Honeymoon Photographer Review Hindi:जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म पर एक हिंदी लैंग्वेज की वेब सीरीज, 27 सितम्बर 2024 को रिलीज की गयी है जिसका नाम है हनीमून फोटोग्राफर। इस सीरीज में आपको एक अलग लेवल का मिस्ट्री क्राइम और सस्पेंस एक्सपीरियंस करने को मिलेगा। आप चाहे जितने भी प्रो ऑडीयंस है लेकिन इस सीरीज की मिस्ट्री सुलझाते-सुलझाते आपका दिमाग पूरी तरह से घूम जायेगा कि इस बार आपने ये देखा क्या है।
क्या है कहानी –
ग्रीन लाइट प्रोडक्शन द्वारा बनाई गयी इस मिस्टेरियस कहानी की शुरुआत एक न्यूली वेड कपल से होती है।इस न्यूली वेड जोड़े के किरदार में अपेक्षा पोरवाल (ज़ोया) और साहिल सालाथिया (अधीर ) जो एक बहुत अमीर बाप का बेटा है,नजर आयेंगे। मिस्ट्री और थ्रिलर उस समय अपने चरम पर होता है जब मालदीव के समुद्री तट पर अपने हनीमून पर गए इस शादी-शुदा जोड़े को एक बहुत बड़े दुख से गुज़रना पड़ता है।और वो होता है हनीमून पर आये न्यूली वेड लडके अधीर का मर्डर होना।
कहानी में ट्विस्ट कुछ इस प्रकार है,कि ये शादीशुदा जोड़ा अपने साथ एक फोटोग्राफर को भी हनीमून पर लेजाता है जो एक खूबसूरत लड़की होती है अब इन दोनों में से किसने मर्डर किया है ये जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा जो आपको जिओ सिनेमा पर देखने को मिल जाएगी।
टोटल एपिसोड –
इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे जिनकी लेंथ लगभग 30-35 मिनट की है। सीरीज की कहानी ही हनीमून पर बेस्ड है तो आपको इसमें एडल्ट सीन्स भी देखने को मिलेंगे तो अगर आप फैमिली के साथ देखने की सोच रहे है तो अवॉइड कर सकते है।
PIC CREDIT JIO CINEMA
शो के प्लस पॉइंट –
एक्टर्स की एक्टिंग, शो में दिखाये गये समुद्री सीन्स और शो की कहानी सब कुछ बेस्ट है। अगर आप एडल्ट कॉन्टेन्ट की तलाश में है तो आपकी तलाश खत्म होने वाली है और आपको इस शो में शादी वाला सीजन भी एन्जॉय करने को मिलेगा। अगर आप एक प्रो ऑडीयंस नहीं है तो ये शो आपको पसंद आएगा और पूरे मज़े देगा।
शो के माईनस पॉइंट –
अगर आप प्रो ऑडीयंस की लिस्ट में शामिल है तो इस सीरीज को देखने की गलती बिलकुल भी न करें। शो की कहानी बिलकुल भी इंगेजिंग नहीं है न ही आपको इसमें कोई अलग तरह की चीज मिलने वाली है जिसकी वजह से इस शो को देखा जाये। जिस तरह मिस्ट्री और सस्पेंस क्रिएट होता है उसको एक छोटा बच्चा भी देख कर समझ जायेगा कि आगे क्या होने वाला है या क्या हो चुका है।
निष्कर्ष : अगर आप एक ठीक ठाक कहानी देखना चाहते है जिसमें थ्रीलर सस्पेंस मिस्ट्री के साथ कुछ तड़क भड़क वाले एडल्ट सीन्स भी हो तो ये शो आप एन्जॉय कर सकते है आपको इसमें वो सब मिलेगा साथ ही एक लव ट्रायएंगल भी देखने को मिलेगा। अधीर, अम्बिका और ज़ोया की इस मिस्ट्री को मेरी तरफ से 6* की रेटिंग दी जाती है।
ये भी पढ़े
Devara Advance Booking DAY 1,अमेरिका में की 17 करोड़ की कमाई तेलुगु भाषा में बुकिंग हुई तेज़
!देवरा के ब्लॉकबस्टर होने की “ये 5 वजह है”
“देवरा का अमेरिका में जादू” प्रीमियर शो के लिए 1.82 मिलियन डॉलर की बुकिंग!”
Bro Ek help chaiye meri Web site par Adsense approval nahi ho raha hai