“पिता कमांडो और रंग दे बसंती का छोटा रोल” कई बार हुए रिजेक्ट नहीं मानी हार बन गए 500 करोड़ फिल्म के स्टार

abhishek banerjee stree2 bhediya success story

abhishek banerjee stree2 bhediya success story:दोस्तों अगर आप हॉरर कॉमेडी के शौक़ीन है तो आपने ज़रूर स्त्री, स्त्री 2 और भेड़िया जैसी फ़िल्में देखी होंगी और आपको इन फिल्मों में जना का किरदार तो याद ही होगा। ये वो कलाकार है जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अपने कदम रखने के लिए सिर्फ 2 सेकेंड का रोल किया था।


आज इस आर्टिकल में हम इसी कलाकार के बारे में जानेंगे जिसने इस 2 सेकेंड के रोल से कई हिट फिल्मों तक हर तरह के रोल किये है चाहे वो कॉमेडियन रोल हों या फिर ख़तरनाक वाले नेगेटिव रोल हर तरह के रोल में अपना बेस्ट दिया है इस एक्टर ने और लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है।

कमांडो पिता के घर खड़गपुर में लिया जन्म –

हम बात कर रहे है फिल्मी दुनिया के बेस्ट एक्टर्स में अपना नाम शामिल करने वाले कलाकार अभिषेक बैनर्जी के बारे में। इनका जन्म पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में 5 मई 1985 में हुआ था।इनके पिता एक कमांडो ऑफिसर थे और बचपन से ही ये स्वभाव से बहुत इंट्रोवर्ट थे लोगों के साथ अपना ताल मेल बिठाने में बहुत ज़ादा टाइम लगता था अपने क्लास मेट्स के साथ भी बहुत ज़ादा रिज़र्व रहते थे। लेकिन वो खुद को अपनी प्रतिभा के दम पर फेमस करना चाहते थे।

एक्टिंग के दम पर पहले स्कूल में कमाया नाम –

अभिषेक बैनर्जी खुद को बाय लुक परफेक्ट नहीं समझते थे जो उनके कॉन्फिडेंस को बहुत लो रखता था और उन्हें समझ में नहीं आता था कि किस तरह वो अपना नाम लोगों के बीच फेमस करें। एक दिन स्कूल प्रोग्राम में एक प्ले में राम का किरदार करने का मौका अभिषेक को मिला और इन्होंने गजब की एक्टिंग करके राम का रोल प्ले किया जिससे हर कोई इनके इस टैलेंट को जान गया

और अभिषेक पूरे कॉलेज में एक्टिंग के मामले में फेमस हो गए।यहीं से अभिषेक के एक्टिंग का कीड़ा काटने लगा और अभी ने फैसला कर लिया कि उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ही अपना करियर बनाना है जिसके लिए उन्होंने जी तोड़ कोशिशे शुरू कर दी।

पिता से छुपकर, पढ़ने के बहाने गए देल्ही, अमिताभ के कॉलेज में लिया एडमिशन –

एक्टिंग में करियर बनाने की बात अपने ब्लैक केट कमांडो पिता से शेयर करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए थे अभिषेक और पिता से पढ़ाई के बहाने परमिशन लेकर देल्ही पहुंचे जहाँ इन्होंने अमिताभ बच्चन के कॉलेज किरोड़ी मल कॉलेज में एडमिशन लिया इस कॉलेज में एडमिशन लेने की एक मात्र वजह अमिताभ बच्चन का उस कॉलेज में पढना थी। इस कॉलेज में पढ़ाई करते हुए अभिषेक ने अपने एक्टिंग के लिए बराबर ऑडिशन भी दिये।

कई बार हुए रिजेक्ट, नहीं मानी हार, 2 सेकेंड का रोल करने तक को हो गए तैयार –

अभिषेक बनर्जी ने एक्टिंग के लिए बहुत सारे ऑडिशन दिये लेकिन लगातार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा इस एक्टर को। अभिषेक एक पावरफुल स्ट्रेंथ वाले व्यक्ति थे और उनका जूनून भी अलग लेवल का था

जिसकी वजह से इन्होंने हार नहीं मानी और ऑडिशन देना बंद नहीं किया। एक दिन इनको फ़िल्म में सिर्फ 2 सेकेंड का रोल ऑफर किया गया जिसको इन्होंने एक्सेप्ट कर लिया और उस दो सेकेंड के रोल ने आज इन्हें एक कामयाब एक्टर में बदल दिया है।

किस फ़िल्म में किया था ये दो सेकेंड का रोल?

अब आप सबके मन में एक ही सवाल होगा कि इस एक्टर ने किस फ़िल्म में वो कौन सा रोल किया था जिसकी वजह से आज स्त्री 2 जैसी फिल्मों में इम्पोर्टेन्ट रोल मिले इस कलाकार को।

आपको बता दे साल 2006 में आमिर खान कि फ़िल्म रंग दे बसंती में अभिषेक को सिर्फ 2 सेकेंड का रोल मिला था जो एक ऑडिशन कर्ता का रोल था इसके बाद लोग इनकी एक्टिंग को पसंद करने लगे और फिल्मी दुनिया में एक्टिंग करने के लिए इनके लिए दरवाज़े खुल गए।


इसके बाद एक के बाद एक 2010 में सोल ऑफ सैंड में दया का रोल और 2013 में गो गॉन गोवा में फार्मासिस्ट का रोल किया,पाताल लोक और वेदा में नेगेटिव रोल भी किये और न जाने कितने रोल करने के बाद अब इस एक्टर को मुख्य रूप से स्त्री, स्त्री 2 और भेड़िया में जना का किरदार प्ले करने के लिए जना जाता है।

ये थी अभिषेक बैनर्जी की स्ट्रगल भरी दास्तां जो स्कूल लाइफ से कई तरह की परेशानियों के साथ शुरू होती है और 2 सेकेंड का रोल करने से शुरू होकर स्त्री 2 जैसी फ़िल्म में जना का इम्पोर्टेन्ट रोल करने तक पहुंचती है।

READ MORE

“कैसे इस अधेड़ उम्र में DJ बनकर चलायेगा घर खर्च ” क्या बदलेगी मूर्ति की ज़िंदगी

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment