Taaza Khabar Season 2 सीजन 1 से बेहतर कैसे ?

Taaza Khabar Season 2 Review

Taaza Khabar Season 2 Review:ताज़ा खबर के सीजन २ की कहानी को शुरू किया गया है जहा से इसके सीजन १ की कहानी को खत्म किया गया था।सीजन २ देखने से पहले अगर आपने सीजन १ नहीं देखा है तो उसे देख लें। ताज़ा खबर सीजन २ के ट्रेलर में हमें जो भी दिखाया गया है। वो कुछ भी नहीं है वो सच में एक ट्रेलर है । असली मज़ा ट्विस्ट और टर्न के साथ तब आयेगे जब आप इस सीरीज को देखेंगे।

ताज़ा खबर के सीजन २ की स्क्रिप्ट शानदार है। डायलॉग की बात की जाये तो सभी डायलॉग इतने अच्छे है के हर डायलॉग सीधे हमारे दिल में उतर जाते है। इस बार बाप और बेटे के बीच जो इमोशनल एंगल दिखाया गया है वो भी आपके दिल को छू सकता है। एक तरफ जहा आप भुवन बाम की एक्टिंग और उसके करेक्टर से जुड़ते है। वही दूसरी तरफ उसके और उसके बाप के रिलेशन को देख कर काफी इमोशनली भी फील करते है।

Taaza Khabar Season 2 Review

pic credit imdb

भुवन जो एक छोटा सा यूटूबेर हुआ करता था आज इस लड़के ने अपने आप को टैलेंट के बल पर जहा पहुंचा दिया है वो आज के यूथ को इंस्पायर करता है। भुवन की जर्नी से हमे ये सीखने को मिलता है के हार्ड वर्क कभी फेल नहीं होता एक न एक दिन सफलता मिल ही जाती है।

ताज़ा खबर सीजन २ में हमें कॉमेडी,पॉलिटिक्स,स्मगलिंग,प्यार और इमोशन सब कुछ एक साथ एक जगह पर देखने को मिलता है।वरदान जो वस्या से छीन लिया गया है वो कितना सच है कितना झूट ये सब आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगा।

शो का एक भी एपिसोड आपको बोर नहीं करता है। शुरू के दो एपिसोड इतने एंगेजिंग है के कब शुरू हो कर कब खत्म हो जाते है पता ही नहीं चलता है। तीसरे एपिसोड से शो थोड़ा स्लो होता हुआ नज़र आता है। पर चौथे एपिसोड में कुछ ऐसा ट्विस्ट और टर्न हमें देखने को मिलता है जो दोबारा से हमारे दिलो की धड़कन को रोक देता है।

Taaza Khabar Season 2 Review

pic credit imdb

लास्ट एपिसोड में एक और ट्विस्ट आता है। भुवन इस फिल्म में एक्शन करते भी नज़र आरहे है। जावेद जाफरी ने भी अच्छी एक्टिंग की है। सीजन २ को पिछले सीजन १ से जोड़ कर दिखाया गया है इसी लिये अगर आप ने इसका सीजन १ नहीं देखा है तो पहले सीजन वन जरूर देखे। सीजन के सभी ६ एपिसोड की लेंथ 30 से लेकर 45 मिनट के बीच का है।

बच्चो के साथ इस शो को न देखे क्युकी शो के हर एपिसोड में हमें गालिया सुनने को मिलती है। शो में किसी भी तरह का एक भी एडल्ट सीन नहीं है। राइटिंग को ध्यान में रखते हुए सीजन २ सीजन १ से काफी अच्छा है। सभी डायलॉग को शो की जो भी सिचुवेशन होती है उसी तरह से डालकर दिखाया गया है जिसे हमें उस पर्टिकुलर सीन से और लगाव हो जाता है।ताज़ा खबर के सीजन २ को आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर जाकर देख सकते है

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts