Jai mehendran movie review in hindi:सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर १० अक्टूबर को एक नई मलयालम इंडस्ट्री की वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसका नाम ‘जय महेंद्रन’ है।जिसके जॉनर की बात करें तो यह कॉमेडी और ड्रामा है।
इसके टोटल 6 एपिसोड है जिनकी लेंथ 30 से 35 मिनट के अंदर है। इसके डायरेक्टर ‘श्रीकांत मोहन‘ है, जिन्होंने इससे पहले ‘मधुराम‘ और ‘केरल फाइल्स‘ जैसी क्राईम थ्रिलर सीरीज में अपना योगदान दिया है। फिल्म की कहानी एक तहसीलदार पर बेस्ड है जो की शुरुआत में सिस्टम का फायदा उठाकर लोगों का शोषण करता है और काफी करप्ट भी है।
कहानी- फिल्म की स्टोरी सीजय मोहन’ (साइजु कुरुपस) के किरदार पर बेस्ड है जो की एक डिप्टी तहसीलदार है, और सभी तरह के गलत कामों को करता है फिर चाहे वह रिश्वतखोरी हो या फिर कुछ और।सीरीज की कहानी में ट्विस्ट तब आता है।
जब मोहन का ट्रांसफर एक नई लोकेशन पर हो जाता है जहां पर उसका सीनियर अफसर काफी ईमानदारी से काम करता है और वह ये भी चाहता है कि उसके अंडर में जितने भी लोग हैं वह भी अच्छे से काम करें। और तभी इन दोनों के व्यक्तित्व की लड़ाई कहानी में देखने को मिलती है।
जिसे देखकर दर्शकों को काफी मजा आने वाला है।फिल्म हमे बताती है की पहले किस तरह से बड़े पदों पर बैठे हुए लोग सिस्टम को मात्र एक खिलौना समझते है और लोगो को अपनी उंगलियों पर नचाते है लेकिन बाद में वही सिस्टम मोहन के गले में फसी हुई हड्डी बन गया।
टेक्निकल एस्पेक्ट- इस वेब सिरीज़ की सिनेमैटोग्राफी काफी अच्छा है जिसकी तारीफ बनती है।कैमरा एंगल्स और बैकग्राउंड म्यूजिक भी अपनी जगह ठीक है जोकि फिल्म की थीम के हिसाब से सटीक है। सीरीज में कैमरा एंगल्स का अच्छा इस्तेमाल किया गया है, अगर बात करें इसके कलर ग्रेडिंग की तो वह भी स्क्रीन पर काफी कलरफुल दिखाई देता है।
खामियां- सिरीज़ को बहुत सारी भाषाओं में रिलीज़ किया गया है जिस कारण से शायद इसके हिंदी डब पर खास ध्यान नही दिया गया जोकि और अच्छा हो सकता था।
फाइनल वर्डिक्ट- अगर आपको कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज देखना पसंद है तो आप इसे रिकमेंड कर सकते हैं क्योंकि यह इन दोनों ही फील्ड में खरी उतरती है, और आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करती। इसके मेकर्स ने कैरेक्टर डेवलपमेंट पर अच्छा काम किया है जिसके कारण आप सभी किरदारों से अच्छे से अटैच हो जाते हैं।
फिल्म में किसी भी प्रकार की न्यूडिटी नहीं है जिसके कारण आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ भी इंजॉय कर सकते हैं।
ये भी पढिये
Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का
Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में
अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?