“Fight Night The Million Dollar Heist”खुद क्रिमिनल्स हुए चोरी के शिकार, असली घटना पर बना शो

Fight Night The Million Dollar Heist Hindi Review

Fight Night The Million Dollar Heist Hindi Review:जिओ सिनेमा पर एक सीरीज रिलीज हुई है जिसका नाम है “Fight Night The Million Dollar Heist”, इस सीरीज के निर्माता है “शाय ओगबोना”।

इस सीरीज में आपको कई बेस्ट कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे – केविनहार्ट – चिकन मैन,समेल एल जैकसन – ब्लैक गोदफादर,टेर्रेन्स होवार्ड – कैडिल्लाक रिची,ताराजी पी हैंसन – विवयन थॉमस,डॉन चीडल – डिटेक्टिव जे डी एल आदि। इस सीरीज को आप हिंदी लैंग्वेज में एन्जॉय कर पाएंगे जिसमें आपको खूब सारा क्राइम एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा।

इस शो को देखने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे अभी सिर्फ 5 एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं और आज के इस रिव्यू में हम उन पांच एपिसोड का रिव्यु करेंगे। आपको ये शो देखना चाहिए या नहीं।

सीरीज की कहानी –
इस सीरीज की कहानी की बात करें तो आपको 70s का ज़माना इस सीरीज में दिखाया जायेगा।अटलांटा नाम के शहर में मोहम्मद अली का एक बहुत बड़ा बॉक्सिंग मैच दिखाया गया है जिसमें उसी मैच के दौरान चिकन मैन आपको एक बहुत बड़ी पार्टी होस्ट करते हुए दिखेंगे जिसमें खूब सारे क्रिमिनल्स को बुलाया जाता है।

अब कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलेगा जब पार्टी में घुस आये लडके पार्टी में मौजूद क्रिमिनल्स को लूट लेते है।अब आगे कहानी कहाँ पहुंचेगी और क्या नया मोड लेगी ये सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।

Fight Night The Million Dollar Heist Hindi Review

pic credit imdb

सीरीज की कहानी रियल इंसिडेंट पर है बेस्ड –
इस हिंदी लैंग्वेज सीरीज की कहानी एक असली घटना पर आधारित है जो कुछ आपको इस सीरीज में दिखाया जायेगा वो सब असलियत मे भी हो चुका है सालों पहले। ये सीरीज एक तरह का पीरियोडिक ड्रामा है, अगर आपको कुछ पुराने समय से जुड़े मज़ेदार किस्से देखने में इंट्रेस्ट है तो ये शो आप ज़रूर देखें।

इंगेजिंग कहानी लेकिन थोड़ी स्लो –
सीरीज की कहानी तो ग्रिपिंग बेस है लेकिन दूसरे और पाँचवे एपिसोड में कहानी थोड़ी सी स्लो फील होगी चीजों को थोडा बढ़ाया गया है जिसे कम टाइम में खत्म किया जा सकता था।यहां पर आप थोड़ा सा डिससेटिसफाई हो सकते है।लेकिन अगर ओवर ऑल कहानी की बात करें तो अब तक के आये हुए सारे एपिसोड की कहानी बेस्ट है,फन टू वॉच है।

सीरीज के प्लस पॉइंट –
सीरीज के एक्टर्स की एक्टिंग, स्पेशली जो भी एक्ट्रेस है उन्होंने अपनी उम्दाह एक्टिंग और अदाओं से सीरीज में जान डालने का काम किया है।अगर आप केविनहार्ट के फैन है तो आप इस सीरीज के भी फैन होने वाले है जिस तरह का काम इस सीरीज में उन्होंने किया है।फिल्म का म्यूजिक फिल्म का पूरा प्रोडक्शन अच्छी क्वालिटी का है और सीरीज का सबसे पावरफुल पॉइंट ये है कि कहानी को इसी सीजन में पूरा किया जायेगा।

निष्कर्ष : अगर आप एक अच्छी पीरियोडिक और क्राइम एक्शन शो देखना चाहते है जिसमें आपको कॉमेडी के पंच भी बीच बीच में मिले तो ये शो आप ज़रूर देख सकते है। इस शो को imdb पर 7.2* की रेटिंग मिली है और रोटेन टोमेटोज पर 95% की। आप इस सीरीज को कितनी रेटिंग देना चाहेंगे कमेंट कर के ज़रूर बताएं।

READ MORE

Beyond The Bar Trailer Release: जानिए कब कहां और किस भाषा में रिलीज होगा यह कोरियन शो

Biggboss 19 contestant entry : “मिले जब हम तुम” की यह एक्ट्रेस हो सकती है बिगबॉस 19 का हिस्सा

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts