How did Raj and DK start in Bollywood:दोस्तों गो गोवा गोन ,द फैमली मैन,फ़र्ज़ी जैसी बेहतरीन फिल्मे देने वाले आत्मविश्वास और स्ट्रांग माइंड से भरे हुए दो डायरेक्टर राज और डीके को आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे राज और डीके तमिल नाडु के मूल निवासी है इन दोनों ने बॉलीवुड में अपना एक नया मुकाम बना लिया है। राज और डीके की एक फिल्म आने वाली है फिल्म का नाम है Gulkanda Tales जो की अमेज़न प्राइम के लिए तैयार की जा रही है फिल्म में प्रचीन काल के एक काल्पनिक राज्य की कहानी को दिखाया जाना है जिसमे हमें कुणाल खेमू ,पंकज त्रिपाठी ,अभिषेक बैनर्जी दिखाई देने वाले है।
राज और डीके पहली बार कहा मिले
ये दोनों ही लोग आंध्र प्रदेश तिरुपति में एक कम्प्यूटर इंजीनियिरिंग कॉलेज में एक साथ पढ़ाई करते थे वही दोनों की मुलाकात हुई और दोनों में गहरी दोस्ती भी होगयी इन दोनों दोस्तों ने जब बॉलीवुड में अपने कदम रक्खे उस वक़्त ये किसी को और इनको कोई भी बॉलीवुड में नहीं जनता था । इन दोनों को हिंदी फिल्मे बनाना थी पर हिंदी बोलना भी नहीं आती थी। इन्होने अपनी पहली फिल्म अमेरिका में रह कर बनाई थी फिल्म का नाम था फ्लेवर उस फिल्म से शुरुवात करने वाले ये दोनों डायरेक्टरों को नहीं पता था के बॉलीवुड को आगे चलकर इतनी अच्छी फिल्मे देने वाले है।
द फैमली मैंन बनाने का आइडिआ कैसे आया
आपको जानकार हैरानी होंगी के राज और डीके को सबसे पहले द फैमली मैंन बनाने का आइडिया आया था ये दोनों डायरेक्टर चाहते थे के सिर्फ दो घंटे की फिल्म बनाई जाए । पर फिर आगे चल कर इन्होने इसे एक सीरीज के तौर पर बनाने की योजना करि। जल्द ही आपको द फैमली मैंन 3 भी अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलने वाली है।
द फैमली मैंन बनाने का विचार कैसे आया
द फैमली मैंन बनाने का विचार ऐसे आया के राज के अंकल एक आम आदमी थे इनकी एक जूते की दूकान थी पर एक दिन राज को पता चला के उनके अंकल इंटेलिजेंट ऑफिसर है तो उन्होंने पूछा के अंकल आप ये सबसे छिपाते क्यों है तब उनके अंकल ने कहा के बेटा हमें अपनी पहचान को छिपा कर रखना पड़ता है बस वही एक पल था जब राज के दिमाग में ये बात घर कर गयी और इन्होने उसी कैरेक्टर को लेकर पूरी की पूरी एक सीरीज तैयार कर दी।
फ़र्ज़ी सीरीज कैसे तैयार की गयी
कोरोना के टाइम पर शाहिद कपूर ने राज और डीके सर से कहा के क्यों न हम साथ मिलकर एक सीरीज बनाये उस टाइम OTT इंडस्ट्री अपने पीक पर थी।
फ़र्ज़ी फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करते हुए इन दोनों को एक मिडिल क्लास इंसान की ज़िंदगी के बार में दिखाना था के वो मिडिल क्लास तो होगा पर साथ ही टैलेंट से भरा हुआ भी होगा इस कैरेक्टर के लिए इनकी पहली पसंद शहीद कपूर थी