Killer Heat:जुड़वाँ भाई, जानलेवा अंत, थ्रीलर ऐसा कि रूह कांप जाये

Killer Heat Review Hindi

Killer Heat Review Hindi:प्राइम वीडियो पर एक फिल्म रिलीज की गयी है जो अंग्रेजी फिल्म है, फिल्म के निर्देशक है फिलिप लैकोटे और फिल्म की कहानी लिखी है मैट चारमन,रोबरटो बेंटिवेगना और जो नेसबो ने।क्राइम थ्रीलर मिस्ट्री और एक्शन सब कुछ आपको इस फिल्म में एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।

इस अंग्रेजी फिल्म को आप प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर हिंदी भाषा में भी देख सकते है। फिल्म की टोटल लेंथ है 1घंटा 37मिनट।फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करें तो इसमें आपको जोसेफ गार्डेन – लेविट,शैलेन वुडली, रिचर्ड मेडेन,क्लेयर होलमैन,बाबू सीसे जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

फिल्म की कहानी –
इस क्राइम थ्रीलर सस्पेंस फिल्म की कहानी दो जुड़वा भाई की कहानी है जो एक आइलैंड पर रह रहे होते है और एक दिन अचानक से जुड़वा भाई में से एक की मौत हो जाती है जिसकी इन्वेस्टीगेशन के लिए एक ऑफिसर भी आता है लेकिन ये इन्वेस्टीगेशन पूरी तरह से प्राइवेट होती है तो ये फिल्म का एक सीक्रेट होता है कि ये इन्वेस्टीगेशन किसने करवाई है। इस सीक्रेट को आप तभी रिवील कर पाएंगे जब आप फिल्म को देखेंगे।

फिल्म की कहानी मुख्य रूप तीन लोगों पर आधारित है दो जुड़वा भाइयों के साथ आपको एक भाई की वाइफ, मतलब जो लड़का मर चुका है उसकी भाभी भी देखने को मिलेंगी और इस भाभी का पूरी कहानी में एक अहम रोल है जो कहानी में इंट्रेस्ट को इन्हेंस करने का काम करती है।

Killer Heat Review Hindi

pic credit imdb

एक अच्छी कहानी बनाई है मेकर्स ने और अगर बात करें प्रोडक्शन वर्क की तो वो भी बेहतरीन है साथ ही एक्टर्स की एक्टिंग भी बेस्ट है। एक फिल्म में आपको सब कुछ देखने को मिलेगा। खूब सारा थ्रीलर, सस्पेंस, मिस्ट्री और ड्रामा साथ ही में एक दो एडल्ट सीन्स भी देखने को मिल जायेंगे। तो कुल मिला कर एक अच्छी फिल्म है अगर आपके पास कुछ बहुत अच्छा नहीं है देखने को तो ये फिल्म आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगी।

फिल्म में आपको सस्पेंस वगैरह देखने को तो सब मिलेगा लेकिन कुछ नया और हाईली एक्सपेक्टेड नहीं। आप इस फिल्म को सिर्फ मज़े के लिए देखेंगे तो ये आपको मजा देगी लेकिन बहुत ज्यादा प्रो ऑडीयंस की तरह आपकी एक्सपेक्टेशन को पूरा नहीं कर पायेगी ये फिल्म।

साफ तौर पर अगर कहें तो एक अच्छी फिल्म है अच्छी कहानी के साथ आगे बढ़ती है अच्छा एक्सपीरियंस आपको देगी लेकिन आपको सिर्फ एक चीज अपने साथ लेकर बैठना है और वो है पेशेंस वो भी बहुत सारा , क्यूंकि कहानी में जो कुछ चल रहा होता है वो बस सीधे चलता जाता है।

कहीं कहीं पर आपको फिल्म में बोरियत भी फील होगी लेकिन कहीं कहीं पर फिल्म पूरा मजा देगी। तो आप फिल्म को बस एन्जॉय करते हुए आगे बढ़ते रहिये।

निष्कर्ष : किलर हीट एक थ्रीलर फिल्म है जिसमें मर्डर मिस्ट्री को सीक्रेट मिशन के साथ सॉल्व किया जायेगा। अगर आपको इस तरह की मिस्टेरियस कहानी देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को देख सकते है जिसे मेरी तरफ से 6* की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Saiyaara Movie Location: मोहित सूरी की सुपरहिट फिल्म और इसकी खूबसूरत शूटिंग लोकेशन्स

Saiyaara Tittle Track: कौन है वो कश्मीरी सिंगर जिसने सैय्यारा टाइटिल ट्रैक को बनाया रूहानी

“सैफ और करीना” की जोड़ी 12 साल बाद साथ पर्दे पर, जानिए कौन सी फिल्म में थे साथ

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts