A Serbian BAN Movie: भारत के साथ 8 देशो में बैन है ये फिल्म देख कर आपको खुद पर शर्म आने लगेगी

This movie is banned in 8 countries including India You will regret watching it

इस फिल्म के बारे में पढ़िए पर इसे देखें हरगिज़ नहीं, ये फिल्म भारत के साथ-साथ बहुत से देशों में बैन है। अब आप सोचेंगे कि ऐसा क्या है इस फिल्म में, जो इसे बैन कर दिया गया है। तो इस फिल्म में हमें ऐसे-ऐसे विजुअल और सीन देखने को मिलते हैं, जो हमारे दिमाग को डिस्टर्ब करने वाले हैं। बहुत सारा वायलेंस, चाइल्ड एब्यूज़, ये फिल्म सबके लिए नहीं है। इस फिल्म से आप जितना दूर रहें, उतना ही आपके लिए अच्छा होगा। भारत में तो ये फिल्म पहले से ही बैन है, फिर भी आप जुगाड़ लगाकर इस फिल्म को देखने की कोशिश न करें।

फिल्म के बारे में

2010 में आई ए सर्बियन फिल्म एक हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन सर्जन स्पासोजेविक ने किया है। सर्बिया में बनाई गई इस फिल्म को सर्बियाई, स्वीडिश, और अंग्रेज़ी भाषा में रिलीज़ किया गया है। ये एक “ए” रेटेड फिल्म की श्रेणी में आती है, जो 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए नहीं है। ए सर्बियन फिल्म स्पेन, ब्राज़ील, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, साउथ कोरिया के साथ-साथ भारत में भी बैन है।

आखिर क्या वजह है बैन होने की

ये फिल्म एक स्ट्रॉन्ग लेवल पर डिस्टर्बिंग है। फिल्म में एक पोर्न स्टार मिलोस की कहानी को दिखाया गया है। इस पोर्न स्टार ने अपनी फैमिली के लिए पोर्न इंडस्ट्री छोड़ दी है। मिलोस के पास अब सब कुछ है – एक हैप्पी फैमिली, घर, बच्चे, शोहरत, सब कुछ। पर फिर भी मिलोस एक चीज़ को मिस करता है और वो है “संतुष्टि” यानी कि “पैसा”। मिलोस आर्थिक तंगी से जूझ रहा होता है।

मिलोस उस संतुष्टि को पूरा करने के लिए पोर्न फिल्म में दोबारा काम करने के लिए राज़ी हो जाता है। इसके बाद ऐसी-ऐसी चीज़ें फिल्म में दिखाई गई हैं, जो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। ए सर्बियन फिल्म में हमें ढेर सारे एडल्ट सीन देखने को मिलते हैं। फिल्म विजुअल और मोरैलिटी की सारी हदों को पार करती हुई है। पहले तो आप इस फिल्म को पूरी तरह देख नहीं सकते, और अगर देख भी लिया तो कुछ दिनों तक मेंटली डिस्टर्ब हो जाएंगे।

फिल्म में कुछ ऐसी चीज़ें दिखाई गई हैं, जो हमने कभी सोचा भी नहीं होता कि ऐसा भी कुछ असल ज़िंदगी में कोई कर सकता है। फिल्म की स्टोरी फिक्शनल होते हुए भी हमारे दिमाग पर बहुत बुरा असर छोड़कर जाती है। मिलोस जिस पोर्न फिल्म में काम करने के लिए राज़ी हो जाता है, वो कोई आम पोर्न फिल्म जैसी नहीं है। ये फिल्म कुछ ख़ास क्लाइंट के लिए बनाई जा रही है।

जिसमें बच्चों के सामने माँ से शारीरिक संबंध बनाना, माँ के सामने बच्चों के साथ शारीरिक संबंध बनाना जैसे सीन को शूट करना है। मिलोस को ये सब करते बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता, पर वो एक तरह के ट्रैप में फंस चुका है, जिससे उसका निकलना आसान नहीं है।

मिलोस को ड्रग्स देकर शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर किया जाता है, और जिसके साथ मिलोस संबंध बनाता है, उसे मारने के लिए भी बोला जाता है। तब मिलोस संबंध बनाते-बनाते उस औरत का गला काट देता है, और हैरानी की बात है कि ये सब शूट किया जा रहा होता है।

इस तरह के सीन आपके दिल की धड़कनों को बढ़ा सकते हैं और आपको ये सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि राइटर के दिमाग में ऐसी गंदी स्टोरी आई कहाँ से। फिल्म के अंत में एक सीन ऐसा दिखाया गया है, जिसको देखने के बाद आपको खुद पर शर्मिंदगी महसूस होगी कि आपने इस फिल्म को आखिर क्यों देखा था।

READ MORE

OCTOBER OTT RELEASES WITH REVIEW :अक्टूबर OTT रिलीज़ ,हिंदी डब फिल्मों और वेब सीरीज की समीक्षा

RTI Telugu Movie Review: 10th क्लास की लड़की,सुसाइड है या मर्डर कैसे पता लगाएगी विकलांग महिला वकील?

OCTOBER OTT RELEASES:दो पत्ती, बोट और अरनमानी 4 जैसी कई फ़िल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment