The Legend Of Maula Jatt OTT :द लीजेंड आफ मौला जट्ट 2022 में रिलीज़ हुई एक पाकिस्तानी फिल्म है ये पहली पाकिस्तानी फिल्म है जिसने वर्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का कलेक्शन किया। मौला जट्ट की इस कथा में हमे पाकिस्तानी सुपर स्टार फवाद खान और माहिरा खान मुख्य भूमिका में दिखायी देंगे । फवाद खान और माहिरा खान ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना योगदान दिया है।
फवाद को हम भारतीय फिल्म कपूर एंड संस,खूबसूरत , ए दिल है मुशकिल में देख चुके है और माहिरा खान ने शाहरुख खान की रईस में काम किया था। मौला जट्ट काफी इंतज़ार के बाद अब भारतीय दर्शको के लिए सिनेमा घरो में रिलीज़ किया जा रहा है। ये फिल्म हमें दो अक्टूबर को सिनेमा घरो में देखने को मिलने वाली है।
द लीजेंड आफ मौला जट्ट रिलीज़ की कन्फर्मेशन द लीजेंड आफ मौला जट्ट के इंस्टाग्राम पेज के द्वारा आधिकारिक रूप से दी गयी है । इसके साथ ही दो घंटे तैतीस मिनट की इस फिल्म की रलीज़िंग डेट को बुक मई शो ने भी कन्फर्म कर दिया है। अब द लीजेंड आफ मौला जट्ट दो अक्टूबर से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने वाली है।
The Legend Of Maula Jatt OTT रिलीज़
freepressjournal.in न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार द लीजेंड आफ मौला जट्ट फिल्म के राइट्स ज़ी स्टूडियो के पास है और ज़ी स्टूडियो ही भारत में इस फिल्म को रिलीज़ कर रहा है तो हो सकता है के द लीजेंड आफ मौला जट्ट हमें 2 अक्टूबर को भारत में रिलीज़ होने के बाद ज़ी5 के OTT प्लेटफार्म पर देखने को मिले।
पर एक और सोर्स के अनुसार जो खबर निकल कर आयी है वो ये है के ज़ी5 मौला जट्ट को नेटफ्लिक्स से बेच सकता है और इस फिल्म को नेटफ्लिक्स द्वारा रिलीज़ किया जायेगा। तो अगर आप इस फिल्म के OTT रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे है। अभी आपको ये फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमा घरो में ही देखनी होगी।

PIC CREDIT X
डी लीजेंड आफ मौला जट्ट के मुख्य कलाकार (The Legend Of Maula Jatt CAST)
माहिरा खान (मुखू जट्टनी)
फवाद खान (मौला जट्ट )
रेहान फरीद हिराज (फवाद खान के युवा करेक्टर में )
हमज़ा अली अब्बासी (नूरी नट)
हुमैमा मलिक (दारो नट्टनी)
गौहर रशीद (माखा नट के रूप में)
The Legend Of Maula Jatt बजट
डी लीजेंड आफ मौला जट्ट का बजट है 45 करोड़ का और ये फिल्म जल्द ही दुनिया भर में 300 करोड़ के कलेक्शन का आकड़ा पार कर के पाकिस्तानी सबसे जादा कमायी करने वाली फिल्म बन जाएगी। इससे पहले जवानी फिर न आनी एक पाकिस्तानी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।
फवाद खान और माहिरा खान के फैन भारत में भी है अब ये फिल्म जब 2 अक्टूबर को भारतीय सिनेमा घरो में रिलीज़ होने वाली है तब हमें इसके कलेक्शन में एक अच्छा इज़ाफ़ा देखने को मिल सकता है।
कैसी है द लीजेंड आफ मौला जट्ट
मौला जट्ट की कहानी नफरत इंतक़ाम और जुनून की कहानी है। मौला जट्ट के पिता बाबर हक़ एक इंसाफ परस्त पर जंग लड़ने वाले इंसान थे। मौला जट्ट की फैमिली को एक रात ज़ालिम नटो ने हमला कर के खत्म कर दिया था।
अब किस तरह से मौला इन ज़ालिमों से खुद को बचाता है ये सब आपको फिल्म देख कर ही पता लगाना होगा। फिल्म की जो सबसे बड़ी खूबसूरती है फ़िल्म के बेहतरीन डायलॉग। एक्शन के बीच में भी आपको डायलॉग सुनने को मिलेंगे।
फवाद खान और हमजा अब्बासी दोनों ने ही अपने किरदार को बखूबी निभाया है हमजा अब्बासी फवाद खान को इस फिल्म में टक्कर देते नज़र आये है। अगर फिल्म का विलन हीरो के बराबरी का हो तब फिल्म में एक अलग ही जान आती है जो की इस फिल्म में देखने को मिलती है ।
Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी