A Wedding Story:पंचक काल क्या है जिसमे अगर किसी की मर्त्यु होजाये तो आत्मा को शांति नहीं मिलती

A Wedding Story Trailer Review hindi

A Wedding Story Trailer Review hindi:ए विडिंग स्टोरी का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है आप इस ट्रेलर को देखेंगे तो ऐसा लगेगा के पूरी की पूरी फिल्म ही आपने इस ट्रेलर में देख डाली है। ए विडिंग स्टोरी की बात की जाये तो इसमें Vaibhav Tatwawadi,Mukti Mohan,देखने को मिलेंगे फिल्म में कोई बहुत बड़े एक्टर नहीं लिए गए है इस फिल्म में फिल्म के ट्रेलर को देख कर लगता है के इसका जो कंटेंट है वो बहुत तगड़ा होने वाला है।

ट्रेलर देख कर ऐसा लग रहा है के एक फैमिली का मेंबर मर गया है। जिसकी मौत का टाइम शुभ नहीं है आसान भाषा में कहा जाये तो वो एक अशुभ समय में मर गया है। अब पंडित जी घर वालो को कुछ समझाते है पर फैमिली के मेंबर मॉर्डन होने की वजह से कुछ सुनने को राजी नहीं होते है। अब इस वजह से एक अद्र्शय आत्मा जाग पड़ी है। अब उसे आत्मा कहे या शक्ति जो किसी को दिखाई नहीं देती है क्या करेगी ये तो अब इस फिल्म को देख कर ही पता लगने वाला है।

ट्रेलर के पॉज़िटिव पॉइंट

पूरा ट्रेलर बहुत ज़ादा एंगेजिंग है पंडित जी और वैभव के बीच जो भी बाते होते हुए दिखाई गयी है उसे देख कर थोड़ा डर फील कराया गया है। ये वैसा ही सीन था जैसा एनिमल फिल्म के ट्रेलर में हमने रणबीर कपूर और अनिल कपूर के बीच होते हुए देखा था ये डायरेक्शन की एक ट्रिक होती है जिसे डायरेक्टर इस तरह से दर्शको के सामने पेश करता है जिससे वो सीन बहुत मज़बूती के साथ ऑडियंस को डरा देता है।

जिस तरह की टेंशन डायरेक्टर ने इस ट्रेलर में क्रिएट किया है उसे देख कर ही आप इस फिल्म को देखने के लिए इसका इंतज़ार करने लग जायेगे। डायलॉग के माधयम से आपको इसमें इतने स्ट्रांग सीन देखने को मिलेंगे जिसे देख कर आपको गूस्बम्ब फील होने वाले है स्ट्रांग म्यूज़िक और साउंड इफेक्ट इस फिल्म को और भी एंगेजिंग बनाने वाला है।

फिल्म के कॉन्सेप्ट को गरुण पुराण से मिलकर बनाया गया है VFX बीजीएम और सिनेमॅटोग्रफी यूनिक है ये फिल्म आपके नज़दीकी सिनेमा घरो में 30 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।

पंचक काल क्या है जिसमे अगर किसी की मर्त्यु हो जाये तो आत्मा को शांति क्यों नहीं मिलती ?


A Wedding Story को कॉन्सेप्ट लिया गया है पंचक काल से आखिर क्या होता है पंचक काल आइये जानते है भगवान विष्णु ने ये कहा है के अगर किसी इंसान की डेथ पंचक में होती है तो उसकी आत्मा को कभी भी मुक्ति नहीं मिल पाती और वो भटकती रहती है। इसके साथ ही भगवान विष्णू ने ये भी कहा है के पंचक में किसी इंसान का दाह संस्कार नहीं करना चाहिए। अगर आपने पंचक में मरे हुए इंसान का दाह संस्कार कर दिया तो वो अपने साथ चार लोगो को और ले जायेगा मतलब के उसके खानदान या उससे जुड़े लोगो में से चार लोगो की मर्त्यु होना संभव है।

A Wedding Story में दाह संस्कार कर दिया जाता है और तभी से घर वालो के बुरे दिन शुरू हो जाते है।

1000 Babies दर्शकों को बांधे रखने के लिए थ्रिलर, अपराध और मनोवैज्ञानिक तत्वों का उत्तम संयोजन

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment