Fast Charlie:अगर आप एक्शन के है शौकीन, तो मिस न करना ये फिल्म

Fast Charlie Movie Hindi Review

Fast Charlie Movie Hindi Review:अगर आप एक्शन के है शौकीन, तो मिस न करना ये फिल्म दोस्तों एक फिल्म जो 2023 में आई थी, फिल्म में ढेर सारे एक्शन सीन्स आपको देखने को मिलेंगे,भले ही फिल्म में एक्शन सीन्स बहुत ज्यादा हार्ड वाले नहीं है लेकिन जो भी है।

वो आपको पूरा मजा देंगे। इस फिल्म को आप एक्शन और थ्रीलर के लिए एन्जॉय कर सकते है जिसमें आपको फिलिप नोयस का निर्देशन और रिचर्ड वेंक के द्वारा लिखी गयी कहानी एक्सपीरियंस करने को मिलेगी।

फिल्म की रिलीज इनफार्मेशन –
फिल्म की रिलीज की बात करें तो इस फिल्म की कहानी 2001 में लिखे गए विक्टर गिशलर के उपन्यास पर आधारित है। फिल्म का प्रोडक्शन वर्क 2023 में पूरा हो गया था जिसके बाद 7 अक्टूबर 2023 को इस फिल्म का प्रीमियर मिल वैली फिल्म फेस्टिवल में किया गया।

उसके बाद 8 दिसंबर 2023 को ही फिल्म को कुछ थिएटर स्क्रीन्स पर और वीडियो ऑन डिमांड पर रिलीज कर दिया गया था। अब ये फिल्म हिंदी डब में आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।

फिल्म की कहानी –
इस एक्शन थ्रीलर फिल्म की कहानी की शुरुआत चार्ली नाम के एक अधेड़ व्यक्ति से होती है जो लगभग बीस सालों से एक क्रिमिनल माफिया के लिए एक फिक्सर और हिटमैन की तरह काम कर रहा होता है, आप चार्ली को कॉन्ट्रैक्ट किलर भी कह सकते है।

अपने इस क्राइम वाले काम को स्विफ्ट चार्ली पूरी शिद्द्त से करता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एक दिन उसके कुछ विरोधियों के द्वारा चार्ली के करीबीयों को मार दिया जाता है और इस इंसिडेंट से चार्ली अंदर से पूरी तरह से टूट जाता है।


जिसके बाद अब चार्ली परसनली अपने करीबियों का बदला लेने के लिए बहुत ही घातक रूप ले लेता है। चार्ली की इस बदले की लड़ाई में आपको खूब सारा एक्शन थ्रीलर मिस्ट्री और सस्पेंस देखने को मिलेगा। अगर आपको इस जोनर की फ़िल्में देखना पसंद है तो आप “फ़ास्ट चार्ली” फिल्म को देख सकते है।

फिल्म की प्रोडक्शन –
फिल्म की कहानी भले ही कुछ नयापन लिए हुए न हो लेकिन कहानी आपको पसंद आयेगी। फिल्म की कहानी को जिस तरह रिप्रेजेंट किया गया है।

और साथ ही जिस तरह की बेस्ट एक्टिंग एक्टर्स ने की है वो लाजवाब है। फिल्म की सिनेमाटोग्राफी और म्यूजिक, सीन्स को इन्हेंस करने वाले है।सीन्स के हिसाब से म्यूजिक फिल्म में जान डाल देते है।

फिल्म को देखने से पहले आपको अपने एक्सपेक्टेशन को बहुत ज्यादा हाई नहीं रखना है एक नॉर्मल कहानी की तरह ही देखना है फिल्म को अगर फिल्म के पूरे मज़े लेने है तो।

हाई एक्सपेक्टेशन के साथ देखने पर आपके हाँथ सिर्फ निराशा ही आयेगी।फिल्म का रनिंग टाइम है 1 घंटा 40 मिनट जिसकी हिंदी डबिंग आपको पूरी तरह सैटिसफाय करेगी। बेस्ट क्वालिटी की हिंदी डबिंग आपको देखने को मिलेगी।

फिल्म में बहुत ज्यादा एक्शन नहीं है लेकिन जो भी एक्शन सीन्स है वो आपको पूरा मजा देंगे। इस फिल्म में पिएर्स ब्रॉसनन चार्ली के रोल में,मोरेना बेकारिन मारसी कैमर के रोल में और जेम्स कान – स्टेन मुलेन के रोल में नजर आने वाले है।

निष्कर्ष : एक्शन थ्रीलर में अगर आपको इंट्रेस्ट है तो आप इस फिल्म को देख सकते है। इस फिल्म को imdb पर 6* की रेटिंग मिली हुई है और मेरी तरफ से 6.4* की रेटिंग दी जाती है।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post

Leave a Comment