पैरामाउंट स्टूडियो के प्रोडक्शन में बनी हॉरर फिजियोलॉजिकल फिल्म ‘अपार्टमेंट 7a’ जिसे 20 सितंबर को प्राइम वीडियो, एप्पल प्लस और पैरामाउंट जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इंग्लिश में रिलीज़ किया गया है। जिसे देखकर हमने इसकी फिल्म समीक्षा अपने इस आर्टिकल में लिखी है।
Apartment 7A review in hindi:पैरामाउंट स्टूडियो की ओर से एक नई हॉरर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म निकल कर सामने आ रही है जिसका नाम ‘अपार्टमेंट 7a‘ है। फिल्म की लेंथ 1 घंटा 44 मिनट की है, हालांकि फिलहाल इस फिल्म का इंग्लिश डब वर्जन ही अवेलेबल है।
इसका डायरेक्शन ‘नताली एरिका जेम्स’ ने किया है इन्होंने इससे पहले ‘ड्रम वेव’ और ‘अपग्रेड’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म का मेन लीड रोल ‘जूलिया गार्नर’ ने निभाया है जो कि इससे पहले नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘ओज़ार्क’ में भी अपने अभिनय का प्रदर्शन दिखा चुकी है। फिल्म की कहानी एक यंग स्ट्रगलर डांसर की दिखाई गई है जिसका करियर आगे नहीं बढ़ रहा।
कहानी- फिल्म की स्टोरी स्ट्रगलर डांसर ‘टेरी जियोनोफ्रियो’ की लाइफ पर बेस्ड है जो कि अपने करियर को लेकर बहुत चिंतित है क्योंकि डांस उसका पैशन है और वह एक फेमस डांसर के रूप में दुनिया पर छा जाना चाहती है इसी सपने को लेकर वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है, और छोटे-छोटे लोकल शो करके वह अपनी जिंदगी का गुजारा कर रही होती है।
PIC CREDIT X
लेकिन एक दिन ऐसे ही एक शो के दौरान टेरी का एक्सीडेंट हो जाता है और उसका पैर फिसलने के कारण इंजरी का सामना करना पड़ता है,इसके कारण उसे चलने में दिक्कत होने लगती है जिसका असर टेरी के डांस करियर पर भी देखने को मिलता है।
यहीं पर कहानी में एक नया ट्विस्ट आता है जिसमें टेरी की मुलाकात एक कपल ‘मिन्नी कास्टवेट’ और ‘रोमन कास्टवेट’ से होती है, दोस्ती गहरी हो जाने के कारण टेरी इन दोनों के साथ अपना अपार्टमेंट शिफ्ट कर लेती है,जिसका नाम ‘अपार्टमेंट 7a’ है। यहीं से टेरी की लाइफ एक नया मोड़ ले लेती है, और धीरे-धीरे उसे या समझ में आने लगता है कि उसके पड़ोसी काफी वियर्ड हैं, और यहीं से इसकी लाइफ में भुजाल आजाता है
जिसके कारण टेरी के साथ अजीबोगरीब पैरानॉर्मल चीजे होने लगती हैं और फिल्म के क्लाइमेक्स में खुलासा होता है ‘मिन्नी कास्टवेट’ और ‘रोमन कास्टवेट’ एक भयानक कल्ट से जुड़े हुए हैं जिसमें वह शैतान की पूजा करते हैं और शैतान को मानते हैं।
PIC CREDIT INSTAGRAM
किस तरह से टेरी खुद को इन शैतानी लोगों से बचा पाती है या फिर अपनी जान गवा देती है या सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह मूवी जो की अमेजॉन प्राइम, एप्पल प्लस और पैरामाउंट स्टूडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
टेक्निकल एस्पेक्ट- फिल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी नॉर्मल है जिसमे कुछ ज्यादा सी.जी.आई या फिर वीएफएक्स देखने को नहीं मिलता। इसका हॉरर एलिमेंट काफी बेहतर है जिसके लिए ज्यादातर सीन्स दिन में ही शूट किए गए हैं।
खामियां- फिल्म का सबसे बड़ा ड्रॉबैक इसकी कहानी है जोकी इससे पहले काफी बार कई फिल्मों में देखी जा चुकी है, जिसमें कोई भी नयापन देखने को नहीं मिलता। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने हॉरर एलिमेंट को बिल्ड अप करने की पूरी कोशिश की है, लेकिन फिल्म की स्टोरी आपको निराश करती है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
फाइनल वर्डिक्ट- अगर आपको लाइट हॉरर फिल्में देखना पसंद है तो इस फिल्म को आप रिकमेंड कर सकते हैं।जिसमे ‘इल्यूमिनाती’ जैसे ‘कल्ट’ से रूबरू कराया गया है।हालाकि फिल्म की स्टोरी काफी प्रिडिक्टेबल है फिर भी यह फिल्म आपको एंटरटेन करने में कुछ हद तक कामयाब रहती है।
फिल्म में किसी भी प्रकार का कोई एडल्ट सीन देखने को नही मिलता जिसके कारण आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं। हालाकि अभी फिल्म का हिंदी डब्ड उपलब्ध नहीं है जिसके कारण फिलहाल आपको इसकी इंग्लिश डबिंग से ही काम चलाना होगा।
ये भी पड़े
इन पंजाबी सिनेमा का अक्टूबर माह में दिखेगा शानदार प्रदर्शन