Jesus Revolution review:Jesus Revolution फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है हिंदी में इसमें जीसस के ऊपर कहानी दिखाई गयी है वो भी बोल्ड तरह से फिल्म की कहानी की अगर बात की जाए तो फिल्म शुरू होती है 1969 में उस वक़्त लोग ड्र्ग्स के नशे में चूर रहते थे और ज़ादा तर नौवजवान अपने घरो से बाहर ही रहते थे। ये अपने-अपने ग्रुप बनाकर अपनी ही दुनिया में मस्त रहते थे ज़ादा तर इसमें हमे यंगस्टर ही देखने को मिलते थे।
ये लोग लम्बे बाल रखते थे ढीले कपड़े और हर टाइम नशे में रहना पसंद करते थे जिनको लोग हिप्पी बुलाते थे इनके जीवन में इस दुनिया के द्वारा बनाये गए रोल और रेगुलेशन का कोई मतलब नहीं था। तभी इनको उस टाइम सभी लोग हिप्पी कहके बुलाने लगे थे और जिन लोगो ने इनको हिप्पी नाम दिया था उन्हें ये हिप्पी स्कवेर कह कर बुलाते थे।
फिल्म में हमें आगे देखने को मिलता है के अमेरिका में लोगो का भरोसा भगवन से हट रहा है ख़ास तौर पर यंगस्टर हिप्पी का फिल्म की शरुवात में एक डॉयलॉग होता है के “क्या हो जब कुछ सच न हो बस सबकी अपनी अलग अलग सोच हो ‘
मतलब इस दुनिया में न कोई झूट है न कोई सच है बस लोगो का अपना नजरिया होता है और उसी नज़रियो को ये फिल्म हमारे सामने प्रस्तुत करती है अगर इस तरह की फिल्मे भारत में बन जाए तो मानो सैलाब आजायेगा।
फिल्म के एक सीन में जब एक पादरी लोगो को बाइबल के बारे में समझा रहे होते है तब पादरी के द्वारा सुन रहे लोगो की सोच बदलती है पर वही पादरी
जब एक हिप्पी से मिलते है तब वो हिप्पी से इतना प्रभावित हो जाते है के उनकी सोच हिप्पी से मिलने लगती है।
पर जब वो हिप्पी कुछ ऐसी हरकत करता है जो पादरी को पसंद नहीं आती है तब उनका नज़रिया फिर से चेंज होता है हिप्पी के लिए फिल्म की सिनेमाटोग्राफी काफी अच्छे से पर्जेट की गयी है। फिल्म का bjm भी बहुत अच्छा है जो आपको फील गुड कराता है।
फिल्म हमें ये सिखाती है के किस तरह से हम सब खुश होकर एक दूसरे के साथ रह सकते है बिना किसी रोक टोक नफरत के और हर तरह के बंधनो को तोड़ कर पर जैसा फिल्म में दिखाया गया है वो आज के दौर के लिए नामुमकिन सा ही है।
कौन जीतेगा इस बार बॉक्स ऑफिस पर “बड़े मिया छोटे मिया” या “मैदान”https://filmydrip.com/who-is-the-win-at-the-box-office-bmcm-or-maidan/