अमेरिका में कोडिंग करते करते भारत आगये और बना लिया बॉलीवुड में अपना नाम

Published: Wed Oct, 2024 12:59 PM IST
How did Raj and DK start in Bollywood

Follow Us On

How did Raj and DK start in Bollywood:दोस्तों गो गोवा गोन ,द फैमली मैन,फ़र्ज़ी जैसी बेहतरीन फिल्मे देने वाले आत्मविश्वास और स्ट्रांग माइंड से भरे हुए दो डायरेक्टर राज और डीके को आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे राज और डीके तमिल नाडु के मूल निवासी है इन दोनों ने बॉलीवुड में अपना एक नया मुकाम बना लिया है। राज और डीके की एक फिल्म आने वाली है फिल्म का नाम है Gulkanda Tales जो की अमेज़न प्राइम के लिए तैयार की जा रही है फिल्म में प्रचीन काल के एक काल्पनिक राज्य की कहानी को दिखाया जाना है जिसमे हमें कुणाल खेमू ,पंकज त्रिपाठी ,अभिषेक बैनर्जी दिखाई देने वाले है।

राज और डीके पहली बार कहा मिले

How Did Raj And Dk Start In Bollywood

ये दोनों ही लोग आंध्र प्रदेश तिरुपति में एक कम्प्यूटर इंजीनियिरिंग कॉलेज में एक साथ पढ़ाई करते थे वही दोनों की मुलाकात हुई और दोनों में गहरी दोस्ती भी होगयी इन दोनों दोस्तों ने जब बॉलीवुड में अपने कदम रक्खे उस वक़्त ये किसी को और इनको कोई भी बॉलीवुड में नहीं जनता था । इन दोनों को हिंदी फिल्मे बनाना थी पर हिंदी बोलना भी नहीं आती थी। इन्होने अपनी पहली फिल्म अमेरिका में रह कर बनाई थी फिल्म का नाम था फ्लेवर उस फिल्म से शुरुवात करने वाले ये दोनों डायरेक्टरों को नहीं पता था के बॉलीवुड को आगे चलकर इतनी अच्छी फिल्मे देने वाले है।

द फैमली मैंन बनाने का आइडिआ कैसे आया

How Did Raj And Dk Start In Bollywood

आपको जानकार हैरानी होंगी के राज और डीके को सबसे पहले द फैमली मैंन बनाने का आइडिया आया था ये दोनों डायरेक्टर चाहते थे के सिर्फ दो घंटे की फिल्म बनाई जाए । पर फिर आगे चल कर इन्होने इसे एक सीरीज के तौर पर बनाने की योजना करि। जल्द ही आपको द फैमली मैंन 3 भी अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलने वाली है।

द फैमली मैंन बनाने का विचार कैसे आया

How Did Raj And Dk Start In Bollywood

द फैमली मैंन बनाने का विचार ऐसे आया के राज के अंकल एक आम आदमी थे इनकी एक जूते की दूकान थी पर एक दिन राज को पता चला के उनके अंकल इंटेलिजेंट ऑफिसर है तो उन्होंने पूछा के अंकल आप ये सबसे छिपाते क्यों है तब उनके अंकल ने कहा के बेटा हमें अपनी पहचान को छिपा कर रखना पड़ता है बस वही एक पल था जब राज के दिमाग में ये बात घर कर गयी और इन्होने उसी कैरेक्टर को लेकर पूरी की पूरी एक सीरीज तैयार कर दी।

फ़र्ज़ी सीरीज कैसे तैयार की गयी

कोरोना के टाइम पर शाहिद कपूर ने राज और डीके सर से कहा के क्यों न हम साथ मिलकर एक सीरीज बनाये उस टाइम OTT इंडस्ट्री अपने पीक पर थी।
फ़र्ज़ी फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करते हुए इन दोनों को एक मिडिल क्लास इंसान की ज़िंदगी के बार में दिखाना था के वो मिडिल क्लास तो होगा पर साथ ही टैलेंट से भरा हुआ भी होगा इस कैरेक्टर के लिए इनकी पहली पसंद शहीद कपूर थी

3 Body Problem Review hindi

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read

Leave a Comment