एक जेल,जिसमें जाकर कैदी, क्रिमिनल बनने पर हो जाता है मजबूर, जानिए क्यों???

Platform 2 Review In Hindi

Platform 2 Review In Hindi:साल 2019 में एक थ्रीलर डिस्टर्बिंग फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम था प्लेटफॉर्म, जिसे देख कर आप पूरी तरह से डिस्टर्ब हो जायेंगे।अब इसका 2nd पार्ट भी रिलीज कर दिया गया है जिसके लिए फैन्स को बेसबरी से इंतजर था।

नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 4 अक्टूबर 2024 को ये फिल्म रिलीज की गयी है जो आपको हिंदी लैंग्वेज में भी देखने को मिल जाएगी। इस बार भी आपको खूब सारा थ्रीलर खून खराबा डिस्टर्बिंग कॉन्टेन्ट देखने को मिलेगा।

अगर आप सिर्फ शॉकिंग थ्रीलिंग कॉन्टेन्ट के लिए फिल्म को देखना पसंद करते है तो इस फिल्म में आपको वो सब मिलेगा लेकिन अगर आप इस पार्ट को फर्स्ट पार्ट से कुछ ज्यादा एक्सपेक्ट कर के देखेंगे तो ये फिल्म आपको निराश करने वाली है। आइये जानते है फिल्म की कहानी के बारे में –

Platform 2 Review In Hindi

pic credit imdb

इस फिल्म की कहानी आपको ठीक फर्स्ट पार्ट वाली ही देखने को मिलेगी, वो ही वर्टिकल जेल, जिसमें खूब सारे लोगों को डाल दिया गया है,खाना सर्व करने का वो ही पुराना रूल अगर कुछ बढ़ाया गया है तो वो है ब्रुटेलिटी का लेवल। इस बार आपको सीन्स और भी ज्यादा खतरनाक वाले नजर आएंगे।फिल्म की कहानी आपको कुछ भी नया देने में कामयाब नहीं रही है।

इस फिल्म की कहानी में आपको कुछ भी नया नहीं मिलेगा जिसे प्लेटफार्म का अगला पार्ट नहीं बल्कि रीमेक कहना चाहिए। फिल्म की टोटल लेंथ है 1घंटा 39मिनट जिसमें आपको शुरुआत के 1घंटे से ज्यादा की फिल्म में सेम वो ही सब कुछ देखने को मिलेगा जो फर्स्ट पार्ट में दिखाया गया है।

कुछ बदलाव आपको लास्ट के 20-30 मिनट में देखने को मिलेंगे, कुछ नई चीज़ें जैसे पिछले पार्ट में दिखाए गए लीड रोल करैक्टर के साथ इस पार्ट की लीड रोल करैक्टर मिलेना स्मिट (परमपुआन) का एक दूसरे के साथ कनेक्शन दिखाने का प्लान इसके अलावा आपको पूरी फिल्म फर्स्ट पार्ट की ही कॉपी फील होगी।

ये सेकेंड पार्ट आपको फिल्म का पेक्वेल पार्ट की तरह देखना होगा। अगर आपने प्लेटफार्म फिल्म नहीं देखी है तो आप पहले इस फिल्म को देखिये उसके बाद इसके फर्स्ट पार्ट को जो 2019 में आया था।कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है फर्स्ट पार्ट देखा है या नहीं आपको एक जैसा ही सब कुछ दोनों पार्ट में देखने को मिलेगा बस थोड़े से बदलाव के साथ।


फर्स्ट पार्ट देखने पर एक अच्छी कहानी आपको देखने को मिली थी यूनिक कॉन्सेप्ट के साथ और अगर आप उसी एक्सपेक्टेशन के साथ इस फ़िल्म को भी देखेंगे जिसमें बहुत कुछ नया देखने को मिले और एक अलग लेवल का तो यह फिल्म आपको सिर्फ निराशा ही देगी।


इस फिल्म की कमियों का नतीजा है कि इसके फर्स्ट पार्ट को IMDB पर 7* की रेटिंग मिली थी और इसके 2nd पार्ट की रेटिंग सिर्फ 5* पर ही रुक गयी है।

अगर आप एक थ्रीलर साइंस फिक्शन ड्रामा देखना पसंद करते है सिर्फ हॉरिफीइंग कॉन्टेन्ट के लिए तो आप इस फिल्म को देख सकते है।इसके अलावा आपको इसके तीसरे पार्ट की लिए भी इस पार्ट को देखना होगा क्यूंकि जिस तरह चीज़ों को अभी रिवील नहीं किया गया है।

के जो कुछ हो रहा है वो क्यों हो रहा है उसके पीछे किसका हाथ है ये सब आपको अगले पार्ट में देखने को मिलेगा।फिल्मीड्रिप की तरफ से फिल्म को 2** की रेटिंग दी जाती है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment