Aamir Khan Daughter Ira Khan financial Crisis:अगत्सु की मालकिन,करोड़पति सुपरस्टार की बेटी जूझ रही तंगी से, मीडिया के सामने नहीं रुके आंसू,

Aamir Khan Daughter Ira Khan financial Crisis

फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान जिन्होंने पिछले साल जनवरी के महीने में अपने लंबे समय से रहे बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से शादी की थी, शादी के 1 साल बाद ही जीवन के उस दौर से गुजर रही है कि खुद के पैसे ना कमाने पर उन्होंने खुद को दुनिया का सबसे बेकार इंसान कह डाला। मीडिया के सामने जिस तरह से उनके आंसू बहे हैं उससे ये पता चलता हैं कि वो काफी लाचारी से गुज़र रही हैं।

आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री की वह शख्सियत है जो भले ही 60 साल के हो चुके हैं लेकिन अपनी दो शादियों और उसके बाद एक बार फिर से लव लाइफ के लिए लोगों के बीच खूब फेमस हो रहे हैं। जहां पिता आमिर खान साठ की उम्र में अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी के साथ रोमांस में बिजी है वहीं दूसरी ओर उनकी बेटी पैसों की तंगी से जूझ रही है।इरा खान के बेरोज़गार होने पर जो आंसू मीडिया के सामने छलके हैं उन्हें देख कर हर किसी का दिल पिघल जायेगा।

पिता बेटी ने एक साथ दिया इंटरव्य:

कुछ दिन पहले आमिर खान ने अपनी बेटी इरा खान के साथ एक इंटरव्यू दिया था जिसमें पिता और बेटी की इस जोड़ी ने कई गहरे राज खोले।

इरा खान ने इस इंटरव्यू में खुद इस बात से पर्दा उठाया है कि 26 27 साल की हो चुकी इरा खान अभी कुछ भी नहीं कर रही है पूरी तरह से बेरोजगार है और अपने पिता की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने हीरा के ऊपर बहुत पैसे खर्च किए हैं। इसके साथ ही ईरा ने खुद को दुनिया का सबसे बेकार इंसान कहा जो कुछ भी नहीं कर रही हैं।

क्या दिया अमीर खान ने जवाब?

बेटी की इन बातों का काट करते हुए आमिर खान ने कहा कि, कुछ लोग लोगों के काम आते हैं और इसके एवज़ में पैसा लेते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जब तक वो लोगों के काम आये उसके बदले पैसे मिलें या न मिलें ये एक अलग मुद्दा हैं लेकिन आप लोगों के काम आते रहे ये ज़रूरी है।

अमीर खान ने इरा को दी सलाह:

बेटी को समझते हुए अमीर खान ने कहा कि आप लोगों कि मदद कर रहे हैं ये ज़रूरी है, आप पैसा कमा रहे हो या नहीं ये बात ज़रूरी नहीं हैं। उन्होंने इरा को कहा कि आप काम अच्छा कर रहे हो ये ज़्यादा ज़रूरी है।

अमीर खान ने बेटी को सलाह दी कि तुम अपनी लाइफ के मकसद को समझो और जितना हो सके लोगों के काम आ सको। साथ ही अमीर खान ने बेटी को ये भरोसा दिलाया कि उनके माता पिता फाइनेंसियली काफी स्टेबल हैं और इस लिए ये ज़रूरी नहीं हैं कि उनकी इकलौती बेटी इरा खान पैसा कमाएं या काम करें।

अगत्सु Agatsu पर करें फोकस:

पिता ने बेटी को उनके द्वारा शुरू किये गए फाउंडेशन अगत्सु पर ध्यान देने और यूज़ आगे बढ़ाने पर फोकस करने कि सलाह दी।अगत्सु एक मेंटल और हेल्थ केयर नॉन प्रॉफिटेबल फाउंडेशन हैं जिसकी सी इ ओ खुद अमीर खान कि बेटी इरा खान हैं। इस कम्पनी को मार्च 2021 में शुरू किया गया था जो महाराष्ट्र में लोकेटेड है।

READ MORE

Bollywood Stars Who Have Electric Cars:बॉलीवुड के वो स्टार्स जो एंटरटेनमेंट के साथ-साथ रखते हैं पर्यावरण का भी ख्याल

5/5 - (2 votes)

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now