From Season 3: कब आएगा हिंदी में यहां है पूरी जानकारी

From Season 3 Hindi Release Date & Episode Schedule

पिछले कुछ दिनों से एक सीरीज बहुत ज़्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। कहीं न कहीं आपने भी इस सीरीज के बारे में सुना ही होगा। सीरीज का नाम है फ्रॉम। इसका कॉन्सेप्ट इतना अच्छा है कि भारत के सभी लोग इस सीरीज के दीवाने हो गए हैं। सीरीज में हमें देखने को मिलता है कि अलग-अलग जगह के कुछ लोग एक टाउन में फंस जाते हैं।

ये टाउन शैतानों का होता है और ये शैतान रात को जाग जाते हैं। ये इंसान जैसे ही होते हैं जो रात को दरवाजे पर आते हैं। और अगर गलती से आपका दरवाजा खुला रह गया तो ये शैतान आपको मार देते हैं। सुनने में कुछ-कुछ ये सब 2022 में आई एक हिंदी फिल्म काकुडा जैसा लग रहा है, पर ये सीरीज उससे कहीं ज्यादा डरावना अनुभव देती है।

ये शैतान जिस तरह से लोगों के घरों में घुसकर उनको मारते हैं, वो तरीका बहुत खौफनाक दिखाया गया है। यही इस सीरीज का प्लस पॉइंट है। फ्रॉम सीरीज के अभी तक दो सीजन रिलीज़ किए जा चुके हैं, जिन्हें इंग्लिश के साथ हिंदी में भी रिलीज़ किया गया है। फ्रॉम के तीसरे सीजन का पहला और दूसरा एपिसोड रिलीज़ किया जा चुका है।

पर ये अभी सिर्फ अंग्रेजी में ही रिलीज़ किया गया है। अब फ्रॉम का तीसरा सीजन हमें हिंदी में कब देखने को मिलेगा, आइए जानते हैं।

फ्रॉम सीजन थ्री

पिछले दो सीजन की तरह ही फ्रॉम के सीजन थ्री में भी हमें टोटल दस एपिसोड देखने को मिलेंगे, जिसमें से शुरुआत के दो एपिसोड को रिलीज़ कर दिया गया है। फ्रॉम के दो एपिसोड को 22 और 29 सितंबर को रिलीज़ किया गया था।

अब इसके बाकी बचे आठ एपिसोड, जिसमें से फ्रॉम का तीसरा एपिसोड हमें देखने को मिलेगा 6 अक्टूबर को,
चौथा एपिसोड 13 अक्टूबर को,
पांचवां एपिसोड 20 अक्टूबर को और छठा 27 अक्टूबर को,
सातवां 3 नवंबर को और आठवां एपिसोड 10 नवंबर को,
नौवां एपिसोड 17 नवंबर को,
फाइनल एपिसोड 24 नवंबर को देखने को मिलेगा।

ये सभी एपिसोड हमें अंग्रेजी में देखने को मिलेंगे, जिनको आने में पूरा डेढ़ महीने का समय लगेगा।

फ्रॉम सीजन थ्री हिंदी रिलीज़

फ्रॉम के अभी सभी शो सिर्फ इंग्लिश में ही रिलीज़ किए जाने हैं। जब इसके सभी शो को इंग्लिश में रिलीज़ कर दिया जाएगा, इसके बाद इन सभी एपिसोड को हिंदी में डब किया जाएगा, जिससे ये सभी शो दिसंबर के आखिर में हमें प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेंगे।

READ MORE

Last World War Review: सिर्फ 16 करोड़ के बजट में तीसरे विश्व युद्ध का भव्य प्रदर्शन आपको दंग कर सकता है !

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment