Raat jawan hai Review: मैरिज लाइफ के उतार-चढ़ाव क्या ये आपकी शादीशुदा जिंदगी बदल देगा?

Raat jawan hai web series review in hindi

सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 अक्टूबर 2024 को एक नई वेब सीरीज रिलीज की गई है, जिसका नाम ‘रात जवान है’ है। इसके जॉनर की बात करें तो यह कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें 8 एपिसोड्स देखने को मिलते हैं, जिनकी लेंथ 35 से 40 मिनट की है।

“सीरीज़ का डायरेक्शन ‘सुमीत व्यास’ ने किया है, जिन्हें आपने इससे पहले साल 2015 में आए एक चर्चित ओटीटी शो टीवीएफ पिचर्स में योगी के किरदार में देखा होगा।” इन्होंने इसके बाद कई सारी वेब सीरीज में काम किया है, जिनके नाम टीवीएफ ट्रिपलिंग, परमानेंट रूममेट्स, जुगाड़िस्तान हैं।

रात जवान है के सभी पार्ट

  • पार्ट १ – फिल्म देखने चलें।
  • पार्ट २ – बाप की बापता।
  • पार्ट ३ – फाइंडिंग सुनीता।
  • पार्ट ४ – अब्दब इश्यूज।
  • पार्ट ५ – जाले तो नहीं लग गए।
  • पार्ट ६ – मर्करी रेट्रोग्रेड।
  • पार्ट ७ – वर्स्ट बर्थडे एवर।
  • पार्ट ८ – साबूदाना खिचड़ी।

कहानी

इसकी कहानी राधिका (अंजलि आनंद), अविनाश (बरुन सोबती) और सुमन (प्रियंवदा बापट) की जिंदगी पर आधारित है।

रिश्ते से ये तीनों अच्छे दोस्त हैं, जो शादी होने के बाद भी कभी-कभी आपस में मिलते हैं और चिल करते हैं। सीरीज हमें रोज़मर्रा की परेशानियों से रूबरू कराती है, जिससे एक शादीशुदा जोड़ा हर रोज़ गुज़रता है। पहले शादी, उसके बाद बच्चे, बाद में उनकी पढ़ाई, इन्हीं सब छोटी-छोटी चीज़ों में माँ-बाप उलझ के रह जाते हैं और खुद के लिए वक्त नहीं निकाल पाते।

क्रिएटर सुमीत व्यास ने बहुत सी चीज़ों पर अच्छे से काम किया है, जिसके कारण हम इसकी कहानी से इमोशनली कनेक्ट कर पाते हैं। इसके एक एस्पेक्ट में इसका किरदार डेवलपमेंट भी आता है।

टेक्निकल एस्पेक्ट

जैसा कि आप जानते हैं, यह वेब सीरीज अप्लॉज़ प्रोडक्शन में बनी है, जिसके कारण शो की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी दमदार है। बात करें इसके बैकग्राउंड म्यूजिक की, तो यह भी प्रीमियम लेवल का है।

खामियां

वेब सीरीज की सबसे बड़ी कमी इसकी लेंथ है, जो कि बहुत ज़्यादा है। कहानी के पेसिंग के हिसाब से इसे 6 पार्ट में ही ख़त्म कर देना चाहिए था। कहानी काफी स्लो मूविंग है, जिसके कारण कई बार आप स्क्रीन से भटक सकते हैं।

फाइनल वर्डिक्ट

इस वेब सीरीज का डिसएडवांटेज यह है कि, यूथ कैटेगरी को इसकी कहानी पसंद नहीं आएगी, जो कि इसके लिए एक बड़ा ड्रॉबैक साबित होगा। वहीं इसके उलट यह सीरीज मेच्योर ऑडियंस को पसंद आएगी। क्योंकि इसकी कहानी में हमें शादीशुदा जोड़ों की मैरिज लाइफ को दिखाया गया है। सीरीज की लेंथ थोड़ी ज़्यादा है, जिसे अगर आप हज़म कर सकते हैं, तो यह सिर्फ़ आपके लिए है।

इस वेब सीरीज़ को मेरी तरफ़ से 2.5/5* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

JAI MEHENDRAN REVIEW: करप्शन की कहानी, कॉमेडी की चुटकी! करप्शन की हार या ईमानदारी की होगी जीत?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment