पेंगुइन
पेंगुइन लॉरेन लेफ्रैंक के द्वारा बनायीं गयी एक मिनी टीवी सीरीज है। ये सीरीज डीसी कॉमिक के एक पात्र “पेंगुइन” पर आधारित है imdb की तरफ से इस फिल्म को 8.8/10 की रेटिंग मिली है। इस मिनी सीरीज का हर बार एक एपिसोड को मंडे को रिलीज़ किया जाना है। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म के जॉनर में आती है।
इस सीरीज के टोटल 8 एपिसोड है, और अब ये इसका दूसरा एपिसोड इस सोमवार को रिलीज़ किया जा रहा है। बाक़ी के बचे 6 एपिसोड को हर हफ्ते एक-एक कर सोमवार को रिलीज़ किया जायेगा। इसका पहला एपिसोड,काफी अच्छी तरह से प्रजेंट किया गया है ,पेंगुइन एक गैंगेस्टर है।
जो शहर पर राज करना चाहता है। अगर आप बैट मैन के फैन है तो बैटमैन की दुनिया में आकर गौतम शहर को देख कर अच्छा लगेगा। कहानी की स्टार्टिंग ठीक तरह से किया है। जिसकी वजह से आगे के एपिसोड देखने के मन करता है। पर अब इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ बैठ कर न देखे क्युकी शो के पहले पार्ट में हमें कुछ एडल्ट सीन देखने को मिलते है।
वर्क ऑफ लव
वर्क ऑफ लव पार्क सोन-हो के द्वारा निर्देशित दक्षिण कोरियाई फिल्म है। इस फिल्म में हमें ड्रामा के साथ कॉमेडी और रोमांस का मिश्रण देखने को मिलता है। imdb की तरफ से इस फिल्म को 7.5/10 की रेटिंग मिली है। वर्क ऑफ लव को आप हिंदी में अमेज़न mx player पर 30 सितम्बर से स्ट्रीम कर सकते है।
ये फिल्म एक शेफ एक गैंगेस्टर और एक उत्तराधिकारी की ख़ुशनुमा और दिल को छू लेने वाली कहानी है। ये फिल्म कुछ हद तक 2010 में रिलीज़ की गयी एक फिल्म पास्ता के जैसी लगती है। शो में कलाकारों की आपस में बहुत शानदार कमेस्ट्री हमें देखने को मिलती है।
इसके हर एक एपिसोड आपको हसाता है,मनोरंजन भी करता है और साथ ही साथ आपकी आँखों में आंसू भी लाता है। ये फिल्म आपको किसी भी तरह से निराश नहीं करती।
द ग्रैंडमास्टर
द ग्रैंडमास्टर वोंग कार-वाई के निर्देशन में बनी फिल्म एक मार्शल आर्ट ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म 8 जनवरी 2013 में चीन में रिलीज़ किया गया था। दो घंटे दस मिनट की इस फिल्म को अब आप प्राइम विडिओ पर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में देख सकते है। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। imdb की तरफ से इस फिल्म को 6.6/10 की रेटिंग दी गयी है।
द ग्रैंडमास्टर फिल्म में आपको भर-भर कर कूंफू देखने को मिलता है। अगर आपको मार्शल आर्ट से रिलेटेड फिल्मे देखना पसंद है ,तो ये फिल्म आपके लीये ही बनायीं गयी है। फिल्म में एक लड़की है, जो अपने बाप की मौत का बदला लेना चाहती है। किस तरह से एक टाइम पर जापनीस चाइना पर हमला कर के उनपर हुकुम जमाते थे ये भी इस फिल्म के अंदर हमें देखने को मिलने वाला है।
अब जो लड़की है वो अपने बाप की मौत का बदला किस तरह से लेती है ये सब आपको फिल्म देख कर पता लगेगा । ये एक मनोरंजन से भरी फिल्म है पर एक निगेटिव पॉइंट ये है के इसकी स्टोरी थोड़ी स्लो है और अगर आप मास मसाला फिल्मे देखने के शौक़ीन है
तो ये फिल्म आपके लिये नहीं क्युकी फिल्म धीरे-घेरे बढ़ती है। फिल्म का बीजीएम vfx प्रोडक्शन वैलु सिनेमाटोग्राफी सब कुछ अच्छा है। आप इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है,फिल्म में एक भी एडल्ट सीन नहीं है।
एक हजार एक A Thousand and One
ये एक २०२३ की अमेरिकन क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसे ए.वी. रॉकवेल के द्वारा निर्देशित किया गया है। 1 घंटा 57 मिनट की इस फिल्म को imdb ने 7.0/10 की रेटिंग दी है। द थाउजेंड एंड वन को आप नेटफ्लिक्स पर 30 सितम्बर से स्ट्रीम कर सकते है हिंदी और इंग्लिश में।
ये एक अमेरिकन ड्रामा फिल्म है जो की माँ और बेटे पर बेस की गयी है। माँ ने अपने बेटे को फोस्टर कैद से किडनैप कर लिया है और ये दोनों न्यूयोर्क सिटी में रहने लगते है।
इनकी आर्थिक हालात बहुत खराब होते है। फिल्म को देखने के बाद आपको लगता है के ये एक आर्ट फिल्म है फिल्म में मनोरंजन की बेहद कमी पायी जाती है। फिल्म के किसी भी करेक्टर के साथ हमारा जुड़ाव नहीं हो पाता है। अगर आप को आर्ट फिल्मे देखना पसंद है या आप ३० साल से ऊपर के है,तब ये फिल्म आपको पसंद आ सकती है।
नो गेन नो लव No Gain No Love
2024 में साऊथ कोरियन रोमांटिक टेलीविजन सीरीज है। सीजे ईएनएम स्टूडियो द्वारा बनायीं गयी इस फिल्म की लेंथ दो घंटे बीस मिनट की है। इस फिल्म को imdb की तरफ से 7.9/10 की रेटिंग दी गयी है। अब आप इस फिल्म को प्राइम विडिओ पर हिंदी और इंग्लिश में देख सकते है। इस सीरीज के टोटल ११ एपिसोड है।
नो गेन नो लव फिल्म की डबिंग अच्छी है। ये सीरीज फैमिली के साथ देखने वाली नहीं है,क्युकी फिल्म में बहुत से एडल्ट सीन देखने को मिलते है। सीरीज में एक लड़की की कहानी को दिखाया गया है,जो कभी भी लॉस में नहीं रहना चाहती है। प्यार के मामले में ये लड़की हमेशा घाटे में ही रहती है।
इस लड़की की माँ बहुत दयालु होती है जो किसी न किसी लड़की को रोज़ घर पर ले आती थी जो इसे बिलकुल भी पसंद नहीं होता है। ये लड़की को ऐसा लगता है के उसकी माँ उससे प्यार नहीं करती। लड़की एक लड़के से प्यार करने लगती है बाकी आप को इस फिल्म को देख कर पता लगाना है।
के आगे क्या होने वाला है फिल्म में एक्शन मॉस मसाला बिलकुल भी नहीं है अगर आपको रोमांटिक फिल्मे देखना पसंद है तब ये फिल्म आपके लिये ही है सीरीज का प्रोडक्शन वैलु bjm सिनेमॅटोग्रफी सब कुछ अच्छा है।
ये भी पढ़े
Fast Charlie:अगर आप एक्शन के है शौकीन, तो मिस न करना ये फिल्म