1- Uprising अपराइजिंग ( नेटफ्लिक्स )
ये एक साउथ कोरियन वार एक्शन फिल्म है जिसका पहला प्रीमियर 2 अक्टूबर 2024 को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ओपनिंग फिल्म के रूप में किया गया था और अब इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी हमें दिखाती है कैसे कोरिया ओर जापान के बीच छिड़ी जंग के दौरान दो बचपन के दोस्त दुश्मन में बदल जाते है।
इस वार एक्शन फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
2- Sarfira सरफिरा (डिज्नी + हॉटस्टार)
अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में एक आम आदमी के लिए हवाई सफर को आसान बनाना, सबसे सस्ती एयर लाइन शुरू करने की कहानी दिखाई गयी है।फिल्म को देखने के लिए आपको 2 घंटे 33 मिनट का समय चाहिए होगा।डिज्नी + हॉटस्टार पर आप इस फिल्म को देख सकते है जिसकी IMDB रेटिंग 7.9* है
3- Vedaa वेदा (जी 5)
ये एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है जिसके मुख्य कलाकार है जॉन अब्राहम, सर्वरी,तमन्नाह भाटिया क्षितिज चौहान,आशीष विद्यार्थी,अभिषेक बैनर्जी आदि।फिल्म को डायरेक्शन दिया है निखिल अडवाणी ने ओर फिल्म को प्रोडूस किया गया है जी स्टूडियोज,एममे एंटरटेनमेंट और जे ए एंटरटेनमेंट के द्वारा।इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन लोगों को इसके ott का इंतजर था। फिल्म को जी 5 के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है।फिल्म की IMDB रेटिंग है 6.5*।
4- Poolman पूलमैन (प्राइम वीडियो)
2023 में आयी फिल्म जिसका नाम है पूलमैन, ये एक कॉमेडी मिस्टेरियस फिल्म है जिसे देखने के लाइट आपको 2 घंटे 40 मिनट का समय देना होगा।अमेरिकी डायरेक्टर ओर लेखक क्रिस पाइन की यह पहली फिल्म है जिसकी IMDB रेटिंग है 4.3*।इस फिल्म को अब प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है।
5- Sabari सबरी (सन नेक्स्ट)
ये फिल्म तमिल भाषा की एक एक्शन थ्रीलर फिल्म है जिसमें आपको एक सिंगल मदर की स्टोरी दिखाई जाएगी जो अपनी बेटी को कई तरह के आने वाले खतरों से बचाने के लिए जी तोड़ कोशिश करती है। इस फिल्म को IMDB पर 8.9* की रेटिंग मिली है जिससे ये साबित है कि सबरी एक अच्छी फिल्म है। e🎊à इस फिल्म को सन नेक्स्ट के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है।
6- NCR एन सी आर (अतरंगी)
2006 की सबसे ज्यादा क्रूर और सच्ची घटना, निठारी कांड और उसके आगे की जाँच पर आधारित इस फिल्म में आपको इंसानियत को चकनाचूर करने वाले केस देखने को मिलेंगे। इस फिल्म को अतरंगी पर रिलीज किया गया है जिसे आप देख सकते है अगर आपको ऐसी थ्रीलिंग कहानी देखना पसंद है।
8- Teacup टीकप (जिओ सिनेमा)
ये एक अमेरिकी सीरीज है जिसमे आपको ढेर सारा हॉरर और सस्पेंस दिखाया जायेगा।इस शो का पहला सीजन 10 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है जो आपको जिओ सिनेमा पर देखने को मिल जायेगा।इस सीरीज को रोबर्ट मैककेमोन की नॉवेल स्टिंगर पर बनाया गया है जिसका प्रीमियर 22 सितम्बर 2024 को फैंटास्टिक फीस्ट में हुआ था।
9- Disclaimer डिसक्लेमर (एप्पल टीवी)
ये एक साईको लॉजिकल मिनी ड्रामा सीरीज है, इस सीरीज की कहानी 2015 के डिसक्लेमर नॉवेल पर आधारित है जिसे रेनी नाईट ने लिखा है।अभी इसका पहला सीजन, 11 अक्टूबर 2024 को एप्पल टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। शो को IMDB पर 7.5* की रेटिंग मिली है।
10- Vaazhai वाजहाई (जिओ सिनेमा)
ये फिल्म दिल को छू लेने वाली एक जीवन की सच्चाई से रूबरु कराने वाली फिल्म है।फिल्म में आपको एक 12 साल के लडके की कहानी दिखाई जाएगी जो अपनी माँ और बहन के साथ रहता है और जीवन की चुनौतियों का सामना करता है जीवन को बेहतर बनाने के लिए। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक केले के पेड़ से जुड़ी हुई है। इस फिल्म को जिओ सिनेमा के ott प्लेटफार्म पर 11 अक्टूबर को रिलीज कर दिया गया है।
11- Laandhar लांधर (आहा)
लांधर तमिल भाषा की एक ड्रामा फिल्म है जिसके निर्देशक है सजी सलीम। इस फिल्म को 21 जून 2024 को थिएटर्स पर रिलीज किया गया था अब इस फिल्म को आहा के ott प्लेटफार्म पर 11 अक्टूबर को रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी एक ऐसे हत्यारे की दिखाई गयी है जिसके आतंक की वजह से एक पुलिस ऑफिसर की पत्नि का जीवन खतरे में पड़ जाता है।
ये भी पढिये
Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का
Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में
अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?
Extra ordinary:कॉमेडी और हॉरर का परफेक्ट मिश्रण,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होगी?