हेटर की लगा कर वाट ‘सुच्चा सूरमा’ ने कमाये इतने करोड़

babbumaan sucha soorma box office collection

babbumaan sucha soorma box office collection :सुच्चा सूरमा को सिनेमा घरो में 20 सितंबर 2024 को रिलीज़ किया गया था। बब्बू मान की सुच्चा सूरमा रिलीज़ के बाद लोगो दे द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है। ये 100 साल पुरानी पंजाब के एक बहादुर इंसान की एक कहानी है,जो गलत काम के विरुद्ध आवाज़ उठाता है।


आइये जानते है सुच्चा सूरमा बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है या फ्लॉप और अभी तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली है। इस फिल्म का रिव्यु हमने पहले ही दे दिया है यहाँ क्लिक करके आप इस फिल्म का रिव्यु पड़ सकते है।

बब्बू मान की सुच्चा सुरमा फिल्म को जिस दिन रिलीज़ किया गया था उस दिन था “नेशनल सिनेमा डे” और इस दिन पर हर जगह सिनेमा की टिकट का प्राइस था 99 रूपये का था इसे बाद हमने एक विडिओ में फिल्म ने कितनी कलेक्शन की है इसकी जानकारी दी थी। अब विस्तार से इसके कलेक्शन के बारे में आपको जानकारी देते है।

सुच्चा सूरमा ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ के अपने छटे दिन पर ₹ 2.65 करोड़ का कलेक्शन किया था। अगर इसके वर्ड वाइड कलेक्शन पर एक नज़र डाले तो तो ये बनता है ₹ 3.15 करोड़ रूपये। इसका इंडिया ग्रॉस कलेक्शन बनता है 3.15 करोड़ रूपये का इस डाटा का सोर्स सैकनील्क से लिया गया है। फिल्म का बजट आठ करोड़ का बताया जा रहा है।

कुछ लोगो ने फिल्म का निगेटिव प्रमोशन भी किया पर उससे फिल्म पर शुरुवात में कोई ख़ास प्रभाव पड़ता दिखाई नहीं दिया था । बॉलीमूवीरिव्यूज़ के अनुसार सुच्चा सूरमा ने अभी तक अपने बजट को रिकवर कर लिया है अब फिल्म के डिजटल राइट्स,ओटीटी राइट्स,म्यूज़िक राइट्स इन सब को मिला कर एक बात तो पक्की है के सुच्चा सूरमा फिल्म अभी मुनाफे में है इस फिल्म को फ्लॉप नहीं कहा जा सकता।

क्या सुच्चा सूरमा ब्लॉकबस्टर फिल्म बन सकती है

सुच्चा सूरमा एक एवरेज फिल्म ही रहे गी अभी तक इसके कलेक्शन में बहुत ज़ादा उछाल देखने को नहीं मिला जिससे ये फिल्म ब्लॉकबस्टर या सुपरहिट फिल्मो की श्रेणी में आसके और अब फिल्म का प्रदर्शन देख कर ऐसा लग भी नहीं रहा है के ये फिल्म आगे कुछ कमाल करती दिखाई दे सकती है। इस फिल्म को मिले जुले रिव्यु मिले कुछ लोगो को फिल्म अच्छी लगी कुछ को नहीं,वैसे ये फिल्म एक बार देखने के लायक तो है। बब्बू मान की बेहतरीन एक्टिंग और पंजाब के वो किस्से जो हमने सिर्फ कहानियो में ही सुन रक्खे है उन्हें देखने का बब्बू मान ने एक मौका दिया है।

निष्कर्ष

सुच्चा सूरमा ने रिलीज़ के अपने पहले हफ्ते में अच्छी कमाई कर के सिनेमा घरो में खूब भीड़ इकठ्ठा की इसके बाद फिल्म का निगेटिव प्रमोशन शुरू किया गया जहा पर ये दिखाया गया के सिनेमा घर खाली है पड़े कोई भी इस फिल्म को देखने के लिए नहीं आरहा है बैड प्रमोशन की वजह से फिल्म पर बुरा प्रभाव दिखाई देने लगा शोशल मीडिया पर ये भी कहा गया के सिद्धू मुसेवाला को मारने में बब्बू मान का भी हाथ था। अभी भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शंघर्ष करती दिखाई दे रही है।

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment