टाइमिग की बात की जाये तो ये फिल्म सिर्फ डेढ़ घंटे की ही है। फिल्म में कही-कही पर आपको किस सीन और गली गलौज देखने को मिलता है इसलिए इस फिल्म से बच्चो को दूर ही रक्खे अगर आप फैमिली के साथ ये फिल्म देखना चाहते है तो इसे देख सकते है किस सीन को निकाल कर।
क्या एसिड फिल्म आपका टाइम का सही उपयोग है ?
फिल्म में सलमा की फैमिली को दिखाया गया है इनकी फैमिली बहुत ज़ादा उलझी हुई है। मा किसी के साथ रिलेशन में है फादर किसी और के साथ रिलेशन में है। फिल्म की बहुत ज़ादा अगर स्टोरी बताई तब इस फिल्म के सारे राज़ खुल जायेगे। जिस लोकेशन पर ये लोग रहते है वहा पर गोलबल वार्मिंग बहुत ज़ादा
बढ़ती हुई नज़र आरही है पेड़ो को काट दिया गया है जसिका हरजाना सबको भुगतना होता है।
अब गलोबल वार्मिंग के चलते ही फिल्म में दिखाया गया है के बारिश के साथ एसिड गिरने लग गयी है। अब वो एसिड वाटर जिस-जिस पर गिरता है आप खुद ही इस बात का अंदाज़ा लगा सकते है। के उसके साथ क्या हो सकता है। इसी खतरनाक बारिश से सलमा और उसकी फैमिली किस तरह से अपनी जान बचाती है ये सब आपको इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है।
फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत ज़ादा अच्छा है और बहुत भयानक तरीके से दिखाया गया है आप ये सोचने पर मज़बूर हो जायेगे के अगर ये सब आपके शहर या गांव में होने लगे तो क्या हो सकता है अब ये सोच कर ही अंदर से थर्रा जायेगे। फिल्म में आपको थ्रिल के साथ ही टेंशन और एक्साइटमेंट देखने को मिलता है।
फिल्म के अगर करेक्टर की बात की जाये तो ये कही से भी आपके साथ कनेक्ट नहीं हो पाते है इनके डायलॉग राइटिंग पर थोड़ा और काम करना चाहीये था।
शुरू के 20 मिनट की फिल्म आपको बहुत बोर करती है पर जब बीस मिनट के बाद एसिड अटैक आपको देखने को मिलता है तब आप इसे देख कर हैरान हो जाते है। और आपको लगेगा के ऐसा कैसे हो सकता है। फिल्म की कहानी में जो ड्रामा फैमिली रिलेशन को दर्शाया गया है वो आपको कही से भी कनेक्ट नहीं कर पाता है
और आपको बोर करने लगता है। ये सब आपको इससे पहले आई बहुत सी फिल्मो में देखने को मिलता है जो इसके फैमिली ड्रामा में दिखाया गया है। फिल्म में लॉजिक के नाम पर कुछ भी नहीं है फिल्म में जो आपको दिखाने की कोशिश की जाती है। फिल्म की स्टोरी में कही से भी सीरियस नेस दिखाई नहीं देती है।
अगर आप ऐसी फिल्म देखना चाहते है जहा पर आपको कहानी और करेक्टर में बहुत ज़ादा दिमाग न लगाना पड़े तो इस फिल्म को देख सकते है साथ ही एसिड रेन के कांसेप्ट को आप खूब इंजॉय भी करेंगे क्युके ये एक यूनिक आइडिया है। फिल्म का कॉन्सेप्ट अच्छा है एक बार इस फिल्म को देखा जा सकता है अगर आपके पास टाइम फ्री है और देखने को अच्छा कुछ भी न हो तो तब आप ये फिल्म देख सकते है ।