NETFLIX Deceitful Love :”सॉफ्ट पोर्न” कहानी जो एक सभ्य फिल्म बनते बनते रह गयी

Deceitful Love Netflix Review Hindi Dubbed

Deceitful Love Netflix Review Hindi Dubbed:Deceitful Love का मतलब होता है धोखे बाज़ लव ये एक अमेरिकन रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसको डायरेक्ट किया है पप्पी कोर्सिकाटो ने।फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 9 अक्टूबर को रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म की कहानी दीवानगी भरे रिश्ते की कहानी है।

ये कहानी समाज और संस्कृति पर आधारित है फिल्म के स्टार कास्ट में हमें लुइगी चिओका ,जियाकोमो जियानियोटी,मोनिका गुरिटोर दिखायी देने वाले है। ये एक मिनी सीरीज है जिसके 6 एपिसोड है और सभी एपिसोड की लगभग लेंथ 45 से 50 मिनट की होगी।

कहानी


कहानी को आप एक नॉर्मल सीरीज समझ कर देखना शुरू करते है पर आपको आगे चलकर मिलता कुछ और ही है। कहानी 60 वर्ष की एक बूढ़ी औरत से शुरू होती है जिसका नाम है गैब्रिएला ये अमेरिकन बूढ़ी औरत दिखने में 60 साल की नहीं लगती है गैब्रिएला काफी प्रभावी व्यक्तित्व की प्रतीत होती है। गैब्रिएला काफी पैसे वाली है दौलत शोहरत होटल की मालकिन है। गैब्रिएला के दो लड़के होते है एक शादी शुदा है और छोटा लड़का गे (समलैंगिक ) दिखाया गया है।

इस औरत को अपने बेटे से थोड़े बड़े उम्र के लड़के से प्यार हो जाता है। अब किस तरह से ये दोनों आपस में मिलते है ये सब आपको सीरीज को देख कर ही पता लगाना होगा पर धीरे-धीरे इन दोनों का प्यार चरम सीमा पर पहुंच जाता है,और एक दूसरे के मोहब्बत के धागो में खुद को बांध लेते है। इनके बड़े लड़के को इन सब चीज़ो को देख कर बहुत परेशानी होती है उसको अपनी माँ को ये सब करते बिलकुल भी पसंद नहीं होता है।

Deceitful Love Netflix Review Hindi Dubbed

pic credit imdb

गैब्रिएला का बड़ा लड़का इस बात का पता लगाने में लग जाता है के ये लड़का जिससे गैब्रिएला प्यार करने लगती है ये अचानक से इसकी माँ गैब्रिएला की ज़िंदगी में कैसे आ जाता है। क्या इसके पीछे इसकी कोई साजिश है,क्या ये लड़का पैसो के लिए आया है आखिर वो कौन सी वजह है के ये लड़का 60 साल की महिला से प्यार करने लगता है।

अब गैब्रिएला का बड़ा लड़का हर बात का पता लगा कर अपनी माँ को बताता है पर गैब्रिएला कुछ भी समझने को राजी नहीं होती है गैब्रिएला जिससे प्यार करती है क्या वो लड़का सही है या ये गैब्रिएला की दौलत हड़पना चाहता है या ये किसी प्रकार का बदला लेने की साजिश कर रहा है इन सब सवालों के जवाब आपको इस मिनी सीरीज को देख कर मिल जायेंगे।

क्या इस फिल्म को परिवार के साथ देखा जा सकता है ?

इस फिल्म को परिवार के साथ हरगिज़ नहीं देखा जा सकता है अगर आपको ये सीरीज देखना है तो अकेले में देखे या दोस्तों के साथ बैठ कर देखे। इसकी वजह सिर्फ ये है,के फिल्म में एडल्ट सीन की भरमार है सब कुछ फिल्म में खुल्लम खुल्ला दिखाया गया है ये समझ ले के ये सॉफ्ट पोर्न है।

फिल्म के नकारात्मक पहलू

इस फिल्म की स्टोरी बहुत अच्छी थी पर मेकर ने अगर इसमें एडल्ट सीन नहीं डाले होते तो शायद इसको फैमिली के साथ भी देखा जा सकता था और ये खूब पसंद भी की जाती बहुत से लोग नॉर्मली एडल्ट कंटेंट वाली फिल्मे देखना पसंद नहीं करते हलाकि इस फिल्म को एक डिसेंट फिल्म बनाया जा सकता था पर मेकर ने अपने मन की ठरक को पूरी तरह से फिल्म में डाल दिया है।

फिल्म की कहानी काफी एंगेजिंग है जो पूरी सीरीज से हमें जोड़ कर रखती है। आखिर वो लड़का एक बूढ़ी महिला के पीछे क्यों पड़ा है,क्या वजह है इसके पीछे के सस्पेंस का के ये लड़का आखिर क्यों आया है क्या करना चाहता है इसकी क्या प्लानिंग है ये सब जानने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर जाना होगा।

निष्कर्ष

ये एक डिसेंट फिल्म है न ही बहुत अच्छी कही जा सकती है और न ही बुरी सीरीज में थोड़ा बहुत सस्पेंस दिखाने की कोशिश की गयी है पर उसमे ये अपने आप को सफल साबित नहीं कर पाती है। इसे एक एवरेज रोमांटिक ड्रामा कहा जा सकता है। जिसमे आपको ऐज गैप की लव स्टोरी देखने को मिलती है। ये सीरीज आपको बोर नहीं करती है पर ये सीरीज बहुत ज्यादा उम्मीद के साथ नहीं देखी जा सकती है।

हमारी तरफ से इस फिल्म को दीये जाते है पांच में से दो स्टार।

Head Over Heels Episode 11 and 12 Release Date: जानिए क्या होगा अंत, क्या पार्क सेओंग अपने प्यार को बचाने में होगी कामयाब या आएगा कोई नया ट्विस्ट

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts