क्या यह फिल्म आपके एक्शन थ्रिलर की भूख को शांत कर करेगी?

Take cover movie

Take cover movie review in hindi:वीडियो ऑन डिमांड सर्विस पर ११ अक्टूबर को नई फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘टेक कवर’ है।

मूवी की लेंथ एक घंटा २९ मिनट की है,जिसके जॉनर की बात करें तो यह एक्शन और थ्रिलर है।

“फिल्म का डायरेक्शन ‘निक मैकइनेस’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले २०२३ में आई फिल्म फ़ास्ट एक्स और फ्यूरि फिल्म के लिए स्टंट डायरेक्शन का काम किया था”।

“फिल्म की कहानी एक ‘स्नाइपर’ की है जोकि खुद ही अपने दुश्मनों का चारा बन जाता है”।

टेक कवर मूवी कास्ट:-
(लीड रोल) स्कॉट एडकिन्स,जैक पार्र।
(होटल स्टाफ) ऐलिस ईव,अल्बा डे टोरेब्रुना।
(द विलेन) मडालिना बेलारियु इओन।

कहानी– फिल्म की “स्टोरी में ‘सैम लॉर्ड’ और ‘केन’ नाम के दो दोस्तो की कहानी दिखाई गई है जोकि पेशेवर प्रोफेशनल स्नाइपर हैं,और लोगो की हत्या करते हैं”।

सैम जोकि अपनी इस हत्यारों वाली जिंदगी से नाखुश था वह केन से एक लग्जरी होटल रूम में मिलता है जोकि कांच से बना हुआ है।

और मिलकर अपने दिल की बात उसके सामने रखता है।तभी उस रूम में अचानक से हमला होने लगता है और इन दोनो पर अंधा धुंध गोलियां की बारिश होने लगती है जिसकी एक गोली से केन घायल हो जाता है।

क्या यह दोनो इस हमले में जिंदा रह पाते हैं और अपने हमलावरों से बदला ले पाते हैं यही इसकी कहानी है जिसे आगे जानने के लिए आपको देखने पड़ेगी यह फिल्म जोकि वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफार्म पर फिलहाल इंग्लिश में उपलब्ध है।

टेक्निकल एस्पेक्ट– फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी नॉर्मल है जिससे आप बहुत ज्यादा उम्मीद नही लगा सकते।
बात करें बैकग्राउंड वर्क की तो यह फिल्म को सूट करता है

जिससे आपका मूवी देखने का एक्सपीरियंस दोगुना हो जाता है। फिल्म के कैमरा एंगल्स अच्छे हैं जिसमे गन से निकली हुई गोली असली लगती है।

खामियां– फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी स्टोरी है जिसमे स्टोरी के नाम पर कुछ भी नही दिखाया गया है,जोकि देखने पर काफी ओल्ड मॉडल भी मालूम पड़ती है। अधिकतर फिल्म को एक होटल रूम में ही शूट किया गया है

जिसे देखने पर आप वह थ्रिल महसूस नही कर पाते,जो यही सेम स्टोरी को लेकर अगर अलग-अलग लोकेशन पर शूट की होती तब जो आप फील करते।

फाइनल वर्डिक्ट-अगर आप हॉलीवुड की एक्शन फिल्मों के फैन हैं और टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपोसिबल जैसी फिल्मों को खूब चाओ से देखते हैं,तो आप इसे रिकमेंड कर सकते हैं

हालाकि इसमें आपको मिशन इंपोसिबल जैसी बड़े लेवल पर शूट की गई फिल्म जैसा एक्सपीरियंस नही मिलेगा।लेकिन आप इसे वन टाइम तो वॉच कर ही सकते हैं।

फ़िल्म को मेरी तरफ से 5/2.5* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts