फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान जिन्होंने पिछले साल जनवरी के महीने में अपने लंबे समय से रहे बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से शादी की थी, शादी के 1 साल बाद ही जीवन के उस दौर से गुजर रही है कि खुद के पैसे ना कमाने पर उन्होंने खुद को दुनिया का सबसे बेकार इंसान कह डाला। मीडिया के सामने जिस तरह से उनके आंसू बहे हैं उससे ये पता चलता हैं कि वो काफी लाचारी से गुज़र रही हैं।
आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री की वह शख्सियत है जो भले ही 60 साल के हो चुके हैं लेकिन अपनी दो शादियों और उसके बाद एक बार फिर से लव लाइफ के लिए लोगों के बीच खूब फेमस हो रहे हैं। जहां पिता आमिर खान साठ की उम्र में अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी के साथ रोमांस में बिजी है वहीं दूसरी ओर उनकी बेटी पैसों की तंगी से जूझ रही है।इरा खान के बेरोज़गार होने पर जो आंसू मीडिया के सामने छलके हैं उन्हें देख कर हर किसी का दिल पिघल जायेगा।
पिता बेटी ने एक साथ दिया इंटरव्य:
कुछ दिन पहले आमिर खान ने अपनी बेटी इरा खान के साथ एक इंटरव्यू दिया था जिसमें पिता और बेटी की इस जोड़ी ने कई गहरे राज खोले।
इरा खान ने इस इंटरव्यू में खुद इस बात से पर्दा उठाया है कि 26 27 साल की हो चुकी इरा खान अभी कुछ भी नहीं कर रही है पूरी तरह से बेरोजगार है और अपने पिता की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने हीरा के ऊपर बहुत पैसे खर्च किए हैं। इसके साथ ही ईरा ने खुद को दुनिया का सबसे बेकार इंसान कहा जो कुछ भी नहीं कर रही हैं।
क्या दिया अमीर खान ने जवाब?
बेटी की इन बातों का काट करते हुए आमिर खान ने कहा कि, कुछ लोग लोगों के काम आते हैं और इसके एवज़ में पैसा लेते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जब तक वो लोगों के काम आये उसके बदले पैसे मिलें या न मिलें ये एक अलग मुद्दा हैं लेकिन आप लोगों के काम आते रहे ये ज़रूरी है।
अमीर खान ने इरा को दी सलाह:
बेटी को समझते हुए अमीर खान ने कहा कि आप लोगों कि मदद कर रहे हैं ये ज़रूरी है, आप पैसा कमा रहे हो या नहीं ये बात ज़रूरी नहीं हैं। उन्होंने इरा को कहा कि आप काम अच्छा कर रहे हो ये ज़्यादा ज़रूरी है।
अमीर खान ने बेटी को सलाह दी कि तुम अपनी लाइफ के मकसद को समझो और जितना हो सके लोगों के काम आ सको। साथ ही अमीर खान ने बेटी को ये भरोसा दिलाया कि उनके माता पिता फाइनेंसियली काफी स्टेबल हैं और इस लिए ये ज़रूरी नहीं हैं कि उनकी इकलौती बेटी इरा खान पैसा कमाएं या काम करें।
अगत्सु Agatsu पर करें फोकस:
पिता ने बेटी को उनके द्वारा शुरू किये गए फाउंडेशन अगत्सु पर ध्यान देने और यूज़ आगे बढ़ाने पर फोकस करने कि सलाह दी।अगत्सु एक मेंटल और हेल्थ केयर नॉन प्रॉफिटेबल फाउंडेशन हैं जिसकी सी इ ओ खुद अमीर खान कि बेटी इरा खान हैं। इस कम्पनी को मार्च 2021 में शुरू किया गया था जो महाराष्ट्र में लोकेटेड है।
READ MORE