पैरामाउंट स्टूडियो की ओर से एक नई हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म निकल कर सामने आ रही है जिसका नाम ‘अपार्टमेंट 7ए’ है। फिल्म की लंबाई 1 घंटा 44 मिनट की है, हालांकि फिलहाल इस फिल्म का इंग्लिश वर्जन ही उपलब्ध है। इसका निर्देशन ‘नताली एरिका जेम्स’ ने किया है। इन्होंने इससे पहले ‘रेलिक’ जैसी फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म का मुख्य भूमिका ‘जूलिया गार्नर’ ने निभाई है जो कि इससे पहले नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘ओजark’ में भी अपने अभिनय का प्रदर्शन दिखा चुकी हैं। फिल्म की कहानी एक युवा संघर्षरत नर्तकी की दिखाई गई है जिसका करियर आगे नहीं बढ़ रहा।
कहानी
फिल्म की कहानी संघर्षरत नर्तकी ‘टेरी जियोनोफ्रियो’ की जिंदगी पर आधारित है जो अपने करियर को लेकर बहुत चिंतित है क्योंकि डांस उसका जुनून है और वह एक प्रसिद्ध नर्तकी के रूप में दुनिया पर छा जाना चाहती है। इसी सपने को लेकर वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है, और छोटे-छोटे स्थानीय शो करके वह अपनी जिंदगी का गुजारा कर रही होती है।
लेकिन एक दिन ऐसे ही एक शो के दौरान टेरी का हादसा हो जाता है और उसके पैर फिसलने के कारण चोट का सामना करना पड़ता है। इसके कारण उसे चलने में तकलीफ होने लगती है जिसका असर टेरी के डांस करियर पर भी पड़ता है।
यहीं पर कहानी में एक नया मोड़ आता है जिसमें टेरी की मुलाकात एक दंपति ‘मिनी कास्टवेट’ और ‘रोमन कास्टवेट’ से होती है। दोस्ती गहरी हो जाने के कारण टेरी इन दोनों के साथ अपना अपार्टमेंट शिफ्ट कर लेती है, जिसका नाम ‘अपार्टमेंट 7ए’ है। यहीं से टेरी की जिंदगी एक नया रुख ले लेती है, और धीरे-धीरे उसे यह समझ में आने लगता है कि उसके पड़ोसी काफी अजीब हैं, और यहीं से इसकी जिंदगी में भयानक तूफान आ जाता है।
इसके कारण टेरी के साथ अजीबो-गरीब अलौकिक घटनाएं होने लगती हैं और फिल्म के चरमोत्कर्ष में खुलासा होता है ‘मिनी कास्टवेट’ और ‘रोमन कास्टवेट’ एक भयानक कल्ट से जुड़े हुए हैं जिसमें वह शैतान की पूजा करते हैं और शैतान को मानते हैं।
किस तरह से टेरी खुद को इन शैतानी लोगों से बचा पाती है या फिर अपनी जान गंवा देती है या सब जानने के लिए आपको यह मूवी देखनी पड़ेगी जो कि मुख्य रूप से पैरामाउंट+ पर उपलब्ध है, कुछ क्षेत्रों में अमेजन प्राइम और एप्पल टीवी+ पर भी।
तकनीकी पहलू
प्रोडक्शन क्वालिटी
फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी सामान्य है जिसमें कुछ ज्यादा सीजीआई या फिर वीएफएक्स देखने को नहीं मिलता। इसका हॉरर तत्व काफी अच्छा है जिसके लिए ज्यादातर दृश्य दिन में ही फिल्माए गए हैं।
कमियां
फिल्म का सबसे बड़ा दोष इसकी कहानी है जो इससे पहले कई फिल्मों में देखी जा चुकी है, जिसमें कोई भी नयापन देखने को नहीं मिलता। हालांकि फिल्म के निर्माताओं ने हॉरर तत्व को बढ़ाने की पूरी कोशिश की है, लेकिन फिल्म की कहानी आपको निराश करती है।
अंतिम फैसला
अगर आपको हल्की हॉरर फिल्में देखना पसंद है तो इस फिल्म को आप देख सकते हैं। जिसमें शैतानी ‘कल्ट’ से रूबरू कराया गया है। हालांकि फिल्म की कहानी काफी अनुमानित है फिर भी यह फिल्म आपको मनोरंजन करने में कुछ हद तक सफल रहती है।
फिल्म में किसी भी प्रकार का कोई वयस्क दृश्य देखने को नहीं मिलता जिसके कारण आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ मजे से देख सकते हैं। हालांकि अभी फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन उपलब्ध नहीं है जिसके कारण फिलहाल आपको इसके इंग्लिश वर्जन से ही काम चलाना होगा।
READ MORE
DEMISE:पति पत्नि और वो.. वाली कहानी, ढेर सारे एडल्ट कॉन्टेन्ट के साथ
A Serbian Movie: भारत के साथ 8 देशो में बैन है ये फिल्म देख कर आपको खुद पर शर्म आने लगेगी