Devara DAY 2 Collection:देवरा का धमाल हिंदी दर्शकों के बीच जारी

Devara DAY 2 Box Office Collection

Devara DAY 2 Box Office Collection:एक्शन विजुवल मार धाड़ VFX और जूनियर NTR की स्टाइल में बनी फिल्म देवरा में आपको सैफ अली खान की भी दमदार अदाकारी देखने को मिली है। कोराताला शिवा के निर्देशन में बनायीं गयी इस फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ दुनिया भर में लगभग 8000 स्क्रीन काउंट मिले है।

देवरा फिल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन पर 172 करोड़ का आकड़ा पार कर के एक ऐतिहासिक जीत दर्ज करी। देवरा ने तेलगु फिल्म KGF के रिकॉर्ड को भी अपनी रिलीज़ के पहले दिन पर ही तोड़ दिया। देवरा ने अपने पहले दिन पर हिंदी बेल्ट में 11 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। देवरा ने इंडियन सिनेमा की टॉप 5 ओपनिंग में अपना नाम शामिल कर लिया है।

पहले दिन की कमायी के मामले में KGF चैप्टर २ के 167 करोड़ और प्रभास की फिल्म सलार के 171 करोड़ के आकड़े को देवरा ने पीछे कर दीया है।देवरा फिल्म ने तेलगु बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन पर 85 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर के ररर,बाहुबली,केजीएफ,कल्की सभी फिल्मो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे हमें एक बात का तो अंदाज़ा हो गया के जूनियार एनटीआर का तेलगु फैन बेस बहुत स्ट्रांग है।

देवरा का दूसरे दिन का कलेक्शन

देवरा फिल्म का वर्डवाइड दूसरे दिन का कलेक्शन 80 करोड़ का हुआ है अगर मोटा-मोटा देखे तो शुरुवाती दो दिन का कलेक्शन लगभग 250 करोड़ का हो गया है। देवरा ने रिलीज़ के दूसरे दिन 14 करोड़ हिंदी बॉक्स ऑफिस से कमाये है। तेलगु भाषा में इस फिल्म के कलेक्शन में एक ड्राप दिखाई दिया है। देवरा ने तेलगु में दूसरे दिन पर 35 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब ये फिल्म तेलगु सिनेमा की दूसरी बड़ी ग्रोसर बन गयी है।

जैसा हमें लग रहा था के देवरा हिंदी भाषा में उतनी कमायी नहीं कर पायेगी जितनी की सलार और कल्कि ने की थी पर शुरुवाती आकड़े ये बता रहे है के हिंदी दर्शक जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान को देवरा में पसंद कर रहे है।

देवरा आज रिलीज़ के अपने तीसरे दिन पर हिंदी बेल्ट में ट्रेंड करती दिखायी दे रही है। हिंदी एडवांस बुकिंग को अगर देखे तो देवरा ने साढ़े तीन करोड़ की बुकिंग कर ली है। रविवार के दिन की वजह से आज देवरा फिल्म का हमें अच्छा कलेक्शन देखने को मिलेगा अमेरिकन सिनेमा में ये फिल्म तेलगु फिल्मो के टॉप 5 हाइयर ग्रोसर फिल्म की श्रेणी में शामिल होने वाली है।

शायद रिलीज़ के तीसरे दिन पर देवरा अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर 5.5 मिलियन डॉलर के आकड़े को छू लें


Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush