Vaazha Biopic of a Billion Boys review in hindi:डिजनी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर 23 September को मलयालम इंडस्ट्री की तरफ से एक नई कॉमेडी फिल्म रिलीज़ की गई है, जिसका नाम ‘वाझा’ है। फिल्म के जॉनर की बात करें तो यह कॉमेडी ड्रामा है।
बात करें इसके बजट की तो यह तकरीबन 4 करोड़ रुपए है। फिल्म की कहानी 5 दोस्तों की है जोकि बैकबेंचर है,जिनसे किसी को कोई उम्मीद नहीं है,न ही उनके घर वालो को न ही समाज को।फिल्म में तीन एरा को दिखाया गया है जोकि 90s,20s और प्रेजेंट टाइमलाइन।

pic credit imdb
कहानी- फिल्म की स्टोरी मुख्य रूप से 5 दोस्तो पर रची गई है जोकि विष्णु,आजो थोमस, मूसा , विश्वम , राधाकृष्णन है। बचपन से ही विष्णु और थोमस ड्राइंग में काफी अच्छे थे लेकिन इनके मां बाप को यह बिलकुल भी मंजूर न था। क्युकी वे अपने बच्चो को इंजीनियर बनाना चाहते थे।
जैसे जैसे इनकी उम्र बढ़ती है नटखट नादानिया करते करते वक्त बीतता रहता है,और ये पांचों सेकेंड्री स्कूल में पहुंच जाते है जहां पर माया नाम की स्टूडेंट पढ़ती है जिसपर इन पांचों का दिल आजाता है।कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब विष्णु और उसकी सभी दोस्त ड्रग्स के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ जाते है,जिसके बाद वह सुसाइड करने की कोशिश करता है।
Malayalam film VAAZHA : BIOPIC OF A BILLION BOYS (Hindi) now streaming on Disney+ Hotstar.
— OTT Cinema Movies Series Hindi Updates (@cinema_abhi) September 23, 2024
Also in Tamil, Telugu & Kannada#Vaazha pic.twitter.com/lX1wvt8gPy
और घर की छत से कूद जाता है । फिल्म की कहानी आपको असल जिंदगी से रूबरू कराती है जिसमें आप अपनी स्टूडेंट लाइफ को रिलेट कर पाते हैं। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कैसे लड़कों के ऊपर सामाजिक बोझ होता है कुछ कर दिखाने का फिर चाहे वह मां-बाप हो या फिर आस पड़ोस फिल्म खत्म होते होते इन सभी की जिंदगी किस मोड़ पर पहुंचती हैं इसी पर फिल्म का क्लाइमेक्स बेस्ड है।

pic credit imdb
टेक्निकल एस्पेक्ट- फिल्म का बी जी एम काफी तगड़ा है, जो की कॉलेज लाइफ में होने वाले अतरंगी कारनामों के सीन को और भी कलरफुल बना देता है। फिल्म की हिंदी डबिंग काफी अच्छी है जिसमें कलाकारों द्वारा बोले गए सभी डायलॉग सूटेबल लगते हैं।
खामियां- फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसके कुछ सीन्स में दिखाया गया स्लो मोशन है जो कि जरा भी अच्छा नहीं लगता।कहानी के हिसाब से फिल्म की लेंथ थोड़ी लंबी है जिसे कम किया जा सकता था।
फाइनल वर्डिक्ट- अगर आपको दिल चाहता है और मंजूमल बॉयज जैसी दोस्ती पर बेस्ड फिल्में पसंद आती हैं तो यह फिल्म सिर्फ आपके लिए हैं जिसमें आपको अपनी कॉलेज लाइफ को फिर से जीने का मौका मिलेगा। फिल्म में काफी यूनीक कॉन्सेप्ट को लेकर लड़कों की जिंदगी के बारे में दिखाया गया है जो कि समाज और घर वालों के उम्मीद के बोझ तले दबे होते हैं।
vedio credit youtube disney hotstar