Devara part 1 Review :देवरा फिल्म को आज सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया जायेगा। हमने दुबई में इसके प्रीमियर शो को देख लिया है। अमेरिका और नार्थ अमेरिका में भी देवरा का प्रीमियर शो चालू कर दिये गये है । 2 घंटे 45 मिनट की इस फिल्म में हमें जूनियर एन टी आर ,सैफ अली खान,जहान्वी कपूर के साथ-साथ एक कैमियो भी देखने को मिलने वाला है।
यही कमियों आपको देवरा के “पार्ट २” की तरफ ले कर जायेगा। देवरा फिल्म का एक्शन,बीजीएम,VFX (Visual Effects),CGI (Computer-Generated Imagery) को देखने से सबसे पहले दिमाग में एक ही बात आती है के इन सब चीज़ो को क्रिएट करने में बहुत मेहनत की गयी है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
फिल्म की कहानी एक दम सिंपल और साधारण है।पर जिस तरह से कोराताला शिवा ने इसे एक्सेक्यूट (Execute) किया है वो सच में क़ाबिले तारीफ है। जूनियर एन टी आर ने अपने रोल को ज़बरदस्त तरीके से निभाया है। सैफ अली खान और जूनियर एन टी आर में एक रिलेशन दिखाया है फिर ऐसा क्या हो जाता है के ये दोनों एक दूसरे के आमने सामने आ जाते है क्या है ऐसा ख़ास इनके गांव में ये सब आपको फिल्म देख कर ही पता लगाना होगा।
एक्शन सिक्वेंस में जो भी BGM दिया गया है वो काफी इम्प्रेसिव है क्युकी फिल्म का बीजीएम ही इसकी कहानी और एक्शन सीक्वेंस का माहौल बनाता है। फिल्म का बीजीएम इतना प्रभावशली है के शायद ये एक यादगार बीजीएम बन जाये। फिल्म का पहला हिस्सा बहुत एंटेरटेनिंग है।बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न हमारी फिल्म के प्रति उत्सुकता को बड़ा देते है।
PIC CREDIT X
फिल्म के पहले हिस्से को ऐसे मोड़ पर लाकर खत्म किया जाता है के आपको इंतज़ार रहता है के जल्दी इंटरवल खत्म हो और फिल्म दोबारा से शुरू हो।
भैरा के रूप में सैफ अली खान बहुत अच्छे लग रहे है उन्होंने अपने किरदार को अपने अंदर पूरी तरह से उतार लिया है। पहली बार किसी तेलगु फिल्म में सैफ अली खान काम कर रहे है पर उनके काम को देखते हुए ऐसा लग रहा है के वो आगे भी तेलगु फिल्मे कर सकते है। जहान्वी कपूर का फिल्म में बहुत स्ट्रांग रूल नहीं दिखाया गया है बस इनकी खूबसूरती ही पूरी फिल्म में आपकी आँखों को चमकाती रहेगी ।
PIC CREDIT X
फिल्म का म्यूज़िक एवरेज है बहुत ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। फिल्म की लेंथ थोड़ी ज्यादा है जिसे कम किया जा सकता था। देवरा पार्ट २ में जो आपको देखने को मिलने वाला है लास्ट की फिल्म में आपको इसके क्लू दखने को मिल जाते है। देवरा विजुवल और एक्शन फिल्म के लिहाज़ से अच्छी फिल्म है पर अगर आप सोच रहे है के इस फिल्म में कुछ उम्मीद से ज्यादा मिल जायेगा वैसा कुछ भी नही है।
फिल्म का म्यूज़िक एवरेज है इसे बहुत ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता। फिल्म की लंबाई थोड़ी ज्यादा है जिसे कम किया जा सकता था। ‘देवरा पार्ट 2’ में जो आपको देखने को मिलेगा, उसके क्लू आपको फिल्म के एन्ड में ही मिल जाते हैं। ‘देवरा’ विजुअल और एक्शन के लिहाज से एक अच्छी फिल्म है, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि इस फिल्म में कुछ उम्मीद से ज्यादा मिलेगा, तो ऐसा कुछ भी नहीं है।
हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से ४ स्टार दिए जाते है
ये भी पढ़े
Devara Advance Booking DAY 1,अमेरिका में की 17 करोड़ की कमाई तेलुगु भाषा में बुकिंग हुई तेज़
!देवरा के ब्लॉकबस्टर होने की “ये 5 वजह है”
“देवरा का अमेरिका में जादू” प्रीमियर शो के लिए 1.82 मिलियन डॉलर की बुकिंग!”