Abhishek Bachchan Dinner Contriversy: अभिषेक बच्चन का डिनर विवाद चर्चा में।

Abhishek Bachchan Dinner Contriversy WITHDIANA PENTY

Abhishek Bachchan Dinner Contriversy: हाल ही में ऐश्वर्या राय ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति से सभी का ध्यान आकर्षित किया। उनके आउटफिट और ड्रेसिंग सेंस की खूब प्रशंसा हो रही है। खास तौर पर ऐश्वर्या के माथे पर सजा सिंदूर जो उनकी हिंदुस्तानी दुल्हन की छवि को और निखार रहा था,ने सभी का दिल जीत लिया।

दूसरी ओर ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन को लेकर एक नई खबर ने सुर्खियां बटोरीं। अभिषेक को अभिनेत्री डायना पेंटी और अपनी मां जया बच्चन के साथ डिनर करते देखा गया,जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

अभिषेक बच्चन और डायना पेंटी के डिनर की खबर: क्या है सच्चाई?

पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं। इन खबरों ने प्रशंसकों को निराश किया है क्योंकि अभिषेक और ऐश्वर्या का विवाह 2007 में हुआ था और यह रिश्ता करीब 18 सालों से चल रहा है।

Untitled 5

इतने लंबे समय बाद अब इनके रिश्ते में तनाव की बातें सामने आ रही हैं। हालांकि न तो अभिषेक बच्चन ने और न ही ऐश्वर्या राय ने इन तलाक की अफवाहों की आधिकारिक पुष्टि की है। यह खबरें अभी तक महज अफवाहों के रूप में ही सामने आई हैं।

इसी बीच अभिषेक बच्चन को अभिनेत्री डायना पेंटी और उनकी मां जया बच्चन के साथ देर रात डिनर करते देखा गया। डायना पेंटी, जो ‘कॉकटेल’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं,इस मुलाकात के बाद चर्चा का केंद्र बन गईं। इस घटना के बाद अभिषेक बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

कुछ लोगों ने यह कहकर विवाद खड़ा किया कि ऐश्वर्या की अनुपस्थिति में अभिषेक मौज मस्ती कर रहे हैं। हालांकि यह दावा पूरी तरह आधारहीन लगता है,क्योंकि डिनर के दौरान अभिषेक की मां जया बच्चन भी मौजूद थीं। इस मुलाकात को सामान्य पारिवारिक या सामाजिक मुलाकात के रूप में देखा जाना चाहिए।

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अभिषेक बच्चन और डायना पेंटी के डिनर की तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं। एक यूजर ने लिखा “खिचड़ी पक रही है,तुम्हें ये सब कैसे पता?” वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा “न्यूज के लिए कितने बेताब हैं”

तीसरे यूजर ने इस मामले को तूल न देने की सलाह देते हुए लिखा “तो क्या हुआ? क्या किसी और के साथ खाना भी नहीं खा सकते?” इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि इस घटना को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है।

READ MORE

Housefull 5 Trailer: हाउसफुल 5 का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज।

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग हुई शुरू,kartik aaryan tu meri main tera shooting starts europe

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now