नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्पेनिश लैंग्वेज में बनी एक फिल्म रिलीज की गई है जिसकी कहानी ट्रू स्टोरी पर बेस्ड है।फिल्म में आपको क्राइम और थ्रीलर से भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा जिसका नाम है “अ विडोज गेम”।
इस फिल्म की पूरी कहानी देखने के लिए आपको 2 घंटे के आसपास का समय देना होगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इंग्लिश लैंग्वेज में बनी ये फिल्म आपको नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी डब मे भी देखने को मिल जाएगी। आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी।
A Widows Game स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत अर्थरो नाम के कैरेक्टर के साथ होती है जिसकी शुरुआत में ही मौत दिखा दी गई है। फिल्म की पूरी कहानी इसी मर्डर के चारों ओर घूमते हुए दिखाई गई है। इस मर्डर केस को इन्वेस्टिगेट करने के लिए इवा नाम की एक इन्वेस्टिगेटर सामने आती है।

जैसे-जैसे जांच पड़ताल आगे बढ़ती है आपके सामने रहस्य की कई परतें खुलती है जिसमें आपको पता चलेगा कि जिस बंदे की मौत हुई है उसके पीछे खुद उसकी बीवी का हाथ होता है। लेकिन यह मर्डर उसने खुद ना करके किसी और से करवाया होता है। क्यों और किसने यह मर्डर किया है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
क्या यह शो फैमिली फ्रेंडली है?
मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी इस फिल्म में आपको क्राइम मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म में जो मर्डर दिखाया गया है उसमे उसकी पत्नी का ही हाँथ होता है। दरअसल उसके कई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स होते हैं,

जिसकी वजह से ही ये मर्डर किया गया होता है और इन्हीं अफेयर्स की वजह से यह शो फैमिली फ्रेंडली शो की कैटेगरी में नहीं आता है। इसमें बहुत सारे आपको एडल्ट सीन्स देखने को मिलेंगे।
फिल्म में आपको दिखाया गया है कि कैसे कुछ लेडिस अपनी खूबसूरती का फायदा उठाते हुए अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती हैं।
फिल्म के Minus और Plus पॉइंट:
फिल्म की कहानी इस बात पर जोर नहीं देती है की मर्डर किसने किया है बल्कि पूरी इन्वेस्टिगेशन इसी के चारों ओर घूमती है कि आखिर यह मर्डर क्यों किया गया है। फिल्म की कहानी प्रिडिक्टेबल होते हुए भी आपको पूरी तरह से इंगेज करके रखेगी।
बात करें अगर करेक्टर डेवलपमेंट की तो उसमें आपको थोड़ी सी कमी देखने के लिए मिलेगी जिसकी वजह से आप कैरेक्टर्स से कनेक्टिविटी में कमी महसूस करेंगे। प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है।
निष्कर्ष:
अगर आपको ट्रू स्टोरी लाइन पर बनी फिल्में देखने में इंटरेस्ट है तो यह फिल्म आपको पसंद आएगी जिसमें क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर के साथ न्यूडिटी और एडल्ट सीन्स भी देखने को मिलेंगे। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Better Sisters Review hindi: दो बहनो की क्राइम मिस्ट्री सस्पेंस और थ्रीलर से भरपूर कहानी







