9 October Ott Releases : लव सेक्स मर्डर मिस्ट्री,सब चाहिए, तो देखें ये 5 फ़िल्में

9 October Ott Releases

इस सप्ताह 9 अक्टूबर को आपको ये पांच फिल्में ओटीटी पर देखने को मिलने वाली हैं

दोस्तों इस हफ्ते 9 अक्टूबर के दिन आपको ये पांच फ़िल्में ott पर देखने को मिलने वाली है जो आपके आने वाले वीकेंड को एंटरटेनमेंट से भरने के लिए काफी होंगी। इन पांच फिल्मों में आपको अलग अलग जोनर की फ़िल्में मिलेंगी जो आपको अलग अलग एक्सपीरियंस देंगी। आइये जानते है इन पांच फिल्मों के बारे में।

1- पोगुमिदान वेगु थूरामिललाई (Pogumidan Vegu Thooramillai) प्राइम वीडियो

23 अगस्त 2024 को एक तमिल फिल्म सिनेमा में रिलीज की गई थी जिसका हिंदी डब वर्जन 9 अक्टूबर 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है।इस फिल्म का निर्माण शार्क 9 चित्र के द्वारा किया गया है। फिल्म की कहानी एक मिस्टेरियस कहानी है जिसके निर्देशक और लेखक है माइकल के राजा। फिल्म के मुख्य कलाकार है विमल,करुनस,अरुलदोस।


फिल्म की कहानी आपको एक ऐसे व्यक्ति से मिलाती है जो आर्थिक रूप से तंगी का शिकार हो चुका है अपनी समस्याओं से लड़ने के लिए एक शव को ठिकाने लगाने का काम ले लेता है जिसके बदले में उसे एक मोटी रकम मिलती है लेकिन कई और समस्याएं खड़ी हो जाती हैं।

इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग है 9.4* जो इस फिल्म के बेस्ट होने का प्रूफ है। आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर हिंदी में भी देख सकते है।

2- खेल खेल में (Khel Khel Mein) नेटफ्लिक्स

15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई एक कॉमेडी फिल्म खेल खेल में,इसके डायरेक्टर है मुदस्सर अजीज। यह फिल्म 2016 में आयी एक इटालियन फिल्म द परफेक्ट स्ट्रेंजर्स का रीमिक्स है। बॉलीवुड की इस कॉमेडी फिल्म में आपको मुख्य रूप से अक्षय कुमार, प्रज्ञा जयसवाल, वाणी कपूर,फरदीन खान तापसी पन्नू आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।

इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार था, जो 9 अक्टूबर को खत्म हो चुका है इस फिल्म को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर दिया गया है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो 7.2* की रेटिंग मिली है।

3- डिसीटफुल लव (Deceitful Love) नेटफ्लिक्स

ब्रिटिश मिनी सीरीज गोल्ड डिगर पर आधारित एक इटालियन रोमांटिक सीरीज डिसीटफुल लव 9 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जारही है। इस सीरीज की कहानी एक अधेड़ उम्र की औरत और एक लड़के के बीच लव एंगल को दिखाती है जो उस औरत के बच्चों को बिकुल भी बर्दाश्त नहीं होता है।

एक अच्छी कहानी है जिसमें आपको खूब सारे एडल्ट सीन्स भी देखने को मिलेंगे।ये फिल्म आपको नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जायेगी।

4- कलिंगा (Kalinga) प्राइम वीडियो

यह तेलुगू फिल्म है जिसे बिग हिट प्रोडक्शन के द्वारा बनाया गया है।फिल्म की इनिशियल रिलीज 13 सितंबर 2024 को हुई थी। यह एक हॉरर फिल्म है जिसके निर्देशक हैं ध्रुव वायु और फिल्म की कहानी के लेखक हैं रामा राव जाधव। फिल्म की कहानी कई तरह के मिस्टी और सस्पेंस के साथ आगे बढ़ती है। मुख्य कलाकारों में आपको ध्रुव वायु,प्रज्ञा नयन, अदुकलम नरेन आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।


जो लोग इस फिल्म को हिंदी में देखना चाहते थे उनका इंतजार अब खत्म हो गया है।9.3 स्टार की आईएमडीबी रेटिंग वाली इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर 9 अक्टूबर 2024 से स्ट्रीम कर दिया गया है।

5- यक्के (Yakkay) चौपाल टीवी

यह पंजाबी लैंग्वेज की वेब सीरीज है जिसे चौपाल टीवी पर 9 अक्टूबर से स्ट्रीम किया जा रहा है।इस शो की कहानी मुख्य रूप से बग्गा नाम के कैरेक्टर के चारों ओर घूमती है जो खुद को पूरी तरह से टूटा हुआ महसूस कर रहा है कई तरह की परेशानियां जैसे वित्तीय सामाजिक पारिवारिक कठिनाइयों से गुजर रहा है। बग्गा खुद को बहुत अकेला महसूस करता है।

इस शो में दिखाया गया है कि बग्गा अपनी बर्बादी की वजह अपने ही परिवार, पैसे और प्यार को समझता है जिसकी वजह से वह बर्बाद हुआ है। शो की पूरी कहानी जानने के लिए आप इस शो को चौपाल टीवी के प्लेटफार्म पर इंजॉय कर सकते हैं।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts