Previously Saved Version Hindi Review :एक जापानी फिल्म जिसे 26 सितम्बर 2024 को रिलीज किया गया है, ये एक साइंस फिक्शन ड्रामा है जिसमें आपको एक प्यार करने वाले जोड़े की धरती से स्पेस तक की यात्रा दिखाई जायेगी।ये एक खूबसूरत प्रेमकहानी से कब और कैसे इतनी खूंखार कहानी में बदल जाती है ये सब जानना आपके लिए बहुत इंट्रेस्टिंग हो जाता है।
इस फिल्म को आप हिंदी में तो नहीं देख पाएंगे लेकिन ये फिल्म आपको हिंदी और इंग्लिश सबटाइटल के साथ देखने को मिल जाएगी जो आपको पूरे मज़े देगी। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे फिल्म की प्रोडक्शन कहानी और एक्टर्स के बारे में। आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं और अगर देखनी चाहिए तो क्यों???
इन सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगा।
फिल्म की कहानी –
इस साइंस फिक्शन फिल्म की कहानी 2200 में घटती हुई दिखाई गयी है, एक फ्यूचरिस्टिक कहानी है इस फिल्म की, जिसमें लोग धरती पर आने वाली प्रलय वगैरह से हार मान चुके है और अब एक सिस्टम बनाया गया है जिसमें स्पेशली जापानी लोग धरती छोड़कर स्पेस पर जाकर रह रहे है।
उसके बाद स्टोरी आती है एक प्रेमी युगल पर जिसमें एक लड़का और एक बहुत ही खूबसूरत लड़की की कहानी आपको देखने को मिलेगी।इनकी कहानी चलती रहेगी फिर आपको एक ट्विस्ट देखने को मिलेगा कि इस लडके ने अपनी प्रेमिका को मार दिया है।
उसके बाद कहानी एक और नया मोड लेगी जिसमें पता चलता है कि जिसको हीरो ने मारा है वो उस लड़की का एंड्राइड वर्जन है। ये लड़की एक रोबोट होती है जिसे खुद हीरो ने बनाया है।
ये मारने वाला सिलसिला आपको बार बार देखने को मिलेगा। फिल्म में ये सब क्यों हो रहा है और इस हीरो के दिमाग में क्या चल रहा है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
फिल्म की स्पेशिलिटी, स्पेस के सीन्स –
अगर आप एक अच्छी फिल्म देखना चाहते है जिसमें स्पेस में रहने वाली लड़की के साथ सीन्स फिल्माये गए हो तो आप इस फिल्म को देख सकते है। ये फिल्म आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।
फिल्म की कमियाँ –
फिल्म की स्टोरी आपको थोड़ी स्लो फील होगी। जो कुछ भी हो रहा है वो आपको बोर नहीं करेगा लेकिन चीज़ें टाइम ज्यादा लेती हुई नजर आएंगी। फिल्म का कांसेप्ट नया है और एक दम अलग है मेकर्स ने फिल्म को बनाने में थोड़ी कमी छोड़ दी है जो आपको फील भी होगी।
जिस तरह का कॉन्सेप्ट फिल्म का एक दम यूनिक है उस तरह से इस कहानी को रिप्रेजेंट नहीं किया गया है।फिल्म आपको मजा देगी लेकिन थोड़ा और अच्छा किया जा सकता था फिल्म के साथ इसकी कमी भी फील होगी।
निष्कर्ष : फिल्म का एक दम नया कांसेप्ट अगर आप एक्सपीरियंस करना चाहते है तो इस फिल्म को एक बार ज़रूर देखें। फिल्म में आपको स्पेस में रह रहे लोगों के सीन्स देख कर मजा आएगा।
एक रोबोट के साथ उसका प्रेमी क्या क्या करता है और क्यों ये सब मिस्टेरियस बातें जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म को मेरी तरफ से 6.4* की रेटिंग दी जाती है।
Saiyaara Movie Location: मोहित सूरी की सुपरहिट फिल्म और इसकी खूबसूरत शूटिंग लोकेशन्स
Saiyaara Tittle Track: कौन है वो कश्मीरी सिंगर जिसने सैय्यारा टाइटिल ट्रैक को बनाया रूहानी
Rez Ball:सब कुछ खो कर दोबारा पाने की कामयाब कोशिश, मोटिवेशनल फिल्म