ZindagiNama Sony LIV:सोनी लिव के “ओटीटी प्लेटफार्म पर १० अक्टूबर को एक नई वेब सिरीज़ रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘जिंदगीनामा’ है”।इसके जोनर की बात करें तो यह एक एंथलॉजी वेब सिरीज़ है जिसमे ६ अलग अलग कहानियों को दिखाया गया है।
जिसके हर एपिसोड्स की लेंथ ३० से ४० मिनट की है।जिसकी डायरेक्टर मिताक्षरा कुमार है जिन्होंने इससे पहले साल 2022 में आई फिल्म गंगूबाई में स्टोरी राइटिंग की है, बात करें इनके डायरेक्शनल करियर की तो इन्होंने इससे पहले वेब सीरीज हीरा मंडी के 7th एपिसोड का डायरेक्शन किया था। इस वेब सीरीज में दिखाई गई सभी कहानियो में किसी न किसी प्रकार के दिमागी रूप से जुझ रहे १ व्यक्ति को दिखाया गया है।
१ स्टोरी: वन प्लस वन- यह कहानी दो बहनों की है जिनका नाम माया और मीरा है जिनमें से एक बहन ईटिंग डिसऑर्डर से जूझ रही है जिसके कारण इन दोनों बहनों के बीच मतभेद पैदा हो जाते हैं।
२ स्टोरी: स्वागतम- इस कहानी में हमे महाराष्ट्र के रहने वाले एक पति पत्नी की कहानी दिखाई गई जिसमे पति सिज़ोफ्रेनिया नाम की बीमारी से ग्रसित है,जोकि अपने दोस्त की शादी में जाना चाहता है पर अपनी बीमारी के चलते कुछ बुरी स्थिति में फस जाता है। स्टोरी के मेन लीड रोल में हमें श्रेयस तलपड़े नजर आते हैं।
३- स्टोरी: भंवर- इस कहानी की स्टोरी में हमें वैदेही जो कि बिहार में रहती है जिसकी दोस्त नम्रता जो की कोलकाता में रहती है जिनकी नई शादी हुई है और यह दोनों ही समाज के रीति-रिवाज से दब चुकी है जिसे बाहर निकलने के लिए यह दोनों साथ मिलकर प्रयत्न कर रही है।
४-स्टोरी:केज्ड- इस स्टोरी में भाटगांव मैं रहने वाला स्टूडेंट राजू जो की एक बीमारी से ग्रसित है जिसके कारण उसे उसके गांव वाले स्वीकार नहीं करते जिसके कारण वह खुद की पहचान बनाने निकल पड़ता है जहां पर उसकी मुलाकात गांव में आए एक शहर के जमींदार से होती है।
५-स्टोरी:पर्पल दुनिया- इस कहानी में एक 30 साल के इंसान जिसका नाम राग है जिसकी जिंदगी पूरी तरह से हिली हुई है जिसे ना तो उसके परिवार वाले और ना ही उसके मोहल्ले वाले समझ सकते हैं जिस कारण से उसका करियर भी कुछ खास नहीं चल रहा।
६- स्टोरी: द डेली पपेट शो- इस कहानी में लीला को दिखाया गया है जो की 26 साल की एक महिला है। जो की फिल्मी सितारे साहिल गुप्ता से प्यार करती है जिसे पाने की कहानी इस पार्ट में दिखाई गई है।
जिंदगीनामा कास्ट एंड क्रू- श्रेयस तलपड़े, प्राजक्ता कोली, लिलेट दुबे, प्रिया बापट, श्वेता बसु प्रसाद, सुमीत व्यास, तन्मय धनानिया, शिवानी रघुवंशी, अंजलि पाटिल, यशस्विनी दयामा, मोहम्मद समद, श्रुति सेठ, सायनदीप सेनगुप्ता।
फाइनल वर्डिक्ट- अगर आपको एंथॉलाजी कॉन्सेप्ट पर बने शूज देखना पसंद है जिसमें हर एक एपिसोड अपनी अलग कहानी पर चलता है और किसी भी कहानी का ताल्लुक उसके अगले एपिसोड से नहीं होता तो आप इस वेब सीरीज को कंसीडर कर सकते हैं।
हालांकि इस सीरीज की कहानी उस लेवल की ग्रिपिंग नहीं है जो आपको काफी देर तक इंगेज करके रखें। इस सिरीज़ के मेकर ने इसकी पटकथा पर ज्यादा काम नहीं किया है जिसके कारण एक अच्छी वेब सीरीज बनते बनते रह गई।
ये भी पढिये
Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का