Abhishek Bachchan Dinner Contriversy: हाल ही में ऐश्वर्या राय ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति से सभी का ध्यान आकर्षित किया। उनके आउटफिट और ड्रेसिंग सेंस की खूब प्रशंसा हो रही है। खास तौर पर ऐश्वर्या के माथे पर सजा सिंदूर जो उनकी हिंदुस्तानी दुल्हन की छवि को और निखार रहा था,ने सभी का दिल जीत लिया।
दूसरी ओर ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन को लेकर एक नई खबर ने सुर्खियां बटोरीं। अभिषेक को अभिनेत्री डायना पेंटी और अपनी मां जया बच्चन के साथ डिनर करते देखा गया,जिसके बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
अभिषेक बच्चन और डायना पेंटी के डिनर की खबर: क्या है सच्चाई?
पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं। इन खबरों ने प्रशंसकों को निराश किया है क्योंकि अभिषेक और ऐश्वर्या का विवाह 2007 में हुआ था और यह रिश्ता करीब 18 सालों से चल रहा है।

इतने लंबे समय बाद अब इनके रिश्ते में तनाव की बातें सामने आ रही हैं। हालांकि न तो अभिषेक बच्चन ने और न ही ऐश्वर्या राय ने इन तलाक की अफवाहों की आधिकारिक पुष्टि की है। यह खबरें अभी तक महज अफवाहों के रूप में ही सामने आई हैं।
इसी बीच अभिषेक बच्चन को अभिनेत्री डायना पेंटी और उनकी मां जया बच्चन के साथ देर रात डिनर करते देखा गया। डायना पेंटी, जो ‘कॉकटेल’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं,इस मुलाकात के बाद चर्चा का केंद्र बन गईं। इस घटना के बाद अभिषेक बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
कुछ लोगों ने यह कहकर विवाद खड़ा किया कि ऐश्वर्या की अनुपस्थिति में अभिषेक मौज मस्ती कर रहे हैं। हालांकि यह दावा पूरी तरह आधारहीन लगता है,क्योंकि डिनर के दौरान अभिषेक की मां जया बच्चन भी मौजूद थीं। इस मुलाकात को सामान्य पारिवारिक या सामाजिक मुलाकात के रूप में देखा जाना चाहिए।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
अभिषेक बच्चन और डायना पेंटी के डिनर की तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं। एक यूजर ने लिखा “खिचड़ी पक रही है,तुम्हें ये सब कैसे पता?” वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा “न्यूज के लिए कितने बेताब हैं”
With Aishwarya Rai in Cannes, Abhishek Bachchan steps out for dinner with mom Jaya and Diana Penty. See pics https://t.co/7C2laxnXYE
— HT Entertainment (@htshowbiz) May 22, 2025
तीसरे यूजर ने इस मामले को तूल न देने की सलाह देते हुए लिखा “तो क्या हुआ? क्या किसी और के साथ खाना भी नहीं खा सकते?” इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि इस घटना को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है।
READ MORE