Aashram Season 3:जाने कैसा है,बॉबी देओल का आश्रम सीजन 3 का भाग दो

Aashram Season 3 Part 2 review hindi

Aashram Season 3 Part 2 review hindi:आश्रम सीजन तीन पार्ट 2 में टोटल पांच एपिसोड है सभी एपिसोड की लेंथ की बात की जाये तो ये 36 से 46 मिनट के बीच की है। सीजन 3 अपने शुरुवाती दस मिनट में फ्लैश बैक में चलता है जो हमें याद दिलाता है के सीजन वन और सीजन दो और सीजन थ्री की कहानी क्या थी।

आश्रम सीजन तीन पार्ट 2 एपिसोड एक

पम्मी जेल में बंद है बाबा निराला के द्वारा पम्मी को जेल में मारा पीटा जा रहा है। पम्मी की माँ बहुत बीमार है उसे अपनी माँ से मिलने भी नहीं दिया जा रहा।

बबिता लोचन अपना सोर्स लगाकर पम्मी को उसकी माँ से उसकी बात करवाती है। उधर बाबा जी अपने भक्तो को वैसे ही मुर्ख बना रहा है जैसे की बनाता आ रहा था। यह अपने परवचन देने जेल में भी जाता है जहा पम्मी बंद है।

आश्रम सीजन तीन पार्ट 2 एपिसोड दो

पम्मी को जेल से छुड़वा कर बाबा अपने आश्रम में ले आता है। इस बार के सीजन में वीएफएक्स और विजुवल पहले की तुलना और भी अच्छे दिखाई दे रहे है।राठी चुपके से आश्रम में घुसता है पर बाबा के गुर्गो के द्वारा पकड़ा जाता है।

और बाबा इसे गुस्से में आकर मार देता है। और जब बबिता इस बात की खबर पम्मी को देती है तब पम्मी अंदर से टूट जाती है। मम्मी उजागर सिंह को लेटर लिखती है और बताती है के मेरा हौसला टूटता जा रहा है। यहाँ पम्मी पासा फेकती है भोपा स्वामी को अपने प्यार में फ़साने की।

आश्रम सीजन तीन पार्ट 2 एपिसोड तीन

आश्रम की एक लड़की सनोवर अचानक से बीमार पड़ती है उसे आश्रम के ही हॉस्पिटल में लाया जाता है। तभी आश्रम के डॉक्टर के पास एक फ़ोन आता है ईश्वर नाथ का और ईश्वर नाथ बोलता है के तुम्हे मैंने ही बचाया था।

जब तुम्हारे हाथो एक बीमार इंसान की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी अगर मै न होता तो गांव वाले तुम्हे मार देते,अब तुम्हे मेरा एक काम करना होगा। सनोवर को ईश्वर दूसरे हॉस्पिटल में लाने के लिए बोलता है। ये ईश्वर कौन है आगे पता लगेगा

आश्रम सीजन तीन पार्ट 2 एपिसोड चार

सीजन तीन के पार्ट 2 का यह सबसे अधिक दिलचस्प एपिसोड है

बाबा की क्रूरता से इसका ख़ास आदमी भोपा भी नहीं बचता भोपा जिसने हर अच्छे बुरे टाइम पर बाबा का साथ दिया रहता है वक़्त आने पर बाबा अपने दोस्त भोपा को भी नहीं छोड़ता ,शायद भोपा को इस बात का अंदाज़ा भी नहीं होगा के आगे चलकर उसके साथ बाबा कुछ ऐसा करने वाला है।

पम्मी के तेज़ दिमाग ने भोपा और बाबा के बीच में दिवार खड़ी कर दी शायद बाबा इन सब बातो से अनजान था के वो जो कर रहा है इसके पीछे पम्मी का हाथ है। इसी एपिसोड में डिटेल में दिखाया गया है के मोंटी सिंह किस तरह से बाबा निराला बना।

मोंटी सिंह मनसुख बाबा के साथ रहते-रहते इनका ख़ास होगया था। जल्दी ही मोंटी समझ गया था के बाबा मनसुख को कैसे अपने वश में किया जाए बाबा मनसुख तो दान नहीं लेते थे पर मोंटी ने पैसा लेना शुरू कर दिया।

आश्रम सीजन तीन पार्ट 2 एपिसोड पांच

अब क्या भगवान निराला बाबा की असलियत सबके सामने आयेगी या नहीं यही सब सीजन थ्री के पांचवे एपिसोड को देख कर पता लगाना होगा इस एपिसोड को देख कर साफ़ पता लगता है के आगे इसके सीजन आते नहीं दिखने वाले,मतलब के आश्रम को पूरी तरह से यहाँ खत्म किया जा चुका है।

आश्रम सीजन 3 पार्ट दो के पॉज़िटिव पॉइंट

पहले की तुलना इस बार का बजट काफी बड़ा है वो शायद इस लिए के अब एम एक्स प्लयेर प्राइम विडिओ का हो गया है। पम्मी का प्रदर्शन अब तक के सभी सीज़न में इस बार सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक कहा जा सकता है।

आश्रम सीजन 3 पार्ट दो के निगेटिव पॉइंट

यह शो इस बार भी फैमली के साथ बैठ कर नहीं देखा जा सकता है क्युकी एडल्ट सीन के साथ यहां गालिया भी सुनने को मिलती है।

निष्कर्ष

आश्रम का यह सीजन पहले सभी सीजन से बेहतर है बड़ा बजट बड़ी लोकेशन के साथ अलग सिनेमैटिक एक्सपीरियंस का आनंद लेना है तो आप इसे देख सकते है। फ़िल्मी ड्रिप की तरफ से आश्रम 3 के पार्ट 2 को पांच में तीन स्टार दिए जाते है।

कहा देखे:एम एक्स प्लेयर,प्राइम विडिओ

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now