हॉलीवुड फिल्म “ईडन” (Eden) जिसको 22 अक्टूबर 2025 के दिन अमेरिका के टोरंटो इंटरनेशनल फेस्टिवल में रिलीज किया गया था और अब 26 अक्टूबर 2025 के दिन फाइनली इसे भारत में इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। इसकी लंबाई 2 घंटा 9 मिनट की है और इसका जॉनर फिजियोलॉजिकल थ्रिलर है। हालांकि यह फिल्म एडल्ट थीम पर बनी हुई है, जोकी साल 1930 की एक सच्ची घटना से प्रेरित है। इसके मुख्य कलाकारों में जूड लॉ, ऐना डी आर्मस, सिडनी स्वीनी, वैनसा किर्बी और डैनियल शामिल हैं। फिल्में बहुत सारे अश्लील सीन देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से 18 वर्ष से कम आयु के लोग इसे देखने से दूर ही रहें।
कहानी:
फिल्म की कहानी शुरू होती है डॉक्टर फ्रेडरिक रिटर और उनकी पत्नी डोरा से। पर डॉक्टर बाहरी दुनिया से पूरी तरह तंग आ चुके थे और उन्हें ऐसी जगह जाना था जहां सुकून हो। इसी सुकून की तलाश करते-करते फ्रेडरिक और उनकी पत्नी एक ऐसे रिमोट आयरलैंड यानी टापू पर पहुंच जाते हैं जहां कोई नहीं और हर तरफ शांति ही शांति है।

जैसे ही यह दोनों पार्टनर यहां आते हैं उसके बाद अपने प्राइवेट मोमेंट्स को खूब एंजॉय करने लगते हैं क्योंकि इन दोनों के अलावा इस द्वीप पर और कोई मौजूद नहीं था। हालांकि कुछ समय बाद वहां के बारे में कुछ अन्य लोगों को भी पता चल जाता है और वह भी इसी सुनसान द्वीप पर रहने आ जाते हैं जिनके नाम मार्गरेट और हेनरिक विटमर हैं।
जिस कारण से डॉक्टर की प्राइवेसी कुछ हद तक भंग हो जाती है लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रुकता क्योंकि इन फ़मलियों के इस द्वीप पर आने के बाद एक तीसरी फैमिली भी आ जाती है जिसमें बैरनस, एलोइस वेइरबॉर्न डी वाग्नर-बोसक्वेट अपने दो लवर्स के साथ आती है। इन तीन परिवारों के आने के बाद भी यहां सब सही चल रहा था पर कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब एलोइस और उसके दोनों बॉयफ्रेंड मिलकर इस द्वीप पर अपना हुकुम चलाने की कोशिश करते हैं।
क्योंकि यह तीनों अब तक समझ चुके थे कि आगे चलकर यह टापू इस तरह खाली नहीं रहने वाला, क्योंकि जिस तरह से बाकी लोग इस द्वीप पर आए हैं इसी तरह से आगे चलकर अन्य लोग भी आएंगे और वह दिन दूर नहीं जब यहां पूरा शहर बस जाएगा, यही वजह थी कि यह तीनों मिलकर यहां पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं जिससे इस द्वीप का कंट्रोल उनके हाथ में आ जाए,और यहीं से इस कहानी में भरपूर टेंशंस और थ्रिल शुरू होता है जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी या फिल्म।
कैसा है फिल्म का डायरेक्शन:
“ईडन” फिल्म का निर्देशन “रॉन हॉवर्ड” ने किया है, जो इससे पहले: एंजेल्स एंड डेमन्स, रश, इन द हार्ट ऑफ द सी और इन्फर्नो जैसी फ़िल्में बना चुके हैं और इसमें भी उनका डायरेक्शन लाजवाब है खास कर वे सभी सीन जिसमें इरॉटिक सीक्वेंस दिखाए गए हैं।
“EDEN” is a 2024 survival thriller directed by Ron Howard that centers around 3 women leads & their intentions for the future during a global world ending event.
— best of ana de armas (@anadearmasdaily) February 20, 2024
Starring Ana de Armas, Vanessa Kirby & Sydney Sweeney as the 3 female leads. pic.twitter.com/IHLqTwXxPN
फिल्म की कमियां:
यह फिल्म उस तरह के दर्शकों के लिए बनाई गई है जिन्हें स्लोबर्न स्टोरीज़ देखना पसंद हैं,जिसमें हल्का फुल्का थ्रिल देखने को मिल जाता है। लेकिन अगर आप उस तरह के दर्शक हैं जो की फास्ट पेसिंग फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल भी नहीं बनी।
मूवी के मजबूत पक्ष:
“ईडन” फिल्म की अच्छी चीजों की बात करें तो इसमें एक्टर के साथ-साथ एक्ट्रेस का भी परफॉर्मेंस दमदार दिखाई देता है, इनमें वैनसा किर्बी और सिडनी स्वीनी शामिल हैं और खासकर वह दृश्य जब सिडनी स्वीनी अपने बॉयफ्रेंड्स के साथ स्विम कॉस्ट्यूम में पानी के अंदर दिखाई देती हैं,ये सीन आपका दिल लूट लेगा।
First trailer for Ron Howard’s ‘EDEN’, starring Sydney Sweeney, Ana de Armas, Jude Law and Vanessa Kirby.
— DiscussingFilm (@DiscussingFilm) June 25, 2025
The survival thriller follows a couple living in isolation on an island until 2 groups arrive & a power struggle ensues
In theaters on August 22. pic.twitter.com/3zDwrbPQsS
देखें या छोड़ें?:
“ईडन” मूवी की लंबाई 2 घंटे से भी ज्यादा है जो इसे थोड़ा उबाऊ बना देती है लेकिन बीच-बीच में बहुत सारे चटपटे सीन देखने को मिलते रहते हैं, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखने की कोशिश करते हैं और इस कोशिश में कामयाब भी रहते हैं। इसकी कहानी हमें यह बताने की कोशिश करती है कि हमारे मानव सभ्यता के बीच रहने में हमारी प्राइवेसी का भले ही कुछ हद तक हनन होता है, लेकिन अगर मनुष्य सुकून की तलाश में भटकता हुआ किसी सुनसान टापू पर पहुंच जाए,तो उसके साथ ऐसी घटनाएं हो सकती हैं जो उसने कभी अपने सपने में भी नहीं सोची होगी।
मेरी तरफ से इस फिल्म की रेटिंग रहेगी 3/5 स्टार।
READ MORE
Mahabharat: Ek Dharmayudh: हस्तिनापुर से पहले की कहानी जानें, महाभारत: एक धर्मयुद्ध के साथ
The Elixir 2025: “द एलिक्सिर” जवानी की चाहत, बनी जंग का आगाज


