Fight Night Review: गैंगस्टर लाइफ पर बेस्ड ये वेब सीरीज क्यों देखनी चाहिए?

Published: Mon Oct, 2024 4:58 PM IST
Fight Night The Million Dollar Heist

Follow Us On

जियो सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई वेब सीरीज रिलीज की गई है जिसका नाम ‘फाइट नाइट द मिलियन डॉलर हाइस्ट’ है। यह एक रियल इंसिडेंट और एग्नेस मार्टिन के उपन्यास पर आधारित है। इसकी भाषा हिंदी और इंग्लिश है। इसकी लंबाई की बात करें तो यह 8 एपिसोड की वेब सीरीज है, जिसमें से अब तक 7 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं।

इसके जॉनर की बात करें तो यह शो क्राइम ड्रामा कैटेगरी में आता है। सीरीज के क्रिएटर ‘शाये ओगबोना’ हैं, जिन्होंने इससे पहले हाल ही में आई वेब सीरीज ‘द पेंगुइन’ में स्टोरी राइटिंग की थी।

सीरीज की कहानी गैंगस्टर लाइफ पर आधारित है, जिसमें एक पार्टी के दौरान रॉबरी की घटना देखने को मिलती है।

कहानी

वेब सीरीज के मुख्य किरदार में “चिकन मैन” नजर आता है, जो अपनी पार्टनर विवियन थॉमस के साथ मिलकर अटलांटा शहर में लॉटरी का बिजनेस चलाता है। इन दोनों को इस बात की आशंका है कि आने वाले इलेक्शंस के बाद उनका धंधा चौपट हो सकता है। इसके समाधान के लिए यह दोनों पार्टनर मिलकर एक सॉलिड प्लान बनाते हैं, जो अटलांटा शहर में होने वाले बॉक्सिंग मैच से संबंधित है, जिसमें दुनिया के नंबर वन चैंपियन बॉक्सर मोहम्मद अली का मैच होने वाला है।

चिकन और विवियन दोनों मिलकर यह प्लान बनाते हैं कि इस बॉक्सिंग मैच में वे अमेरिका के सभी बड़े-बड़े गैंगस्टर को आमंत्रित करेंगे, ताकि वे एक ही बार में मोटी कमाई कर सकें। इसके बाद चिकन मैन अपने बॉस ‘फ्रैंक’ के साथ मिलकर एक के बाद एक सभी बड़े गैंगस्टर और माफियाओं को इस पार्टी में आने के लिए कन्विंस करने की कोशिश करता है, जिनमें फ्रैंक जो न्यू जर्सी को कंट्रोल करता है, मौशमाउथ जो डेट्रॉयट को कंट्रोल करता है, और ‘टैक्स’ जो टेक्सस को कंट्रोल करता है। ये सभी पार्टी में आने की हामी भर देते हैं।

दूसरी तरफ ‘पुलिस ऑफिसर क्ले’ भी नजर आते हैं, जिन्हें मोहम्मद अली की सुरक्षा करनी है। वहीं दूसरी तरफ रॉबरी का प्लान बना रही टीम, जिसमें मैक, बेबी रे, टीना, टॉमी और बोन, 5 लोग शामिल हैं। क्या यह सभी मिलकर बॉक्सिंग मैच में सक्सेसफुली रॉबरी कर पाते हैं, यह जानने के लिए आपको यह वेब सीरीज देखनी पड़ेगी, जो जियो सिनेमा पर हिंदी में उपलब्ध है।

टेक्निकल एस्पेक्ट

सीरीज का प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छा है, जो इसे प्रीमियम कैटेगरी में शामिल करता है। स्टोरी में 1970 के दौर की कहानी को दिखाया गया है, जो देखने में काफी रियल फील होती है।

खामियां

इस वेब सीरीज का सबसे कमजोर पहलू इसकी लंबाई है, जो देखने में काफी बोरिंग हो जाती है। दिखाई गई कहानी के हिसाब से इसे पांच एपिसोड तक ही सीमित रखना चाहिए था।

फाइनल वर्डिक्ट

यह वेब सीरीज गैंगस्टर लाइफ को पूरी तरह से हमारे सामने प्रदर्शित करती है। यह देखने में काफी अच्छी लगती है। जिस तरह से ‘चिकन’ अपने प्लान को एग्जीक्यूट करने की तैयारी करता है, उसे देखकर आप सच में काफी उत्सुक महसूस करते हैं। इससे आप इस सीरीज को इसके क्लाइमेक्स तक देखने के लिए जुड़े रहते हैं।

READ MORE

शातार, शाहकोट और निगाह मर्दा आई वे की ओटीटी और टीवी रिलीज़ डेट्स”

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment