Wolfs Movie Hindi Review:एक अमेरिकी फिल्म एप्पल प्लस के प्लेटफार्म पर रिलीज की गयी है जो आपको इंग्लिश लैंग्वेज में ही, लेकिन हिंदी सबटाइटल के साथ देखने को मिल जाएगी। फिल्म के रनिंग टाइम की बात करें तो 1 घंटा 48 मिनट है।
फिल्म में आपको खूब सारी कॉमेडी के साथ कुछ एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेंगे। फिल्म का नाम है “Wolfs” और इस फिल्म को एक अच्छी imdb रेटिंग मिली हुई है जो 6.5* है।
Wolfs नाम की इस फिल्म का प्रीमियर 1 सितम्बर 2024 को VIFF में किया गया था उसके बाद 20 सितम्बर 2024 को अमेरिका में रिलीज हुई ये फिल्म और फिर 27 सितम्बर 2024 को एप्पल प्लस के प्लेटफार्म पर रिलीज कर दी गयी है।
आइये जानते है फिल्म की स्टोरी और प्रोडक्शन कैसा है आपको इस फिल्म को अपना कीमती समय देना चाहिए या नहीं।
![Wolfs:दो प्रतिद्वंदी, एक मिशन , क्या मिशन सक्सेसफुल रहेगा??? 1 Wolfs Movie Hindi Review](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2024/09/FF.webp)
PIC CREDIT INSTAGRAM
फिल्म की कहानी –
“जॉन वाट्स” के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी अमेरिका के ही एक हाई प्रोफाइल क्राइम को छुपाने के लिए हायर किये गए दो फिक्सर निक और जैक की है जिनको साथ मिलकर एक क्राइम को सुलझाना नहीं बल्कि लोगों की नज़रों से छुपाना है।
इसके साथ ही फिल्म का जो सबसे बड़ा ट्विस्ट है वो ये कि ये दोनों फिक्सर जिनको एक ही मिशन में इन्वॉल्व किया गया है ये दोनों एक दूसरे के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी है। एक दूसरे की शकल भी देखना पसंद नहीं है तो ये इतना बड़ा मिशन दोनों मिलकर कैसे पूरा करेंगे।
क्या ये साथ काम कर के अपने मिशन को सक्सेसफुल कर पाएंगे या नहीं ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
फिल्म की दमदार कास्ट टीम –
इस फिल्म में आपको जो किरदार नजर आने वाले है वो फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार है। अगर आप जॉर्ज क्लूनी और ब्रैड पिट के फैन है तो ये फिल्म आपको पूरे मज़े देगी जिस तरह का काम फिल्म में इन दोनों ने किया है।
आप इस फिल्म को सिर्फ अपने फेवरेट एक्टर्स के लिए भी देख सकते है। फिल्म में दोनों का काम लाजवाब है और आपको देखकर एक अच्छा एक्सपीरियंस होने वाला है।
इसके अलावा फिल्म में एमी रयान – मारगरेट के किरदार में,औस्टिन अब्राम – बच्चे के रोल में,पूर्णा जगन्नाथन – जून और जलाटको बुरीक – दिमिन्नी के रोल में नजर आएंगे। पूरी कि पुरी कास्ट टीम ही बेहतरीन नजर आने वाली है।
फिल्म की कमियाँ –
फिल्म में आपको सिर्फ कॉमेडी ही नजर आयेगी उसके अलावा एक्शन के नाम पर एक दो सीन्स ही मार धाड़ वाले देखने को मिलेंगे।कॉमेडी भी बहुत ज्यादा तगड़ी वाली नहीं है, हल्की मुस्कुराहट आपके चेहरे पर लगातार रहेगी।
निष्कर्ष :
फिल्म को आप बहुत ज्यादा हाईली एक्सपेक्टेशन के साथ न देखें क्यूंकि कुछ भी नया या फिर बहुत ज्यादा हाई लेवल का फिल्म में आपको नहीं मिलेगा। अगर आपको फिल्म सिर्फ एंटरटेनमेंट के परपज से देखनी है।
तो ये फिल्म आपको पूरे मज़े देगी। इस फिल्म को imdb पर 6.5* की रेटिंग मिली हुई है और मेरी तरफ से 7* की रेटिंग दी जाती है कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग के लिए।प्रोडक्शन वर्क और करैक्टर्स के रिप्रेजेन्टेशन को और बैटर किया जा सकता था।