सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 अक्टूबर को एक नई वेब सीरीज़ रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘जिंदगीनामा’ है। इसके जॉनर की बात करें तो यह एक एंथोलॉजी वेब सीरीज़ है जिसमें 6 अलग-अलग कहानियों को दिखाया गया है।
जिसके हर एपिसोड की लंबाई 30 से 40 मिनट की है। इसकी डायरेक्टर मिताक्षरा कुमार हैं जिन्होंने इससे पहले साल 2022 में आई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में स्टोरी राइटिंग की थी। बात करें इनके डायरेक्शनल करियर की, तो इन्होंने इससे पहले वेब सीरीज़ हीरामंडी के 7वें एपिसोड का डायरेक्शन किया था। इस वेब सीरीज़ में दिखाई गई सभी कहानियों में किसी न किसी प्रकार से मानसिक रूप से जूझ रहे एक व्यक्ति को दिखाया गया है।
1 स्टोरी: वन प्लस वन
यह कहानी दो बहनों की है जिनका नाम माया और मीरा है, जिनमें से एक बहन ईटिंग डिसऑर्डर से जूझ रही है, जिसके कारण इन दोनों बहनों के बीच मतभेद पैदा हो जाते हैं।
2 स्टोरी: स्वागतम
इस कहानी में हमें महाराष्ट्र के रहने वाले एक पति-पत्नी की कहानी दिखाई गई है, जिसमें पति सिज़ोफ्रेनिया नाम की बीमारी से ग्रसित है, जो अपने दोस्त की शादी में जाना चाहता है, पर अपनी बीमारी के चलते कुछ बुरी स्थिति में फंस जाता है। स्टोरी के मेन लीड रोल में हमें श्रेयस तलपड़े नज़र आते हैं।
3 स्टोरी: भंवर
इस कहानी में हमें वैदेही, जो बिहार में रहती है, और उसकी दोस्त नम्रता, जो कोलकाता में रहती है, की कहानी दिखाई गई है। नम्रता की नई शादी हुई है और ये दोनों ही समाज के रीति-रिवाजों से दब चुकी हैं, जिससे बाहर निकलने के लिए ये दोनों साथ मिलकर प्रयास कर रही हैं।
4 स्टोरी: केज्ड
इस स्टोरी में भटगांव में रहने वाला स्टूडेंट राजू, जो एक बीमारी से ग्रसित है, जिसके कारण उसे उसके गाँव वाले स्वीकार नहीं करते। इसके कारण वह अपनी पहचान बनाने निकल पड़ता है, जहाँ उसकी मुलाकात गाँव में आए एक शहर के जमींदार से होती है।
5 स्टोरी: पर्पल दुनिया
इस कहानी में एक 30 साल के इंसान, जिसका नाम राघव है, की जिंदगी पूरी तरह से हिली हुई है, जिसे न तो उसके परिवार वाले और न ही उसके मोहल्ले वाले समझ सकते हैं, जिसके कारण उसका करियर भी कुछ खास नहीं चल रहा।
6 स्टोरी: द डेली पपेट शो
इस कहानी में लीला को दिखाया गया है, जो 26 साल की एक महिला है। वह फिल्मी सितारे साहिल गुप्ता से प्यार करती है, जिसे पाने की कहानी इस पार्ट में दिखाई गई है।
जिंदगीनामा कास्ट एंड क्रू
श्रेयस तलपड़े, प्राजक्ता कोली, लिलेट दुबे, प्रिया बापट, श्वेता बसु प्रसाद, सुमीत व्यास, तन्मय धनानिया, शिवानी रघुवंशी, अंजलि पाटिल, यशस्विनी दयामा, मोहम्मद समद, श्रुति सेठ, सायनदीप सेनगुप्ता।
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आपको एंथोलॉजी कॉन्सेप्ट पर बने शोज़ देखना पसंद है, जिसमें हर एक एपिसोड अपनी अलग कहानी पर चलता है और किसी भी कहानी का ताल्लुक उसके अगले एपिसोड से नहीं होता, तो आप इस वेब सीरीज़ को कंसीडर कर सकते हैं।
हालांकि इस सीरीज़ की कहानी उस लेवल की ग्रिपिंग नहीं है, जो आपको काफी देर तक इंगेज करके रखे। इस सीरीज़ के मेकर ने इसकी पटकथा पर ज्यादा काम नहीं किया है, जिसके कारण एक अच्छी वेब सीरीज़ बनते-बनते रह गई।
READ MORE
10 October 2024 Ott Releases: कई बेहतरीन फिल्मे जो करेंगी आपके दिल पर राज