A Minecraft movie review in Hindi:ए माइनक्राफ्ट मूवी सिनेमाघर में दस्तक दे चुकी है जिसे दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म वीडियो गेम माइनक्राफ्ट पर आधारित है जो दुनिया के सबसे लोकप्रिय गेम्स में से एक है। जेरेड हेस द्वारा निर्देशित यह फिल्म 4 अप्रैल 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हुई है। यह एक लाइव एक्शन एडवेंचर फिल्म है जो आपको माइनक्राफ्ट गेम की अनोखी दुनिया में ले जाएगी।
अगर आप भी यह फिल्म देखने का सोच रहे हैं तो आज हम इस फिल्म का रिव्यू देंगे, इसके बाद आप यह निर्णय ले सकते हैं कि आपको यह फिल्म देखना है या नहीं।
कहानी क्या कहती है:
फिल्म की कहानी चार लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें गैरेट (द गार्बेज मैन) गैरिसन (जेसन मोमोआ), हेनरी (सेबेस्टियन यूजीन हैंडसन), नटाली (एम्मा मायर्स) और डॉन (डेनियल ब्रुक्स) हैं जो अपनी जिंदगी में परेशानियों से जूझ रहे हैं। चारों की जिंदगी में कुछ ऐसा होता है कि वह एक अलग दुनिया यानी माइनक्राफ्ट के ओवरवर्ल्ड में पहुंच जाते हैं जिसकी वजह एक रहस्यमयी पोर्टल होता है।
यह दुनिया एक इमेजिनरी और अजीबो-गरीब दुनिया है जहां पर क्यूबिक दिखाई देते हैं। इस दुनिया में पहले से मौजूद है स्टीव (जैक ब्लैक) जो एक क्राफ्टर है और उसकी मुलाकात इन चारों लोगों से होती है।
फिर आता है कहानी में नया ट्विस्ट, इन पांचों को इस दुनिया में सरवाइव करना है साथ ही जॉम्बीज जैसे कई खतरों से लड़कर अपने घर वापस जाने का रास्ता खोजना है। यह पांचों लोग इस दुनिया में कैसे सरवाइव करते हैं और खतरों से बचकर क्या अपने घर वापस लौट पाते हैं या नहीं, यह देखने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।

PIC CREDIT IMDB
कलाकारों का योगदान:
फिल्म में सभी कलाकारों ने अपना-अपना किरदार बहुत अच्छे से निभाया है। जैक ब्लैक अपने सिग्नेचर स्टाइल में नजर आ रहे हैं साथ ही उनका अजीबो-गरीब स्टाइल दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है और बच्चों को खूब हंसाता है।
जेसन मोमोआ इस फिल्म में मुख्य किरदारों में से एक हैं, उन्होंने गैरेट गेमर के रोल में कॉमेडी का तड़का लगाया है। उनकी जबरदस्त एनर्जी और मजेदार ह्यूमर फिल्म को मजबूत बनाते हैं। इसके अलावा बाकी किरदार भी ठीक-ठाक प्रदर्शन करते नजर आए हैं।
फिल्म की खूबियां और खामियां:
बात करें फिल्म की खूबियों की तो कलाकारों का प्रदर्शन इस फिल्म में जान डालता है। एक्शन और एडवेंचर के बीच कॉमेडी का तड़का आपके चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब रहता है। माइनक्राफ्ट की दुनिया को इस तरह से प्रस्तुत करना काबिले-तारीफ है। फिल्म का एनीमेशन, सीजीआई और वीएफएक्स काफी तगड़े लेवल का है जिसे देखने में मजा आएगा।
वहीं बात करें फिल्म की कहानी की तो फिल्म की स्टोरीलाइन बहुत कमजोर होती दिखाई दे रही है। वहीं फिल्म की स्टोरी की गहराई में कमी नजर आ रही है, प्रेजेंटेशन में कमी है जहां कभी भी कुछ भी हो रहा है जिससे आपको थोड़ी इरिटेशन हो सकती है।
ओवरऑल रिव्यू:
ए माइनक्राफ्ट मूवी एक हल्की-फुल्की फिल्म है जो ज्यादातर बच्चों की पसंदीदा हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ अगर आप माइनक्राफ्ट गेम के फैन हैं तो यह फिल्म आपको मजेदार लगेगी क्योंकि आप हर कैरेक्टर को गेम से रिलेट कर पाएंगे। जेसन मोमोआ और जैक ब्लैक की उपस्थिति इस फिल्म को आपसे बांधे रखेगी।
अगर आप बच्चों के साथ हल्की-फुल्की फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म ठीक-ठाक रहेगी पर अगर आप सीरियस टॉपिक या फिर गहराई वाली फिल्म पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपको निराश कर सकती है।
फिल्मी ड्रिप की तरफ से इसे 6.5/10 की रेटिंग दी गई है।
READ MORE