From Season 3:पिछले कुछ दिनों से एक सीरीज बहुत ज़ादा चर्चा का विषय बनी हुई है कही न कही आपने भी इस सीरीज के बारे में सुना ही होगा। सीरीज का नाम है फ्रॉम इसका कॉन्सेप्ट इतना अच्छा है के भारत के सभी लोग इस सीरीज के दीवाने हो गए है। सीरीज में हमें देखने को मिलता है के अलग -अलग जगह के कुछ लोग एक टाउन में फस जाते है
pic credit instgaram From Season 3
ये टाउन शैतानो का होता है और ये शैतान रात को जाग जाते है ये इंसान जैसे ही होते है जो रात को दरवाज़े पर आते है। और अगर गलती से आपका दरवाज़ा खुला रह गया तो ये शैतान आपको मार देते है सुनने में कुछ-कुछ ये सब 2024 में आयी एक हिंदी फिल्म काकुड़ा जैसा लग रहा है पर ये सीरीज उससे कही ज्यादा डरावना अनुभव देता है।
ये शैतान जिस तरह से लोगो के घरो में घुस कर उनको मारते है वो तरीका बहुत खौफनाक दिखाया है यही इस फिल्म का प्लस पॉइंट है। फ्रॉम सीरीज के अभी तक दो सीजन रिलीज़ किये जा चुके है। जिन्हे इंग्लिश के साथ हिंदी में भी रिलीज़ किया गया है। फ्रॉम के तीसरे सीजन का पहला और दूसरा एपिसोड रिलीज़ किया जा चुका है।
पर ये अभी सिर्फ अंग्रेजी में ही रिलीज़ किया गया है। अब फ्रॉम का तीसरा सीजन हमें हिंदी में कब देखने को मिलता है आइये जानते है।
फ्रॉम सीजन थ्री
पिछले दो सीजन के जैसे ही फ्रॉम के सीजन थ्री में भी हमें टोटल दस एपिसोड देखने को मिलेंगे। जिसमे से शुरुवात के दो एपिसोड को रिलीज़ कर दिया गया है। फ्रॉम के दो एपिसोड को बाइस और उनत्तीस सितम्बर को रिलीज़ किया गया था।
pic credit instgaram From Season 3
अब इसके बाक़ी बचे आठ एपिसोड, जिसमे से फ्रॉम का तीसरा एपिसोड हमें देखने को मिलेगा छे अक्टूबर को
चौथा एपिसोड 13 अक्टूबर को
पांचवा एपिसोड 20 अक्टूबर को और छठा 27 अक्टूबर को
सातवां 3 नवंबर को और आठवां एपिसोड 10 नवंबर को
नौवां एपिसोड 17 नवंबर को
फाइनल एपिसोड 27 नवंबर को देखने को मिलेगा
ये सभी एपिसोड हमें अंग्रेजी में देखने को मिलेंगे जिनको आने में पूरा डेढ़ महीने का समय लगेगा।
फ्रॉम सीजन थ्री हिंदी रिलीज़
फ्रॉम के अभी सभी शो सिर्फ इंग्लिश में ही रिलीज़ किये जाने है जब इसके सभी शो को इंग्लिश में रिलीज़ कर दिया जायेगा। इसके बाद इन सभी एपिसोड को हिंदी में डब किया जायेगा जिससे ये सभी शो दिसम्बर के आखिर में हमें प्राइम विडिओ पर देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़िये
Meiyazhagan:3 घंटे, प्यार, इमोशन,ईमानदारी और सच्ची दोस्ती, सबका मतलब आएगा समझ