Priyanka Chopra birthday: प्रियंका चोपड़ा कि सालगिरह से एक दिन पहले पति निक जोन्स ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो

by Anam
Priyanka Chopra birthday

Priyanka Chopra birthday:बॉलीवुड से हॉलीवुड तक पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का 18 जुलाई को जन्मदिन है। उनके पति निक जोन्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक जबरदस्त विदाउट हर और विद हर वाला वीडियो शेयर किया जिसे देख फैंस उत्साहित हो गए।

18 जुलाई 1982 को जन्मी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शानदार अभिनय और मेहनत से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक पहचान बनाई। हाल ही में उनके पति ने जन्मदिन से एक दिन पहले पत्नी प्रियंका के साथ एक बीच पर प्यार भरी वीडियो क्लिप शेयर की।

निक जोन्स ने जन्मदिन से एक दिन पहले बरसाया प्यार:

निक जोन्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर की उन्होंने इस वीडियो के जरिए अपनी पत्नी की उनकी लाइफ में एहमियत दिखाई है। इस वीडियो में निक एक बीच पर समुद्र किनारे अकेले उदास खड़े है जिसपर लिखा है “उसके बिना” और फिर अचानक प्रियंका चोपड़ा आती है और वो उन्हें गोद में लेकर किस करते है और खुश हो जाते है जिसपर लिखा था “उसके साथ” इसी वीडियो से पता चल रहा था कि निक अपनी पत्नी प्रियंका के साथ खुशी महसूस करते है।
साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा “मै तुम्हे खो नहीं सकता” जिससे उनकी जिंदगी में प्रियंका चोपड़ा की एहमियत साफ नजर आ रही है।

बॉलीवुड की जबरदस्त जोड़ी:

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोन्स को साल 2018 में डेट करना शुरू किया और वह उनके प्यार में इतना खो गई कि उन्होंने अगस्त महीने में उनसे सगाई की और साल 2018 के दिसंबर महीने में दोनों ने जोधपुर में शादी कर ली। प्रियंका चोपड़ा निक जोन्स से 10 साल बड़ी है,उम्र के इस फासले के बावजूद दोनों के बीच प्यार साफ दिखाई देता है। निक जोन्स की शेयर की गई वीडियो को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके लिखेगा “माइन” यानि मेरे हो।

फैंस की प्रतिक्रिया:

प्रियंका चोपड़ा और निक जोन्स की इस रोमांटिक वीडियो पर कुछ फैंस ने खुशी जाहिर की एक ने लिखा “यह देसी गर्ल का इफेक्ट है” तो वहीं एक ने लिखा “बेस्ट जोड़ी” इसी के साथ एक यूजर्स ने किसिंग सीन को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा “विदेश में है तो यह सब चलता है”।

READ MORE

My Lovely Journey Upcoming K Drama Release Date: कैसे एक प्रॉक्सी ट्रेवलर की लाइफ एडवेंचर के साथ प्यार से भर जाएगी, देखें इस शो में

आदित्य पंचोली ने अपनी पत्नी जरीना वहाब को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts