Eden 2025: सुनसान टापू पर, छुपी हुई चाहतों का टकराव, जानें “ईडन” फिल्म का रिव्यु

EDEN 2025 MOVIE REVIEW IN HINDI

हॉलीवुड फिल्म “ईडन” (Eden) जिसको 22 अक्टूबर 2025 के दिन अमेरिका के टोरंटो इंटरनेशनल फेस्टिवल में रिलीज किया गया था और अब 26 अक्टूबर 2025 के दिन फाइनली इसे भारत में इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। इसकी लंबाई 2 घंटा 9 मिनट की है और इसका जॉनर फिजियोलॉजिकल थ्रिलर है। हालांकि यह फिल्म एडल्ट थीम पर बनी हुई है, जोकी साल 1930 की एक सच्ची घटना से प्रेरित है। इसके मुख्य कलाकारों में जूड लॉ, ऐना डी आर्मस, सिडनी स्वीनी, वैनसा किर्बी और डैनियल शामिल हैं। फिल्में बहुत सारे अश्लील सीन देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से 18 वर्ष से कम आयु के लोग इसे देखने से दूर ही रहें।

कहानी:

फिल्म की कहानी शुरू होती है डॉक्टर फ्रेडरिक रिटर और उनकी पत्नी डोरा से। पर डॉक्टर बाहरी दुनिया से पूरी तरह तंग आ चुके थे और उन्हें ऐसी जगह जाना था जहां सुकून हो। इसी सुकून की तलाश करते-करते फ्रेडरिक और उनकी पत्नी एक ऐसे रिमोट आयरलैंड यानी टापू पर पहुंच जाते हैं जहां कोई नहीं और हर तरफ शांति ही शांति है।

Eden Movie Ending Explaind
Eden Movie Ending Explaind

जैसे ही यह दोनों पार्टनर यहां आते हैं उसके बाद अपने प्राइवेट मोमेंट्स को खूब एंजॉय करने लगते हैं क्योंकि इन दोनों के अलावा इस द्वीप पर और कोई मौजूद नहीं था। हालांकि कुछ समय बाद वहां के बारे में कुछ अन्य लोगों को भी पता चल जाता है और वह भी इसी सुनसान द्वीप पर रहने आ जाते हैं जिनके नाम मार्गरेट और हेनरिक विटमर हैं।

जिस कारण से डॉक्टर की प्राइवेसी कुछ हद तक भंग हो जाती है लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रुकता क्योंकि इन फ़मलियों के इस द्वीप पर आने के बाद एक तीसरी फैमिली भी आ जाती है जिसमें बैरनस, एलोइस वेइरबॉर्न डी वाग्नर-बोसक्वेट अपने दो लवर्स के साथ आती है। इन तीन परिवारों के आने के बाद भी यहां सब सही चल रहा था पर कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब एलोइस और उसके दोनों बॉयफ्रेंड मिलकर इस द्वीप पर अपना हुकुम चलाने की कोशिश करते हैं।

क्योंकि यह तीनों अब तक समझ चुके थे कि आगे चलकर यह टापू इस तरह खाली नहीं रहने वाला, क्योंकि जिस तरह से बाकी लोग इस द्वीप पर आए हैं इसी तरह से आगे चलकर अन्य लोग भी आएंगे और वह दिन दूर नहीं जब यहां पूरा शहर बस जाएगा, यही वजह थी कि यह तीनों मिलकर यहां पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं जिससे इस द्वीप का कंट्रोल उनके हाथ में आ जाए,और यहीं से इस कहानी में भरपूर टेंशंस और थ्रिल शुरू होता है जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी या फिल्म।

कैसा है फिल्म का डायरेक्शन:

“ईडन” फिल्म का निर्देशन “रॉन हॉवर्ड” ने किया है, जो इससे पहले: एंजेल्स एंड डेमन्स, रश, इन द हार्ट ऑफ द सी और इन्फर्नो जैसी फ़िल्में बना चुके हैं और इसमें भी उनका डायरेक्शन लाजवाब है खास कर वे सभी सीन जिसमें इरॉटिक सीक्वेंस दिखाए गए हैं।

फिल्म की कमियां:

यह फिल्म उस तरह के दर्शकों के लिए बनाई गई है जिन्हें स्लोबर्न स्टोरीज़ देखना पसंद हैं,जिसमें हल्का फुल्का थ्रिल देखने को मिल जाता है। लेकिन अगर आप उस तरह के दर्शक हैं जो की फास्ट पेसिंग फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल भी नहीं बनी।

मूवी के मजबूत पक्ष:

“ईडन” फिल्म की अच्छी चीजों की बात करें तो इसमें एक्टर के साथ-साथ एक्ट्रेस का भी परफॉर्मेंस दमदार दिखाई देता है, इनमें वैनसा किर्बी और सिडनी स्वीनी शामिल हैं और खासकर वह दृश्य जब सिडनी स्वीनी अपने बॉयफ्रेंड्स के साथ स्विम कॉस्ट्यूम में पानी के अंदर दिखाई देती हैं,ये सीन आपका दिल लूट लेगा।

देखें या छोड़ें?:

“ईडन” मूवी की लंबाई 2 घंटे से भी ज्यादा है जो इसे थोड़ा उबाऊ बना देती है लेकिन बीच-बीच में बहुत सारे चटपटे सीन देखने को मिलते रहते हैं, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखने की कोशिश करते हैं और इस कोशिश में कामयाब भी रहते हैं। इसकी कहानी हमें यह बताने की कोशिश करती है कि हमारे मानव सभ्यता के बीच रहने में हमारी प्राइवेसी का भले ही कुछ हद तक हनन होता है, लेकिन अगर मनुष्य सुकून की तलाश में भटकता हुआ किसी सुनसान टापू पर पहुंच जाए,तो उसके साथ ऐसी घटनाएं हो सकती हैं जो उसने कभी अपने सपने में भी नहीं सोची होगी।

मेरी तरफ से इस फिल्म की रेटिंग रहेगी 3/5 स्टार।

READ MORE

Mahabharat: Ek Dharmayudh: हस्तिनापुर से पहले की कहानी जानें, महाभारत: एक धर्मयुद्ध के साथ

The Elixir 2025: “द एलिक्सिर” जवानी की चाहत, बनी जंग का आगाज

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts