A Man in Full:ए मैन इन फुल नेटफिलिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है जो की एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। सबसे अच्छी बात ये है के ये सीरीज हिंदी में रिलीज़ की गयी है सीरीज के टोटल ६ एपिसोड है और इन सभी शो में सीरीज को पूरा कर दिया जाता है मतलब के फिल्म को पूरी तरह से खतम कर दिया गया है इन्ही एपिसोड में फिल्म में एक क्रप्ट इंसान चार्ली की कहानी को दर्शाया गया है।
प्रोप्रटी का काम करने वाला चार्ली दिवालिया हो गया है कुछ लोग चार्ली के बनाये हुए अम्पायर को खतम करने में लगे हुए है ये लोग चार्ली को पूरी तरह से बर्बाद कर देना चाहते है। अब चार्ली अपने द्वारा बनाये गए बिजनेस को कैसे बचाता है कैसे अपने दुश्मनो से बचता है ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी ये एक ब्लो एवरेज सीरीज है इस सीरीज में हमें कुछ एक्स्ट्रा देखने को नहीं मिलता है। फिल्म देख कर आपको कुछ ज़ादा मज़ा आने वाला नहीं है। ये फिल्म एक स्पाई ड्रामा है फिल्म में किसी भी तरह की मिस्ट्री या सस्पेंस को दिखाया नहीं गया है।
ये एक ड्रामा फिल्म है जिसमे आपको सटायर ड्रामा देखने को मिलता है फिल्म में रेसिजम ,कलास और अबयूस का इस्तेमाल किया गया है।फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे देख कर आपको मज़ा आने वाला है फिल्म की स्टोरी में उतना दम नहीं है के आप इसकी स्टोरी याद रख सके।
बस सीरीज में आपको कही-कही पर कॉमेडी देखने को मिलती है वो भी बहुत ज़ादा नहीं बस नार्मल ही। सीरीज क्या दिखाना चाहती है उससे हट जाती है डायरेक्टर क्या दिखाना चाहते है वो अपने प्लाट से हट जाते है और सीरीज को अपनी दिशा नहीं मिलती है वो जब इस सीरीज को देखेंगे तब खुद ही समझ जायेगे के सीरीज कहा से शुरू हुई हुई थी और कहा पहुंच गयी है।
फिल्म के और करेक्टर देख कर आपको डिटेलिंग की कमी महसूस होती है जो की फिल्म के करेक्टरो की वीकनेस को दर्शाती है कही से भी फिल्म के एक्टर की परफॉर्मेंस को अच्छा नहीं कहा जायेगा। सीरीज के फीमेल करेक्टर की डिवलपमेंट काफी वीक है। प्रोडक्शन वर्क की अगर बात की जाए तो वो ठीक है।
अगर आपको सटायर ड्रामा फिल्म देखना पसंद है और आपके पास टाइम है या कुछ और देखने का नहीं है तब आप इस फिल्म को देख सकते है। हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से दो स्टार दिए जाते है।
The Idea Of You review by filmydrip